ACB EOW Joint Action Breaking

BREAKING NEWS, Chhattisgarh

ACB EOW Joint Action Breaking : सुबह-सुबह ‘ऑपरेशन घेरा’: लखमा के साए में चलने वालों पर ACB-EOW का तगड़ा वार!”

रायपुर/दंतेवाड़ा/सुकमा, 17 मई| ACB EOW Joint Action Breaking : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह जबरदस्त हलचल का कारण बनी, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नजदीकी लोगों पर समांतर छापेमारी अभियान छेड़ दिया। यह कार्रवाई राज्य के पाँच प्रमुख जिलों के लगभग 15 ठिकानों पर एक साथ शुरू की गई, जिसने सत्ता गलियारों में खलबली मचा दी। इनके यहाँ पड़ी रेड लखमा के निजी ड्राइवर बशीर और कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के आवासों पर छापेमारी की पुष्टि हुई है। दंतेवाड़ा, रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, और सुकमा में कार्रवाई जारी है। तामो के दंतेवाड़ा स्थित आवास पर दो घंटे से ज्यादा समय तक छानबीन चलती (ACB EOW Joint Action Breaking)रही। आय से अधिक संपत्ति, और शराब घोटाले की जांच के तहत ये छापे मारे जा रहे हैं। रायपुर और जगदलपुर में लखमा से जुड़े व्यवसायिक नेटवर्क भी जांच के दायरे में हैं। जांच एजेंसियों की रणनीति: प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार्रवाई कुछ महीनों से जारी निगरानी और गोपनीय रिपोर्ट्स के आधार पर की गई है। ACB और EOW इस बात की भी पड़ताल कर रहे (ACB EOW Joint Action Breaking)हैं कि लखमा के करीबी किस हद तक शराब ठेकों से जुड़े हुए कथित घोटालों में लिप्त रहे हैं। राजनीतिक हलकों में गूंज: यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। विपक्ष इसे राजनीतिक दबाव की कार्रवाई बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ पक्ष इसे “भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति” का हिस्सा बता रहा है। अधिकारियों का कहना है: “छापे अभी चल रहे हैं। कुछ और ठिकानों पर भी दस्तक दी जा सकती (ACB EOW Joint Action Breaking)है। शाम तक विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।”

Ramvichar Netam: Congress is not mustering courage...defeat is certain...! Netam's sensational statement on the list of candidates...listen back to back VIDEO
Raipur

Ramvichar Netam : कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा रही है…हार सुनिश्चित है…! प्रत्याशियों की सूची पर नेताम का सनसनीखेज बयान…सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 08 मार्च। Ramvichar Netam : कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा रही है। कांग्रेस समझ गई है कि उनकी हार सुनिश्चित है। इस लड़ाई में सच की विजय होगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को पीएम मोदी की झोली में डाली जाएगी। हम पर सवाल उठाने वालों को सदबुद्धि दे : नेताम सिलेंडर के घटे हुए दाम को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, जो लोग हम पर सवाल उठाते हैं उन्हें सद्बुद्धि दें। जो हल्की-फुल्की बात करते हैं, उन्हें सोच समझकर बात करनी चाहिए। मोदी गारंटी के तहत यह सब कार्यक्रम चल रहे हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति सिलिंडर 100 रुपए कम किए हैं। महिलाओं का जीवन सुगम और सूक्ष्म हो पाएगा इसलिए निर्णय लिया गया है। महिलाओं और किसानों को साधने वाले सवाल पर रामविचार नेताम ने कहा, मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था। बीजेपी ने किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए गारंटी दी थी। किसानों को कमिटमेंट किया था। किसानों को MSP के अलावा अंतर की राशि देने जा रहे हैं। 2203 रुपए प्रति क्विंटल की राशि देने जा रहे हैं। कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं। किसानों को संबोधित करेंगे और वहीं अंतर राशि देने की घोषणा करेंगे। वैसे ही महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की (Ramvichar Netam) राशि देंगे।

Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letter
Raipur

Z Category Security : BJP नेताओं की लगातार हत्या…! ठिकाना बदल-बदलकर रहने को मजबूर…गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा…देखें पत्र में क्या लिखा

बीजापुर, 08 मार्च। Z Category Security : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार हो रही भाजपा नेताओं की हत्या थम नहीं रही है। इन घटनाओं से नेताओं में भय का माहौल है। इस बीच भाजपा बीजापुर जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और नक्सल टारगेट बीजेपी पदाधिकारियों को जेड श्रेणी स्थाई सुरक्षा देने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि बीजापुर जिला घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मौत का भय बना रहता है। लगातार नक्सली एक-एक कर भाजपा के नेताओं को बेरहमी से हत्या कर रहे हैं। खतरे को देखते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक्स श्रेणी केन्द्रिय सुरक्षा दिया गया था जो कि अस्थाई था, जिसे चुनाव बाद सुरक्षा वापस लिया गया तब से खतरा और बढ़ गया है। बीते शनिवार को फिर एक बार भाजपा नेता को बेरहमी से नक्सलियों ने हत्या की है। जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ है। कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर है। वे आज भी रात्रि में अपना ठिकाना बदल- बदलकर रह रहे हैं। जिसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह से Z श्रेणी (Z Category Security) की स्थाई सुरक्षा देने की मांग की गई है।

Lok Sabha Election 2024: Another big blow to Congress...! Former CM's daughter joins BJP
Uncategorised

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस को एक और बड़ा झटका…! पूर्व CM की बेटी BJP में शामिल…कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप

नई दिल्ली, 08 मार्च। Lok Sabha Election 2024 : देश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनेता एक से दूसरे दल में छलांग लगा रहे हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि वो लंबे वक्त से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रही थीं और बीते दिनों से उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो पार्टी छोड़ सकती हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, मैं बीजेपी में शामिल होकर बहुत खुश हूं। मैं राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनावों से अपनी पार्टी (कांग्रेस) में इतने सालों से खुश नहीं थी। मैंने आलाकमान से शिकायत की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मैं इस संबंध में पार्टी कमान से मिलने भी गई, लेकिन मुझे उन्हें वक्त ही नहीं दिया। मेरे पिता के साथ भी इन लोगों ने इसी तरह का व्यवहार किया था। वो भी पार्टी से नाराज थे। तभी मैंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा, मैं शांति से काम करना चाहती हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है, लेकिन बीजेपी में मोदी का बहुत मजबूत नेतृत्व है और इसी लिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की है। मैं सोनिया गांधी का सम्मान करती हूं, लेकिन उन्हें मुझे मिलने के लिए वक्त नहीं दिया। इसके बाद मैंने ये फैसला लिया है। 4 बार केरल के सीएम रहे हैं के. करुणाकरण पद्मजा के पिता के. करुणाकरण चार बार केरल के सीएम रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। करुणाकरण एक मंझे हुए नेता थे और उनके समर्थक उन्हें ‘चाणक्य’ कहते थे। उनके बेटे के मुरलीधरन कांग्रेस से सांसद हैं। चर्चा है कि पद्मजा को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। एंटनी के बेटे को बीजेपी ने दी टिकट अप्रैल 2023 में बीजेपी ने केरल के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पार्टी में शामिल किया था। एके एंटनी केरल के दो बार के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। इतना ही नहीं, एके एंटनी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और सोनिया गांधी के करीबियों में माने जाते हैं। उन्होंने केरल में कई बार कांग्रेस की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। ऐसे में अनिल एंटनी के कांग्रेस से एग्जिट करने से पार्टी को झटका माना जा रहा था। बीजेपी ने अनिल एंटनी को पत्तनमथिट्टा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर अभी कांग्रेस (Lok Sabha Election 2024) का कब्जा है।

Burglary continues in Ex CM's stronghold...! Seven Congress councilors join BJP...party now fears 'minority' in Municipal Corporation
Uncategorised

