Ahmedabad Plane Crash:

National

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे का सबसे नया VIDEO…आग की लपटों और धुएं के गुबार के बीच बिल्डिंग से कूदते दिखे छात्र…

अहमदाबाद, 17 जून। Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है। जिस वक्त मेडिकल हॉस्टल से एयर इंडिया का प्लेन टकराया था। उस वक्त प्लेन और हॉस्टल परिसर में भीषण आग लग गई थी। इससे बचने के लिए बिल्डिंग से छात्र अपनी जान बचाने के लिए हॉस्टल से कूदते नजर आए। बिल्डिंग से छात्रों के कूदने का नया वीडियो सामने आया है। धुएं के गुबार के बीच बिल्डिंग से कूदे छात्र सामने आए इस वीडियो में बिल्डिंग से कूदने के लिए छात्र एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। कपड़े के सहारे वह बिल्डिंग से कूद रहे हैं। वहीं, बगल में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद धुएं का गुबार उठता हुआ दिख रहा है। कुछ लोग पेड़ पर चढ़े हुए दिखे वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के वक्त कुछ लोग पेड़ पर चढ़े हुए हैं। वहां से विमान को जलते हुए देख रहे हैं। विमान हादसे के बाद चीख-पुकार मची हुई (Ahmedabad Plane Crash)है। देखते ही देखते आसपास का पूरा क्षेत्र काले धुएं की चपेट में आ गया। हादसे के शुरुआती कुछ सेकंड में किसी भी प्रत्यक्षदर्शी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है| हादसे का कल भी सामने आया था एक वीडियो बता दें कि इसके पहले भी अहमदाबाद प्लेन हादसे का एक वीडियो सोमवार को सामने आया था। इस वीडियो में एक मात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश हादसे वाली जगह से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। उनके पीछे हॉस्टल की छत पर गिरा पूरा विमान जलता हुआ दिखाई दे रहा था। विश्वास कुमार रमेश का बचना किसी चमात्कार से कम नहीं विश्वास कुमार का इस हादसे में जीवित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार (Ahmedabad Plane Crash)थे। इनमें 241 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सिर्फ और सिर्फ विमान की 11-A सीट पर बैठे विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचे हैं

Controversial Statement: Muslim is not your slave… It is a matter of shame to say Ganga Maiya-Narmada Maiya ki Jai… It is a matter of drowning… Sensational controversial statement of Governor… Listen back to back what he said VIDEO
Uncategorised

Controversial Statement : मुसलमान आपका गुलाम नहीं है…गंगा मैया-नर्मदा मैया की जय बोलना शर्म की बात…ये डूब मरने की बात…राजयपाल के सनसनी विवादित बयान…सुने बैक टू बैक क्या बोल गए VIDEO

मध्यप्रदेश, 22 अगस्त। Controversial Statement : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरेशी सहित प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचन्द यादव के साथ कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस बीच राज्यपाल ने एक ऐसा बयान दिया है कि, जिससे उनकी चारों और आलोचना हो रही है। दरअसल विदिशा की लटेरी में राजयपाल कुरैशी ने अपनी ही पार्टी को घेरा है। अजीज कुरैशी का जो वीडिओ वायरल हुआ है, उसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के लोग आज हिंदुत्व और यात्राओं की बात करते हैं। जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं। मुझे कुछ भी कहने में शर्म नहीं है। चाहे पार्टी मुझे निकाल दें। वीडियो में कुरैशी आगे कहते नजर आए कि, यह डूब मरने वाली बात है। आज नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते है। जय बोलते है। गर्व से कहो हम हिंदू हैं बोलते है। यहीं नहीं कुरैशी वीडियो में कहते हैं कि आज हमारे पीसीसी दफ्तर में मुर्तियां बैठाते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे। आप हमारे घर बाजार जला दो, उनकी दुकानें जला दो, उनकी मांओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, तुम सुहागनों की मांग का सिंदूर पोंछ दो, हमारी बहनों के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखीं। 22 करोड़ में से एक करोड़ दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें मुसलमान आपका गुलाम नहीं है जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। मुसलमान क्यों वोट दे आपको नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको।