Ahmedabad Air Crash

National

Ahmedabad Air Crash : अहमदाबाद विमान हादसे के बाद 3 अधिकारियों को नौकरी से निकालेगा एयर इंडिया…लगे गंभीर लापरवाही के आरोप…

अहमदाबाद, 21 जून। Ahmedabad Air Crash : अहमदाबाद विमान हादसे में कम से कम 297 लोगों की मौत के बाद डीजीसीए ने एयर इंडियो को तीन लापरवाह अधिकारियों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया है। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान 12 जून को टेक ऑफ के कुछ सेकेंड बाद हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, जिस इमारत से विमान टकराया था, उसमें मौजूद कई लोग भी मारे गए एयर इंडिया ने खुद ही जानकारी देते हुए तीनों अधिकारियों की लापरवाही का खुलासा किया था। इसके बाद डीजीसीए ने तीनों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया है। तीनों वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही दोहराने के आरोप हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने क्या लापरवाही की? एयर इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। विमान में ड्यूटी लगाने से पहले सभी क्रू मेंबर का लाइसेंस जांचा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया (Ahmedabad Air Crash)गया। यात्रियों के आराम और उन्हें तरोताजा करने के लिए भी जरूरी चीजों का ध्यान नहीं रखा गया था। एविएशन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम और क्रू मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा के दौरान लापरवाही का खुलासा हुआ। एयरलाइंस एविएशन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम एक एकीकृत प्रणाली है, जिसका उपयोग एयरलाइंस क्रू प्रबंधन के लिए करती हैं। डीजीसीए ने क्या कहा? डीजीसीए ने 20 जून को आदेश जारी कर कहा, “स्वैच्छिक खुलासे चालक दल की शेड्यूलिंग, निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में विफलताओं की ओर इशारा करते हैं। विशेष रूप से चिंता की बात यह है कि इन गलतियों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई का अभाव (Ahmedabad Air Crash)है।” डीजीसीए ने तीन अधिकारियों को सीधे तौर पर जवाबदेह माना है। प्रभागीय उपाध्यक्ष चूरा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग परिचालन निदेशालय में मुख्य प्रबंधक पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग प्लानिंग विभाग की पायल अरोड़ा को हटाने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों को रोस्टर लगाने की भूमिका से हटाने के निर्देश इन अधिकारियों को गंभीर और बार-बार की गई चूकों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिनमें अनधिकृत और गैर-अनुपालन चालक दल की जोड़ियां, अनिवार्य लाइसेंसिंग और नवीनता मानदंडों का उल्लंघन, तथा समय-निर्धारण प्रोटोकॉल और निरीक्षण में प्रणालीगत विफलताएं शामिल हैं। डीजीसीए ने एयर इंडिया को तीनों अधिकारियों को चालक दल की समय-सारणी और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का निर्देश दिया है। 10 दिन के भीतर कार्रवाई के बारे में बताएं आदेश में कहा गया है, “इन अधिकारियों के खिलाफ बिना देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए और इस तरह की कार्यवाही के परिणाम की सूचना इस पत्र के जारी होने की तारीख से 10 दिनों के भीतर इस कार्यालय को दी जानी (Ahmedabad Air Crash)चाहिए।” डीजीसीए ने कहा कि अधिकारियों को समय-निर्धारण प्रथाओं में सुधारात्मक सुधारों के पूरा होने तक गैर-परिचालन भूमिकाओं में पुनः नियुक्त किया जाएगा तथा वे अगली सूचना तक उड़ान सुरक्षा और चालक दल के अनुपालन पर सीधे प्रभाव डालने वाले किसी भी पद पर नहीं रहेंगे। अगली लापरवाही के लिए सख्त चेतावनी आदेश में साफ किया गया है कि, “किसी भी पोस्ट-ऑडिट या निरीक्षण में चालक दल के शेड्यूलिंग मानदंडों, लाइसेंसिंग या उड़ान समय सीमाओं का भविष्य में उल्लंघन होने पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। ऐसा होने पर पेनल्टी लगाने के साथ ही लाइसेंस रद्द किया जा सकता है या ऑपरेटर की अनुमति वापस ली जा सकती है।

A big statement by PCC Chief Baij... There is no PCC officer left in Chhattisgarh who has not received a call from BJP...! listen to the video
Raipur

PCC Chief बैज का एक बड़ा बयान…छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई पीसीसी पदाधिकारी नहीं बचा जिसके पास BJP का फोन न गया हो…! सुनिए VIDEO