Ex CM के गढ़ में सेंधमारी जारी…! एक-दो नहीं पूरे 7 कांग्रेसी पार्षद बीजेपी में शामिल…नगर निगम में पार्टी को है अब ‘अल्पमत’ का डर

छिंदवाड़ा, 06 मार्च। Ex CM : लोक सभा चुनावों के बीच बीजेपी की कांग्रेस में सेंधमारी जारी है। छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया। जिससे जिले में एक बार फिर सियासत गरमा गई। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के सात पार्षदों ने भोपाल जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। पार्षदों ने प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले पार्षदों में चंदू ठाकरे, भूरा भावरकर, जगदीश ठाकरे, लीना तिरगाम, दीपा माहोरे, बबलू विश्वकर्मा व एक अन्य शामिल है। इंटरनेट मीडिया पर चल रही तस्वीरों में पार्षदों के साथ सौंसर के पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ भी दिखाई दे रहें हैं। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई नेता भाजपा का दामन थाम चुके हैं। जिसमें पांढुर्णा के पार्षद और कांग्रेस नेता अज्जू ठाकुर, चौरई के नेता बंटी पटेल और सिंगोड़ी के सरपंच शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों छिंदवाड़ा आए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा था- इन दिनों छिंदवाड़ा में कई लोगों का मन डावांडोल है, आज नहीं तो कल हमारे पास आ जाएंगे। सोमवार को नगर निगम छिंदवाड़ा के सात पार्षदों मन भाजपा में जाने का हो गया और वे भाजपाई बनने के लिए भोपाल जा पहुंचे। नगर निगम में अल्पमत में आ जाएगी कांग्रेस छिंदवाड़ा नगर निगम में कुल 48 पार्षद हैं। सात पार्षदों के पाला बदलने के बाद नगर निगम का समीकरण गड़बड़ा गया है। नगर निगम में 26 पार्षद कांग्रेस के जीते थे, वहीं भाजपा के 19 पार्षद जीते, वहीं तीन पार्षद निर्दलीय जीते, जिसमें से दो कांग्रेस और एक भाजपा को समर्थन कर रहे थे, 26 में से 7 पार्षद कम होने से अब कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 21 रह जाएगी। बताया जा रहा है कि ये पार्षद बीते कई दिनों से पाला बदलने की फिराक में थे, जिसके बाद उन्होंने भाजपा (Ex CM) के नेताओं से मुलाकात की और इस के बाद ये सारा घटनाक्रम हुआ। बताया जा रहा है कि पार्षद निगम में फंड की कमी के चलते विकास कार्य नहीं करवा पा रहे थे, जिसके बाद इन्हें रोकने के प्रयास कांग्रेस खेमे में कई दिनों से किए जा रहे थे।

Due to Bhupesh Baghel's dictatorial attitude and anti-people policy...? Congress leader just resigned...see his letter
Uncategorised

Lok Sabha Election : कांग्रेस को एक के बाद एक झटका…! 3 पूर्व MLA बीजेपी में शामिल

