Admission to Schools

Admission to Schools: Applications for admission to schools under RTE will start from July 1...! Click here to see the required documents
Education

Admission to Schools : RTE के तहत स्कूलों में प्रवेश के लिए 1 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन…! जरूरी दस्तावेज़ देखने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर, 26 जून। Admission to Schools : छत्तीसगढ़ सहित देशभर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए Right to Education (RTE) एक्ट के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है। मुख्य बातें आरटीई का उद्देश्य सुझाव

Fire Breaking: Big accident in the fort on Diwali night...! Huge fire broke out in sports shop...see back to back VIDEO
Raipur

Fire Breaking : दिवाली की रात दुर्ग में बड़ा हादसा…! स्पोर्ट्स दुकान में लगी भीषण आग…देखें बैक टू बैक VIDEO

दुर्ग, 13 नवंबर। Fire Breaking : दिवाली की रात एक बड़ा हादसा हो गया। दुर्ग के एक दुकान में भयानक आग लगी। इस आग की लपटों में दुकान का सारा समान जलकर खाक हुआ। बताया जा रहा है कि शहर के अंदर स्थापित यह दुकान खेल के सामान से भरी थी जो पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गई है। यह दुकान दुर्ग के संतराबाड़ी इलाके में है और जय हिंद स्पोर्ट्स के नाम से है। आग की लपटें इतनी भयाभय थी कि लाखों रुपए के खेल उपकरण जलकर राख हो गए। आग की लपटें देख लोगों के उड़ होश गए थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला। आपको बता दें कि आग की भयावहता इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 15 फायरफाइटर्स (Fire Breaking) की टीम को तैनात किया गया था। यह पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

Fire Breaking: Big news from Korea at this time...! Car of Congress leader returning from public relations caught fire...see
Raipur

Fire Breaking : इस वक्त कोरिया से आई बड़ी खबर…! जनसंपर्क से लौट रहे कांग्रेस नेता की कार में लगी आग…देखें

कोरिया, 8 नवंबर। Fire Breaking : इस वकत कोरिया से बड़ी खबर आ रही है। जनसंपर्क कर लौट रहे कांग्रेसी नेता की गाड़ी में अचानक आग लगी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर राख में तब्दील हुई। आग को जलते देख आस पास के ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालाँकि राहत की बात ये है कि इससे किसी जनहानि नहीं हुई अलबत्ता कार जल कर पूरी तरह राखा हो गई। मामला सोनहत थाना क्षेत्र के अंगवाही जंगल की घटना है। यह वाहन मधला के कांग्रेसी नेता नंद कुमार की (Fire Breaking) बताई जा रही है।

Building Fire: Two killed, 3 injured in fire in a building in Kandivali West, Mumbai.
Uncategorised

Building Fire : मुंबई के कांदिवली पश्चिम की एक बिल्डिंग में आग लगने से दो की मौत, 3 घायल

 मुंबई, 23 अक्टूबर। Building Fire : मुंबई के कांदिवली पश्चिम की एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। 3 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांदिवली पश्चिम की पावन धाम वीणा संतूर बिल्डिंग में आग लगी है। पावन धाम वीणा संतूर बिल्डिंग में 12:27 बजे यह आग लगी। इमारत में आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की आठ गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश। दमकल की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आग में झुलसने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड कर जांच बीजेपी विधायक सुनील राना ने बताया कि बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आग लगी, जिसका धुआं छह मंजिल तक पहुंच रहा था। आग लगने की वजह से बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर आग लगी कैसे। हम लगातार पुलिस और फायर ब्रिगेड के संपर्क में हैं।

FIRE BREAKING: Big news...! Tire warehouse burnt to ashes in a moment...many shops including hospital were affected...see horrifying VIDEO
Uncategorised

FIRE BREAKING : बड़ी खबर…! पलभर में धू-धू कर जला टायर गोदाम…चपेट में आईं अस्‍पताल समेत कई दुकानें…देखें भयावह VIDEO

अशोकनगर, 14 अक्टूबर। FIRE BREAKING : मध्‍य प्रदेश के अशोकनगर के बाईपास स्थित टायर की गोदाम में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। जिसके बाद आग कुछ ही देर में इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और तीन मंजिला इमारत जलकर खाक हो गई साथी बिल्डिंग से लगे हुए एक प्राइवेट अस्पताल व अन्य दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मामला अशोकनगर जिले का है जहां पर शुक्रवार की शाम बाईपास स्थित आनंद टायर की दुकान में अचानक गोदाम से धुआं निकलने लगा। इसके बाद जब तक वह आग पर काबू पाते जब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि आग पर काबू पाना नामुमकिन हो गया और फिर देखते ही देखते तीन मंजिला बिल्डिंग के साथ पास से लगी प्राइवेट हॉस्पिटल तक भी आग फैल गई। साथ ही अन्य एक दुकान भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ जैसे ही प्राइवेट अस्पताल के पास बनी टायर की दुकान में आग लगने की जानकारी लगी तो अस्पताल के अंदर मरीजो में भगदड़ मच गई और तुरंत प्राइवेट अस्पताल के अंदर भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल के बाहर किया गया। ऐसे में यदि देर हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बाईपास जाम शहर के अंदर भरा काला धुआं इस दौरान आगजनी के वक्त देखने वालों की भीड़ ने बाईपास को पूरा जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस तमाशा बिन भीड़ को भगाने के लिए प्रयास करती रही। साथी बिल्डिंग के अंदर जल रहे टायरों के काले धुएं की वजह से पूरे शहर में काला धुआं भर गया। ऐसे में शहर की सड़कों पर लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया। आग बुझाने में जुटा प्रशासन आगजनी की घटना के बाद मौके पर प्रशासन पहुंचा, साथी एसडीएम ने स्वयं यहां पहुंचकर मोर्चा संभाला नगर पालिका की दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा।

FIRE BREAKING: Massive fire broke out in Kurla, Mumbai... watch gruesome VIDEO.
Uncategorised

FIRE BREAKING : मुंबई के कुर्ला में लगी भीषण आग… देखें वीभत्स VIDEO

मुंबई, 08 सितंबर। FIRE BREAKING : मुंबई के कुर्ला पूर्व के कुरेशी नगर में एक झुग्गी बस्ती में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके के स्थानीय लोगों ने आग देखी और शोर मचाया। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। उन्होंने कहा, “अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।”