Accident in Badrinath

Accident in Badrinath: Big accident on Badrinath highway...! Bus falls into the overflowing Alaknanda river... many people missing, see VIDEO here
Accident, BREAKING NEWS

Accident in Badrinath : बदरीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा…! उफनती अलकनंदा नदी में गिरी बस…कई लोग लापता यहां देखें VIDEO

देहरादून, , 26 जून। Accident in Badrinath : रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। धोलतीर इलाके में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त पांच से छह यात्री बस से नीचे नदी में जा गिरी। बस में कुल 18 यात्रियों की बात कही जा रही है। बचाव और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्‍थल से एक यात्री का शव बरामद हुआ है। 18 में से 7 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 11 लापता हैं। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन और रेस्क्यू अभियान जारी है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल,  और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान सीनियर अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। जनपद पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें। एजेंसी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे।” गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे (Accident in Badrinath) ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटर टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।” 

Police Checking: Big news from Bilaspur… 7 thousand sarees along with Rs 33 lakh cash seized
Raipur

Police Checking : बिलासपुर से बड़ी खबर…33 लाख नगद समेत 7 हजार साड़ियां जब्त

बिलासपुर, 12 सितंबर। Police Checking : विधानसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान संदिग्ध लगने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने 33 लाख रुपेय नगद समेत करीब 7 हजार साड़ियां जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक शहर के तारबाहर, सिविल लाइन, कोनी, चकरभाठा और सीपत थाना क्षेत्र में बीती रात अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान नगद और साड़ियां जब्त की गई। जिसमें सरकंडा थाना से 200 साड़ी, चकरभाठा से 719 साड़ी और 45 नग पेंट-शर्ट का कपड़ा, 20 नग सफारी का कपड़ा, सीपत से 102 साड़ी, समेत अन्य थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में साड़ी जब्त की गई है। चेकिंग के दौरन पुलिस ने कार सवार एक व्यक्ति से 9.50 लाख, दूसरे से 16 लाख और एक अन्य से 7.50 लाख रुपये बरामद किया है। जिस पर पुलिस धारा 102 CRPC के तहत कार्रवाई कर रही है।

Police Checking: Big torso grip..! There was 98 kg silver in the car ... worth 70 lakhs, then it was recovered like this
Politics

Police Checking : बड़ी धड़ पकड़..! कार में थी 98 किलो चांदी…कीमत 70 लाख फिर ऐसे की बरामद

कानपुर, 08 सितंबर। Police Checking : कानपुर देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 98 किलो चांदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई चांदी की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर झांसी हाईवे से कार सवार तस्कर चांदी लेकर कानपुर की ओर जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 98 किलो चांदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चांदी की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। कार ड्राइवर चांदी से संबंधित कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सका। जिसके बाद यह आशंका जताई जा रहा है कि शख्स चांदी तस्करी कर उरई से कानपुर ले जा रहा था। पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी व इनकम टैक्स की टीम को दी है।   पुलिस ने हाईवे पर पकड़ी 98 किलो चांदी इस मामले पर सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर झांसी हाईवे से कार सवार तस्कर चांदी लेकर कानपुर की ओर जा रहा है। बारा टोल से पहले हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई। कार को रोक कर तलाशी ली तो बैग में भरी चांदी मिल गई। चालक नितिन से चांदी के अभिलेख मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। साथ ही चांदी के व्यापार से संबंधित भी कोई जानकारी नहीं दे सका। उसे हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली ले गई। ड्राइवर से पूछताछ करने में जुटी पुलिस चांदी व कार को कब्जे में लिया है। कार सवार युवक मुंबई का रहने वाला है। पुलिस उससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि वह उरई में कहां से चांदी लेकर निकला था। साथ ही कानपुर (Police Checking) में किसे देने जा रहा था।