अहमदाबाद, 06 मार्च। Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांगेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। गुजरात में भी कांग्रेस को ऐसा ही एक झटका लगा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की गुजरात में एंट्री से ठीक 3 दिन पहले पार्टी के स्टेट चीफ अबंरीश डेर और सीनियर नेता के साथ ही पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने BJP में शामिल होने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस के 3 पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया, अंबरीश डेर और मुलू भाई कंडोरिया आज भाजपा मे शामिल होने जा रहे हैं। तीनों नेता दोपहर 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन करेंगे। बता दें कि अर्जुन मोढवाडिया और अंबरीश डेर ने कल ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। कांग्रेस छोड़ने से पहले अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी के उस फैसले की जमकर आलोचना की, जिसमें कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया था। दिलचस्प बात यह है कि तीनों पूर्व विधायक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरात में दाखिल होने के ठीक पहले आज  बीजेपी जॉइन करने वाले हैं। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री नारण राठवा अपने बेटे और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सत्ताधारी बीजेपी में शामिल हो गए थे। BJP उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे चुनाव जानकारी के मुताबिक अब अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल होंगे। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा उपचुनाव में वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ेंगे. मोढवाडिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं और 2 बार विधायक रह चुके हैं। तीसरी बार वह कांग्रेस के ही टिकट पर 2022 मे जीते थे। जनवरी में भी एक विधायक ने दे दिया था इस्तीफा बता दें कि इसी साल जनवरी में भी कांग्रेस के एक सीनियर विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। तब सीजे चावड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चावड़ा वीजापुर सीट से विधायक थे। उनसे पहले खंभात सीट से विधायक चिराग पटेल ने कांग्रेस छोड़ी थी। सीजे चावड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह के खिलाफ गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। सीजे चावड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बाघेला का करीबी भी माना जाता है। कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, लेकिन अब तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में पार्टी के 14 विधायक रह गए हैं। महाराष्ट्र में भी कई नेता छोड़ चुके पार्टी महाराष्ट्र में भी कांग्रेस को कई झटके लग चुके हैं। कारण, पार्टी के कई दिग्गज नेता इस्तीफा देकर बीजेपी का दाम थाम चुके हैं। इनमें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बसवराज पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा असम कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ और प्रमुख नेताओं में से एक राणा गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं बंगाल में भी कांग्रेस को तगड़ा झटका लग चुका है। कारण, कभी बंगाल में दीदी के विरोध में सिर मुंडवाने वाले कौस्तव बागची ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तीन पन्नों का इस्तीफा भेजा था। इसमें उन्होंने पार्टी पर सवाल उठाए थे और कहा कि पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिला। उन्होंने टीएमसी के साथ गठबंधन करने का भी विरोध किया है।

BJP Ticket is Issue: 'After all, what was my crime, was I not honest...!' BJP MP's pain reflected on X...Mention of 2 leaders who switched sides from Congress...See his tweet
Uncategorised

BJP Ticket is Issue : ‘आखिर मेरा गुनाह क्या था, क्या मैं ईमानदार नहीं था…!’ X पर झलका BJP सांसद का दर्द…कांग्रेस से पाला बदलकर आए 2 नेताओं का जिक्र…देखिए उनका ट्वीट

जयपुर, 05 मार्च। BJP Ticket is Issue : लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। इस लिस्ट में राजस्थान की 15 सीटें भी शामिल हैं। इस बार बीजेपी ने राजस्थान की चूरू सीट से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया गया है। बीजेपी के इस कदम के बाद राहुल कस्वां ने अपना दर्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर लिखा,’क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैं मेहनती नहीं था? क्या मैं निष्ठावान नहीं था? क्या मैं दागदार था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था। ओर क्या चाहिए था? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे। कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा। शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं।’ राहुल कस्वां की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अब तक दो हजार लोग उनकी पोस्ट को शेयर कर चुके हैं। आखिर मेरा गुनाह क्या था…? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ?क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ?क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था। ओर क्या… — Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) March 4, 2024 कांग्रेस से आए 2 नेताओं को टिकट बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह को फिर से टिकट दिया गया है। दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। वह पहले से ही इस सीट से सांसद हैं। कांग्रेस से पाला बदलकर आए दो नेताओं को भी टिकट दिया गया है। महेंद्रजीत मालवीय और ज्योति मिर्धा कांग्रेस छोड़कर आए थे, जिन्हें क्रमश: बांसवाड़ा और नागौर से टिकट दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोटा से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं। विवादित चेहरों से बनाई दूरी राजस्थान में एक ट्रेंड यह देखा गया है कि पार्टी ने तमाम विवादित चेहरे से दूरी बना ली है। रंजिता कोली भरतपुर से सांसद थीं, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। राहुल कस्वां की जगह देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया गया है, जो राजनीति में अपनी एंट्री कर रहे हैं। राजस्थान में पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवारों पर भरोसा किया है और यही वजह है कि कांग्रेस से आए दो नेताओं को टिकट दिया गया है। मसलन, पहली लिस्ट में पार्टी जीतने वाले उम्मीदवारों पर फोकस किया गया है। चार केंद्रीय मंत्रियों को टिकट बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में राजस्थान से आने वाले 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया (BJP Ticket is Issue) है। इनमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर और कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर से मैदान में उतारे गए हैं। केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह अलवर सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह राज्यसभा के रास्ते केंद्र में मंत्री बनाए गए थे।

