Affordable Mangalsutra Viral Video : मंगलसूत्र खरीदने 1,120 रुपए लेकर पहुंचे 93 वर्षीय बुजुर्ग…दुकान मालिक ने 20 रुपए में दिया आभूषण…देखें Emotional Video…
जालना, 20 जून। Affordable Mangalsutra Viral Video : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ‘धोती-कुर्ता’ पहने 93 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी के लिए ‘मंगलसूत्र’ खरीदने 1,120 रुपए लेकर आभूषण की दुकान में पहुंचे। जब उन्होंने अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने की इच्छा जताई, तो दुकान मालिक ने उनके प्रेम भाव से अभिभूत होकर उन्हें मात्र 20 रुपये में आभूषण दे दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसे दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। जालना जिले के निवृत्ति शिंदे और उनकी पत्नी शांताबाई आषाढ़ी एकादशी उत्सव के लिए पंढरपुर की पैदल तीर्थयात्रा पर हैं। वे हाल में छत्रपति संभाजीनगर स्थित आभूषण की दुकान पर गए थे। वे जब दुकान में दाखिल हुए तो कर्मचारियों ने सोचा कि वे मदद मांगने आए (Affordable Mangalsutra Viral Video)हैं लेकिन बुजुर्ग ने बताया कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। दुकान मालिक ने कहा, बुजुर्ग ने मुझे 1,120 रुपये दिए और कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। मैं उनके इस भाव से अभिभूत हो (Affordable Mangalsutra Viral Video)गया। मैंने आशीर्वाद के तौर पर उनसे केवल 20 रुपये लिए और दंपती को मंगलसूत्र दे दिया।