570 Crore Coal Levy Case

Chhattisgarh

Chhattisgarh Coal Scam : “जेल से रिहा ‘सिस्टम के धंधेबाज़’…मीडिया करती रही मेन गेट पर इंतजार…नजरे बचाते हुए निकले पीछे के गेट से…रहना होगा छत्तीसगढ़ के बाहर…सुप्रीम कोर्ट ने कहा हफ्तेभर में दे नया पता…

रायपुर, 31 मई। Chhattisgarh Coal Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 570 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले में नया मोड़ आया है। सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई सहित कुल 6 आरोपी लंबी कानूनी जद्दोजहद के बाद जेल से रिहा हो गए (Chhattisgarh Coal Scam)हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत को सशर्त मंजूरी दी है — अब ये सभी छत्तीसगढ़ की सीमाओं से बाहर ही रहेंगे, जब तक जांच या कोर्ट की जरूरत न हो। जेल से बाहर, पर निगरानी में सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच (जस्टिस सूर्यकांत और दीपांकर दत्ता) ने यह स्पष्ट कर दिया कि सभी आरोपी राज्य में गवाहों को प्रभावित न कर सकें, इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ में रहने की अनुमति नहीं दी गई है। इन सभी को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और रिहाई के एक सप्ताह के भीतर नया पता स्थानीय थाने में दर्ज कराना होगा। सिस्टम में सेंध, ‘सिंडिकेट मॉडल’ से वसूली ED के अनुसार इस कोयला घोटाले में ऑनलाइन परमिट को जानबूझकर ऑफलाइन कर, व्यापारियों से अवैध रूप से वसूली की (Chhattisgarh Coal Scam)गई। आईएएस समीर विश्नोई के आदेश के बाद इस मॉडल को जमीन पर उतारा गया। सूर्यकांत तिवारी को इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया गया है, जो 25 रुपए प्रति टन की दर से वसूली करवा रहा था। सियासत, अफसरशाही और माफिया का गठजोड़ इस केस में दो पूर्व मंत्री, विधायक, अफसर, कारोबारी और प्रभावशाली रसूखदार शामिल हैं। अब तक 36 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो (Chhattisgarh Coal Scam)चुकी है, जिनमें सौम्या चौरसिया (पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव), रानू साहू (IAS), समीर विश्नोई, और अन्य नामचीन चेहरे हैं। कोल घोटाले के आरोपी निलंबित IAS रानू साहू और समीर बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, संदीप नायक लक्ष्मीकांत, शिव शंकर नाग, मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन सिंह, निखिल चंद्राकर, परेश कुर्रे, राहुल कुमार, वीरेंद्र जायसवाल, हेमंत जायसवाल और चंद्र प्रकाश जायसवाल जेल में बंद थे।

Shocking Incident: Shocking Incident...! Husband made tea from wife's milk and drank it... Angry wife committed suicide
Politics

Shocking Incident : अवाक करने वाली घटना…! पत्नी के हिस्से की दूध से पति ने चाय बनाकर पिया…नाराज Wife दे दी जान

आरा, 26 नवंबर। Shocking Incident : ‘मेरे हिस्से के दूध की चाय क्यों बनाई, तुम दूध बाजार से लाकर चाय बनाकर पीते।’ बस इतनी सी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और फिर कांड हो गया। हुआ ये कि महिला ने जिस तरह से अपने पति संग बात की उससे वो काफी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यहां परिवार के सभी लोग मौजूद हैं ढंग से बात किया करो। इसी बात पर गुस्से में आकर पत्नी ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। आपसी झगड़े और टकराव के चलते किसी ने महिला का हाल नहीं जाना। फिर काफी देर बाद भी जब कमरे से कोई आहट नहीं हुई तो घरवालों ने दरवाया खुलवाने की कोशिश की। कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की के जरिए पति ने कमरे में एंट्री की तो वहां के हालात सन्न करने वाले थे। एक गिलास दूध के लिए हुआ विवाद पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के देउवार गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पंखे से नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शुरुआती जांच में पति से मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े पर गुस्से में महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही जा रही। पति के उसके हिस्से के दूध की चाय बनाकर पी लेना ही बड़ी बात हो गई। पत्नी ने आत्महत्या करके जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतका संदेश थाना क्षेत्र के देउवार गांव निवासी पुरुषोत्तम गोस्वामी की 23 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी हैं। महिला की मौत पर पति ने क्या कहा मृतका के पति पुरुषोत्तम गोस्वामी ने बताया कि वह बराबर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती और गुस्से में जाकर कमरे का दरवाजा चार-चार घंटे बंद कर लेती थी। पुरुषोत्तम गोस्वामी, उत्तरप्रदेश के जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एनजीओ में काम करता है और अपनी पत्नी के साथ वह वहीं रहता है। 11 नवंबर को दीपावली और छठ पर्व मनाने के लिए वह वापस गांव लौटा था। दीपावली और छठ मनाने के बाद उसने सोचा कि 21 नवंबर को उसकी शादी का सालगिरह है। सालगिरह मना कर वापस जौनपुर अपनी पत्नी के साथ चल जाएगा। उस दिन उन्होंने अपनी सालगिरह मनाई, पत्नी संग केक भी काटा था। पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया जानिए मृतका के पति ने बताया कि उसी के बाद पूरा घटनाक्रम हुआ। पत्नी के हिस्से का दूध फ्रीज में रखा था लेकिन पति ने चाय बनाकर पी लिया। जैसे ही पत्नी को पता चला तो वो भड़क उठी। दोनों के बीच विवाद हुआ तो पति ने कहा कि परिवार के सभी लोग मौजूद हैं ढंग से बात किया करो। इसी बात पर गुस्से में आकर महिला ने सुसाइड कर लिया। संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रहा। उधर मृतका के मायके वालों ने किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया। खुशबू कुमारी की शादी पुरुषोत्तम गोस्वामी के बीच 21 नवंबर 2021 को हुई थी।

Shocking Incident: Heart-wrenching news...Brother-nephews burnt alive sleeping uncle by pouring kerosene...death
Politics

Shocking Incident : दिल दहलाने वाली खबर…भाई-भतीजों ने मिलकर सोते हुए चाचा को केरोसिन डालकर जिंदा जलाया…मौत

सागर, 11 जुलाई। Shocking Incident : मध्य प्रदेश के सागर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया। सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुमसी में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को केरोसिन डालकर 15 जून को जिंदा जला दिया गया था। भाई-भतीजे से था जमीन विवाद व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए सागर में भर्ती कराया (Shocking Incident) गया था। उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया। भोपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना पर देवरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। देवरी निवासी हल्लेभाई कुर्मी का अपने भाई-भतीजों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने 15 जून की रात को जब हल्लेभाई सो रहे थे उस दौरान तलवार से हमला कर दिया और इसके बाद केरोसिन डालकर आग लगा दी। इलाज के दौरान मौत हल्लेभाई (Shocking Incident) को गंभीर अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया। सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हल्लेभाई का इलाज चला। तबीयत में सुधार नहीं आने पर परिवार के लोग इलाज के लिए उन्हें भोपाल ले गए। भोपाल में उपचार के दौरान सोमवार को हल्लेभाई की मौत हो गई। पुलिस ने बालकराम कुर्मी, बिहारी कुर्मी और साहब कुर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।