Action On Naxalite

Chhattisgarh

Action On Naxalite : बीजापुर में ताबड़तोड़ एक्शन जारी…7 माओवादियों के शव और हथियारों का जखीरा बरामद…

बीजापुर, 7 जून| Action On Naxalite : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। यहां के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक 7 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इसमें से 2 माओवादियों की पहचान भी हो गई है और बाकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सामने आया बस्तर के IG का बयानबस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया, ‘बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने अब तक कुल 7 माओवादियों के शव बरामद किए हैं। इनमें केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ ​​सुधाकर और तेलंगाना राज्य समिति सदस्य भास्कर के शव शामिल हैं।’ उन्होंने बताया, ‘बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5, 6 और 7 जून 2025 को हुई कई मुठभेड़ों के बाद कुल 7 माओवादियों के शव बरामद किए गए (Action On Naxalite)हैं। सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए 5 अज्ञात माओवादियों के शवों की पहचान का पता लगाने के प्रयास अभी जारी हैं।’ भारी मात्रा में हथियार भी बरामदबस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया, ‘शवों की बरामदगी के साथ ही मुठभेड़ स्थलों से 2 एके-47 राइफलों सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है। आसपास के जंगली इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। कुछ सुरक्षाकर्मियों को सांप के काटने, मधुमक्खी के डंक मारने, निर्जलीकरण और अन्य ऑपरेशनल चोटों के कारण चोटें आईं। उन्हें अभी उचित चिकित्सा प्रदान की जा रही है। उनकी हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है।’ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का बयान आयाछत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी डेडलाइन तय की है कि 2026 तक भारत से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया (Action On Naxalite)जाएगा। पुलिस भी पूरी ताकत से काम कर रही है और हमें 100 फीसदी सफलता मिलेगी।’ गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की वजह से कई नक्सलियों का खात्मा हुआ है और कई ने सरेंडर किया है। सरकार का कहना है कि जल्द ही नक्सलवाद से देश को मुक्ति मिल जाएगी।

Train Shooting: Big news...! Jawan suddenly fired in moving train… 3 passengers including RPF ASI died
Uncategorised

Train Shooting : बड़ी खबर…! चलती ट्रेन में जवान ने अचानक की फायरिंग…RPF का ASI सहित 3 यात्रियों की मौत

पालघर, 31 जुलाई। Train Shooting : महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर आ रही है। जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री शामिल हैं। RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने पहले एएसआई को गोली मारी और फिर अन्य तीन यात्रियों पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुम्बई के जवानों ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन में लाया गया। दोनों ही आरपीएफ कर्मी ऑन ड्यूटी पर थे और ऑफिशियल काम से मुंबई आ रहे थे। आरोपी जवान ने अपनी सर्विस गन से फायरिंग की। जब जवान ने अचानक शुरू कर दी फायरिंग घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है। यह घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी। आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी, जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया। डीसीपी वेस्टर्न रेलवे, मुंबई के संदीप वी. ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन सवाल उठ रहा है कि अगर उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी तो फिर उसे ड्यूटी पर क्यों तैनात किया गया था? डीआरएम नीरज कुमार ने कहा, ‘सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एक आरपीएफ कांस्टेबल, जो एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर था, ने गोली चला दी। चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतकों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। अनुग्रह राशि दी जाएगी।’ पुलिस के बयान के मुताबिक, ‘31.7.23 को सुबह 5.23 बजे ट्रेन संख्या 12956 जयपुर एस में सूचना मिली कि बी 5 में गोली चली है। पता चला कि एस्कॉर्ट ड्यूटी में सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई है। ट्रेन बोरिवली रेलवे स्टेशन (बीवीआई) पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं। उक्त सिपाही को पकड़ लिया गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचना दे दी गई है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।’ बोरीवली रेलवे स्टेशन से चारों शवों (एएसआई और तीन यात्री) को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। फिलहाल सभी शव बोरीवली रेलवे स्टेशन पर रखे हुए हैं। पुलिस यात्रियों से भी कर रही है पूछताछ यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी की मंशा क्या थी और क्यों उसने यह गोली क्यों चलाई। गनीमत ये रही कि इस गोलीबारी में और अधिक यात्री हताहत नहीं हुए। जैसे ही चलती ट्रेन में गोलीबारी हुई ट्रेन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ट्रेन के यात्रियों के बयान भी दर्ज कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे का बयान पश्चिमी रेलवे (Train Shooting) ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, ‘पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।’