रायपुर, 18 फरवरी। PCC Chief : दीपक बैज का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए फोन आ रहे हैं। भाजपा नेता ईडी का भय दिखाकर और लालच देकर कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कर रहे हैं। पीसीसी चीफ यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि उन्हें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और मंत्रियों के कार्यालयों से फोन आ रहे हैं और उन्हें बीजेपी में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार BJP छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का किला ढहता नजर आ रहा है। हार के बाद जहां कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे, वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं या शामिल होंगे। इस बीच लोकसभा चुनाव भी आ गए हैं, ऐसे में एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का एक बड़ा बयान आया। कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर दीपक बैज ने कहा, बीजेपी दो-तीन तरह से काम कर रही है।जिसके ऊपर केस हैं, उन पर दबाव बनाकर पार्टी में शामिल करने का काम कर रहे हैं। चाहे राज्य हो या केन्द्र में, कार्यकर्ताओं को लालच देने का काम बीजेपी कर रही है। छग में ऐसा कोई पीसीसी पदाधिकारी नहीं बचा, जिसके पास फ़ोन नहीं गया है।प्रदेश प्रभारी के ऑफिस से भी फ़ोन गया है कि आप बीजेपी में शामिल हो जाइए। हम आपको निगम मंडल में एडजस्ट करेंगे।इस पर हम सभी सीनियर नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे। कमलनाथ ने कांग्रेस को मजबूत किया वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पर दीपक बैज ने कहा, मध्यप्रदेश का मामला है। कमलनाथ ने कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है। यह सभी बातें भ्रामक हैं। PCC Chief ने कहा, कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर मजबूती के साथ तैयारियां की जा रही हैं। प्रत्याशी चयन के लिए हमारी तीन-चार बैठकें हो गई हैं। इतना ही बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं को फोन करने और पार्टी में शामिल करने का भी आरोप लगाया है। वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राम का न्योता ठुकराया था। कांग्रेस भारतीय संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध में है। कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस में भय का वातावरण है।

Congress Defeat: Why were we reduced to 35 while talking about 75...? Chhattisgarh is the center of fun for Delhi leaders…! Congress Committee's General Secretary sent a 3-page letter 'in anger of defeat'... see who sent it...?
Raipur

Congress Defeat : 75 पार की बातें करते-करते हम 35 में क्यों सिमट गए…? दिल्ली नेताओं के लिए छत्तीसगढ़ मौज-मस्ती का केन्द्र…! कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने ‘हार का क्षोभ’ वाला 3 पेज का पत्र…देखें किसे भेजा…?

रायपुर, 16 दिसंबर। Congress Defeat : कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपनी बातों को रखा है। उन्होंने पत्र के जरिए लिखा सभी कांग्रेस जन दुखी एवं विचलित हैं, इस हार के लिये जो प्रत्यक्ष तौर पर जवाबदार थे, उनकी बैठक (लीपा-पोती) आप लोगों ने दिल्ली में कर ली। नेता प्रतिपक्ष के चयन की औपचारिकता भी आप लोगों ने कर लिया। 75 पार की बातें करते-करते हम 35 में क्यों सिमट गए। इसकी समीक्षा आज 15 दिनों बाद भी करने की आवश्यकता महसूस नहीं की जा रही है। आगे उन्होंने पत्र के जरिए सवाल उठाते हुए कहा, हमारी योजनाएं और प्लानिंग क्यों धराशायी हुई ? हमारे सर्वे जो 7-7 बार हुआ, वह क्यों असफल हुआ? नेताओं को क्षेत्र बदलकर, (महंत राम सुन्दर दास जी एवं छाया वर्मा जी) क्यों चुनाव लड़वाया गया? ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी से आए नामों पर, क्यों नहीं टिकिट बांटा गया? आगे उन्होंने कहा, दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि दिल्ली के नेताओं का छत्तीसगढ़ राजनीतिक पर्यटन हब, मौज-मस्ती का केन्द्र बन गया है। एक-एक प्रकोष्ठ में 4-4 प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। L.D.M. रूपी के तमाशा किया गया। पैसे लेकर नियुक्तियां की गईं। जिस जोगी कांग्रेस को बामुश्किल हमनें संघर्ष कर बाहर किया था, उन्हें बुला-बुलाकर उपकृत कर, राजनीतिक और शासकीय पदों से सम्मानित किया गया। पार्टी में अनुशासन के नाम पर आंतरिक लोकतंत्र (Congress Defeat) को दबाया जा रहा है, जिसके कारण लोग दिल्ली से चौराहे तक आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। देखें पत्र-

