8th Pay Commission

National

8th Pay Commission : सरकारी नौकरी में हैं…? 8वें वेतन आयोग लागू होने पर कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी…यहां जानें…

नई दिल्ली, 20 मई| 8th Pay Commission : केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर जल्द ऐलान कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, आयोग गठन की प्रक्रिया को लेकर तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी में सरकार ने आयोग का गठने करने का ऐलान किया था। 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी, 2026 से लागू किया जाना है। इस कदम से वेतन, पेंशन और भत्ते में संशोधन करके 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। ऐसे में अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो जान लें कि आपकी सैलरी कितनी बढ़ सकती है। फिटमेंट फैक्टर पर बढ़ोतरी निर्भर करेगी 8वें वेतन आयोग के तहत वेतन में बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर पर निर्भर करेगी जो 1.90 से 1.95 के बीच रह सकता है। आपको बता दें कि वेतन आयोगों में एक प्रमुख अवधारणा फिटमेंट फैक्टर (8th Pay Commission)है, जो सभी स्तरों पर संशोधित वेतन और पेंशन की गणना करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक सामान्य गुणक है। यह कर्मचारी ग्रेड या वेतन बैंड की परवाह किए बिना एक समान वेतन वृद्धि सुनिश्चित करता है। अगर फिटमेंट फैक्टर 1.90 से 2.5 के बीच रहा तो वेतन में अच्छी वृद्धि होगी। बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत, 2.57 के फिटमेंट फैक्टर की बदौलत न्यूनतम मूल वेतन 7,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गया। पेंशन में भी बड़ा संशोधन हुआ – 3,500 रुपये से 9,000 रुपये तक हो गया था। आयोग ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना भी शुरू की थी। इस बार कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद हालांकि, 8वें वेतन आयोग के आधिकारिक फिटमेंट फैक्टर की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि यह 2.5 के आसपास हो सकता है। इससे वेतन और पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती (8th Pay Commission)है – संभावित रूप से गुणक और ग्रेड पे के आधार पर 40,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक वेतन बढ़ सकता है। वेतन वृद्धि को समझने के लिए, इस उदाहरण से समझें। वर्तमान मूल वेतन: 40,000 रुपये/माह 8वें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर (काल्पनिक): 2.5 संशोधित मूल वेतन: 40,000 × 2.5 = 1,00,000 रुपये/माह वास्तविक फिटमेंट फैक्टर की घोषणा तब की जाएगी जब 8वां वेतन आयोग अपनी सिफारिशें जारी करेगा।

Bridge Collapse: The bridge under construction at Sagni Ghat collapsed after being filled with water… people were left watching
Raipur

Bridge Collapse : सगनी घाट का निर्माणाधीन पुल भरभरा कर ढह गया… लोग देखते रह गए…VIDEO

दुर्ग, 28 जून। Bridge Collapse : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सागनी घाट में निर्माणाधीन पुल ढह गया। इस पुल का निर्माण कार्य कई महीनों से चल रहा था, लेकिन आज ठेका कंपनी की लापरवाही के कारण यह पुल ढह गया और लोग देखते रह गये। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में शिवनाथ नदी के सागनी घाट पर लगभग 16 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है।भारी बारिश में पुल की पूरी सेंटरिंग भरभरा कर गिर गयी और पानी के तेज बहाव में बह गयी। सुबह जब लोगों की भीड़ नदी का जलस्तर देखने पहुंची तो उनकी आंखों के सामने तीन साल से बन रहा पुल का ढांचा अचानक नदी में समा गया। 400 मीटर लंबा पुल बनाया गया था, जिस पर चढ़कर (Bridge Collapse) लोग शिवनाथ नदी की बाढ़ का पानी देखने जाते थे, लेकिन आज जब पहुंचे तो हादसा हो गया। हालांकि निर्माणाधीन पुल के आसपास लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं है। हालांकि, इससे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मालूम हो पिछले साल दुर्ग के एक युवक की इसी पुल से गिरकर मौत हो गई थी।