Accident Alerted The Government : एक हादसे ने सरकार को किया अलर्ट…एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत…घटना ने झकझोर दिया पूरे प्रदेश को…जानें पूरा मामला…देखें Video…
रीवा, 13 जून। Accident Alerted The Government : रीवा के निराला नगर में उल्टी-दस्त के बाद एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। राज्य सरकार ने तुरंत विशेष निगरानी और इलाज की व्यवस्था शुरू कर दी है। सरकार ने उठाए ये राहत और सुरक्षा के कदम: 24×7 हेल्थ कंट्रोल रूम: रीवा सहित आस-पास के जिलों में मेडिकल इमरजेंसी के लिए कंट्रोल रूम शुरू। शिकायत मिलते ही तुरंत एंबुलेंस और डॉक्टर (Accident Alerted The Government)पहुंचेंगे। गांव-गांव मेडिकल टीम: स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांवों में जाकर जांच, सैंपल कलेक्शन और दवाओं का वितरण कर रही है। पेयजल की जांच: पीएचई विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर मोहल्ले और गांव के पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट 48 घंटे में (Accident Alerted The Government)दें। मुआवजा व सहायता की घोषणा: प्रभावित परिवार को तत्काल राहत के रूप में ₹2 लाख की सहायता राशि और अंत्येष्टि के लिए विशेष सहायता देने की घोषणा की गई है। जन-जागरूकता अभियान: बीमारी फैलने से रोकने के लिए डोर-टू-डोर अवेयरनेस कैंपेन की शुरुआत की गई है।