CONGRESS BREAKING: Charandas Mahant becomes Leader of Opposition...Deepak Baij continues as State President
Raipur

Congress Review Meeting : भले ही 37 विधायक चुनाव हारे पर वोट प्रतिशत नहीं घटा…सिलसिलेवार सुनिए कुमारी शैलजा को VIDEO

रायपुर, 08 दिसंबर। Congress Review Meeting : छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हो रही है। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी हार की समीक्षा करेंगे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत भी मौजूद हैं। हमारा वोट प्रतिशत नहीं गिरा : कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से कहा, “सभी सर्वेक्षणों में कहा गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ चुनाव जीतेगी। यह कुछ हद तक सच साबित हुआ क्योंकि हमारा वोट प्रतिशत नहीं गिरा। हम पार्टी की हार के कारणों का विस्तार से विश्लेषण कर रहे हैं। सभी नेताओं ने पार्टी आलाकमान को आश्वासन दिया है कि पार्टी ने लोगों का भरोसा नहीं खोया है। सभी नेताओं ने आश्वासन दिया है कि वे लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। चुनाव में 18 महिला उम्मीदवारों में से 11 ने जीत हासिल की है।” बैठक में प्रदेश के हालात को लेकर विधानसभा वार विधायकों के हारने की क्या वजह रही? डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंत्रियों के हारने का क्या कारण रहा है, इन विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।  देश में अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। 11 में से 9 सीटें बीजेपी के पास हैं, तो वहीं बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है। फिलहाल कांग्रेस की कोशिश छत्तीसगढ़ में इन सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर ही है। इसके साथ ही बूथवार ट्रेनिंग सेशन भी शुरू किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस मजबूत हो, इसके लिए अलग-अलग अभियान भी चलाए जाएंगे। कांग्रेस को बड़ा झटका सरगुजा-रायपुर संभाग में लगा चुनाव से ठीक पहले ही प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया है। ऐसे तो कांग्रेस पार्टी के 37 विधायक चुनाव हार चुके हैं, लेकिन अगर बात की जाए वोट प्रतिशत की, तो वो केवल 0.86% ही घटा है। ऐसे में पार्टी के नेता नई रणनीति के साथ जनता के बीच जाना चाहते हैं, ताकि लोकसभा के लिहाज से वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके। विधानसभी चुनाव में कांग्रेस दो तिहाई सीटों पर हारी है। कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को सरगुजा और रायपुर संभाग (Congress Review Meeting) में लगा है। यहां सभी सीटें कांग्रेस के हाथ से निकल गईं।

DEEPAK BAIJ: Two-time MLA...married-father of children...he has a child...? Listen to MP Saroj Pandey and CM Bhupesh Baghel back to back.
Raipur

DEEPAK BAIJ : दो बार के MLA…शादीशुदा-बच्चों के पिता…उसे बच्चा…? बैक टू बैक सुने सांसद सरोज पाण्डेय और CM भूपेश बघेल को

रायपुर, 01 सितंबर। DEEPAK BAIJ : राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह डाला। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चुटकी ली। उन्होंने तंज कसते कहा कि दीपक बैज की शादी हो गई, उनके बच्चे भी हैं। सरोज पांडेय की तो अभी शादी भी नहीं हुई। दरअसल, सांसद सरोज पाण्डेय ने दो दिन पहले शहर के एक निजी होटल में महतारी खेल महोत्सव का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह दिया था। उन्होंने कहा कि “सैलजा जी के सामने जो जूतम पैजार हुआ एक दूसरे से मारपीट की उस पर दीपक जी क्या कहेंगे। हमारी बात छोड़ें पहले अपना ही ठीक कर लें। मोहन मरकाम को बाहर करके खुद बैठे हैं। उनको बोलने का भी अधार नहीं है। दीपक जी अभी बच्चे हैं पहले सीखें।” अब पलटवार करने की बारी कांग्रेस की थी तो सीएम भूपेश बघेल ने ऐसा जवाब दिया कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने पाटन के कौव्ही गए हुए थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि सरोज पांडेय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को बच्चा कहा है। यह सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे। उन्होंने सांसद के बयान का जवाब देते हुए कहा कि “दीपक बैज दो बार के विधायक हैं। लोकसभा जीते हैं। आप उनको बच्चा कह रही हैं। उनकी शादी हो गई है, बाल बच्चे भी हैं। सरोज पाण्डेय जी की तो शादी भी नहीं हुई है और क्या कहें।” सीएम के इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके (DEEPAK BAIJ) लगाए।