Accident in Badrinath : बदरीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा…! उफनती अलकनंदा नदी में गिरी बस…कई लोग लापता यहां देखें VIDEO
देहरादून, , 26 जून। Accident in Badrinath : रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। धोलतीर इलाके में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पांच से छह यात्री बस से नीचे नदी में जा गिरी। बस में कुल 18 यात्रियों की बात कही जा रही है। बचाव और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल से एक यात्री का शव बरामद हुआ है। 18 में से 7 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 11 लापता हैं। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन और रेस्क्यू अभियान जारी है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। संपूर्ण अभियान सीनियर अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। जनपद पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें। एजेंसी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे।” गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे (Accident in Badrinath) ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटर टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।”