Countdown to Lok Sabha Elections: Countdown to Lok Sabha elections begins...! Promise to close Agniveer scheme and guarantee of MSP...! See what else is included in the Congress manifesto...?
Uncategorised

Countdown to Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू…! अग्निवीर स्कीम बंद करने का वादा और MSP की गारंटी…! देखें कांग्रेस का घोषणापत्र में और क्या है शामिल…?

नई दिल्ली, 05 मार्च। Countdown to Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही तारीकों का ऐलान भी हो सकता है। वहीं राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी मैदान में कूद गई हैं. कैंडिडेट का नाम फाइनल करने के साथ ही रणनीति बनाने तक पर मंथन हो रहा है। सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिए पार्टियों का फोकस वोटर्स का दिल जीतना है। ऐसे में सबसे अहम है घोषणापत्र। कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो इस बार पार्टी के घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ों, गरीबों पर फोकस होगा। साथ ही AI के ज़रिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार की रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का घोषणापत्र युवा केंद्रित होगा। इसमें बेरोजगारी भत्ता जैसी स्कीम में अच्छा पैसा सीधे खाते में देने का वादा किया जा सकता है। कांग्रेस इसे गेम चेंजर की तरह लाने वाली है। घोषणापत्र में एजुकेशन लोन की ब्याज दर में छूट दी जा सकती है। साथ ही केंद्र के लाखों रिक्त पद भरने का वादा भी शामिल होगा। जानकारी के मुताबिक घोषणापत्र में बड़ी संख्या में रोजगार देने का वादा पार्टी की ओर से किया जा सकता है। वहीं, अग्निवीर योजना को बंद करके पुरानी भर्ती स्कीम चालू करने का वादा भी शामिल हो सकता है। कांग्रेस की ओर से पेपर लीक को रोकने के लिए कड़ी सजा और विश्व में सफल मानी गई तकनीक और रणनीति के इस्तेमाल करने की बात कही जा सकती है। महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए जाएंगे कदम महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ सत्ता के मजबूतीकरण के लिए बड़ा वादा करने की तैयारी है, लिहाजा महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी जैसी योजना से भी ज़्यादा पैसे सीधे खाते में डालने का वादा पार्टी कर सकती है। जैसे हिमाचल में महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने अपनी पांचवीं गारंटी की घोषणा कर दी है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। कांग्रेस इससे भी बड़ी घोषणा कर सकती है। 450 रुपये में सिलेंडर का वादा गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने वादा करने के साथ ही बस सफर में छूट देने का ऐलान भी घोषणापत्र में हो सकता है। इसके साथ ही किसानों के लिए सीधे कर्ज माफी के बजाय एमएसपी की गारंटी देने का वादा, किसानों के उपकरणों से जीएसटी हटाने या कम करने का वादा हो सकता है। वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टी महंगाई से निजात के लिए उठाए जाने वाले कदम के तहत पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा कर सकती है। इसके साथ ही जातिगत जनगणना और जिसकी जितनी संख्या, उस आधार पर आरक्षण का वादा भी चुनावी घोषणा पत्र में हो सकता है। रेलवे के किराए में कटौती पर फोकस मनरेगा को पर्याप्त बजट देकर सही तरीके से फिर से लागू करने के साथ ही  रेलवे के किराए में कटौती, बुजुर्गों को रियायत की वापसी, डायनमिक फेयर जैसी स्कीम को बंद करने का वादा, रेल का निजीकरण नहीं होने देने का वादा किया जा सकता है। क्रॉनी कैपिटलिज़्म खत्म करने का वादा एक या दो उद्योगपतियों की मदद के बजाय सभी को नियमों के तहत बराबरी का मौका यानी क्रॉनी कैपिटलिज़्म को खत्म करने का वादा कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कर सकती है। इसके अलावा लघु उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए उनके एक हद तक कर्जे माफ करके सस्ती दरों पर कर्ज देने का वादा हो सकता है। आज शाम बैठक में ड्राफ्ट को देंगे अंतिम रूप सूत्रों के मुताबिक आज शाम साढ़े 4 बजे दोबारा सभी सदस्य बैठकर घोषणापत्र के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देंगे। उसके बाद इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ड्राफ्ट सौंपा जाएगा. कांग्रेस इस बार अपना घोषणापत्र जल्दी लाने का मन बना रही है। राज्यों के मुद्दों को मिलेगी घोषणापत्र में जगह इसके अलावा पार्टी राज्यों से जुड़े बड़े मुद्दों को भी अपने घोषणापत्र में जगह देगी। घोषणापत्र (Countdown to Lok Sabha Elections) हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी होगा और डिजिटली उपलब्ध रहेगा। सबसे खास बात ये है कि घोषणापत्र और पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए पारंपरिक तरीकों के साथ सोशल मीडिया के अलावा AI तकनीक के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

BJP President: Big breaking...! JP Nadda resigns from Himachal's Rajya Sabha seat
Uncategorised

BJP President : बिग ब्रेकिंग…! जेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 04 मार्च। BJP President : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है। वह हाल के चुनाव में गुजरात से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं। मसलन, गुजरात से वह राज्यसभा के सदस्य बने रहेंगे। राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने हिमाचल की सीट से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राज्यसभा संसदीय बुलेटिन में कहा गया है, “हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों की परिषद (राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 4 मार्च को राज्यसभा के सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।” हिमाचल सीट से खत्म हो रहा नड्डा का कार्यकाल जेपी नड्डा उन 57 राज्यसभा सांसदों में एक हैं जिनका कार्यकाल अप्रैल महीने में समाप्त हो रहा है। इसके बाद वह गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। राज्यसभा के लिए गुजरात से बीजेपी के चार सांसद चुने गए हैं। इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जसवन्तसिंह परमार, मयंक नायक और गोविंदभाई ढोलकिया शामिल हैं। नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी लोकसभा चुनाव जेपी नड्डा उन 41 कैंडिडेट्स में शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध जीत हासिल की। उन्हें गुजरात से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था। बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल जून तक बढ़ा दिया गया है। मसलन, ये पहली बार होगा जब बीजेपी जेपी नड्डा के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

The 'Congress top leadership' had to pay a heavy price for rejecting the invitation to Ram Mandir...! Now this sitting MLA has resigned...see what X wrote...?
Uncategorised

Ram Mandir का निमंत्रण ठुकराने की भारी कीमत ‘कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व’ को चुकानी पड़ी…! अब इस मौजूदा विधायक ने दिया इस्तीफा…देखें X क्या लिखा…?

अहमदाबाद, 04 मार्च। Ram Mandir : लोकसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन के साथ तैयारियों में जुटी कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। पार्टी को ताजा झटका गुजरात में लगा है, जहां पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने विधायकी और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक अब अर्जुन मोढवाडिया अगले कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल होंगे। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा उपचुनाव में वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ेंगे। मोढवाडिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं और 2 बार विधायक रह चुके हैं। तीसरी बार वह कांग्रेस के ही टिकट पर 2022 मे जीते थे। भगवान श्री राम आराध्य देव हैं। यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है। @INCIndia को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था। pic.twitter.com/yzDTFe9wDc — Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) January 10, 2024 मोढवाडिया ने अपने इस्तीफे के पीछे कांग्रेस द्वारा राम मंदिर का न्योता ठुकराए जाना बताया है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसमें उन्होंने राम मंदिर के न्योते को ठुकराने की बात का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने न्योता ठुकराकर भगवान राम का अपमान किया है। राहुल गांधी ने असम में जिस तरह से व्यवहार किया, उससे भारत की जनता (Ram Mandir) का अपमान हुआ।