Ahmedabad plane crash 2025

National

Air India Crash Survivor Story : जिंदगी ने जाम में ली करवट…10 मिनट की देरी ने भूमि चौहान को मौत की उड़ान से बचाया…

अहमदाबाद, 13 जून| Air India Crash Survivor Story : जिंदगी और मौत के बीच का फासला कभी-कभी सिर्फ 10 मिनट का होता है। और यह बात गुजरात की भूमि चौहान पर अक्षरशः लागू होती है। जिस फ्लाइट में उन्हें सवार होना था, वह कुछ मिनट बाद एक भयावह हादसे में तब्दील हो गई। लेकिन ट्रैफिक जाम ने उन्हें उस विमान में चढ़ने से रोक दिया—और शायद यही उनका जीवन रक्षक बन गया। भरूच की रहने वाली भूमि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर AI-171 फ्लाइट पकड़ने पहुंच रही थीं, जो लंदन जा रही थी। फ्लाइट का समय दोपहर 1:10 था, पर जाम के चलते वे 10 मिनट लेट हो (Air India Crash Survivor Story)गईं। एयरपोर्ट पर चेक-इन न हो पाने की वजह से उन्हें लौटा दिया गया। “शुरुआत में मुझे लगा कि फ्लाइट छूट गई, ये मेरी गलती है,” भूमि ने कहा। “लेकिन जब हादसे की खबर सुनी, मैं कांप उठी। अब लगता है कि देर होना ही मेरी किस्मत में लिखा था।” यह वही फ्लाइट थी जो अहमदाबाद के एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुई, और 265 लोगों की मौत का कारण बनी। भूमि इस फ्लाइट में अकेले लंदन लौटने वाली (Air India Crash Survivor Story)थीं। वे दो साल बाद भारत आई थीं और अब वापस अपने पति के पास लौट रही थीं। “मैं सोच नहीं पा रही कि कैसे बच गई,” भूमि की आंखों में आंसू थे। “यह चमत्कार है। पर जिन लोगों की जान गई, उनके लिए मेरा मन भारी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...see
Raipur

Police Medal : छत्‍तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों को मिलेगा मैडल…केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की जंबो सूची देखें

रायपुर, 14 अगस्त। Police Medal : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों की घोषणा कर दी है। स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जारी इस सचूी में छत्‍तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों का नाम है। इनमें डीआईजी रैंक के दो अफसर कमल लोचन कश्‍यप और नेहा चंपावत का नाम शामिल हैं। वहीं, एसपी रैंक के आईपीएस मोहित गर्ग को भी मेडल के लिए चुना गया है। वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) Police Medal for Gallantry (PMG) लक्ष्मण केवट इंस्पेक्टर मोहित गर्ग, आईपीएस एसपी 2″ बार टू पीएमजी पिल्लू राम मंडावी सेंट पीएमजी जोगीराम पोडियाम एएसआई पीएमजी हिडमा पोडियाम एचसी पीएमजी प्रमोद कादियाम एचसी पीएमजी बलराम कश्यप एचसी पीएमजी बिज्जूराम मज्जी सीटी पीएमजी बुधराम हापका सीटी पीएमजी लक्ष्मीनारायण मारपल्ली सीटी पीएमजी मंगलू कुड़ियाम सीटी पीएमजी शेरबहादुर सिंह ठाकुर एसडीओपी पीएमजी छत्रपाल साहू सीटी पीएमजी सुरेश जब्बा एएसआई पीएमजी सुशील जेट्टी एचसी पीएमजी बर्दी धर्मैया एचसी पीएमजी मंगलू कोसवासी सीटी पीएमजी मुकेश कालमू सीटी पीएमजी रमेश पेरे सीटी पीएमजी अरुण मरकाम एसटी पीएमजी मनोज मिश्रा एचसी पीएमजी लछिंदर कुरुद – एचसी पीएमजी लिलांबर भोई सीटी पीएमजी अजय बघेल सीटी पीएमजी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक PRESIDENT’S POLICE MEDAL FOR DISTINGUISHED सर्विस INDEPENDENCE DAY 2023 कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा, सराहनीय सेवा के लिए पदक MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE नेहा चंपावत, उप. निदेशक/उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) रजन राम भगत, कमांडेंट, भीरागांव-कांकेर भावना पांडे, एएसपी, भिलाई गणपत प्रसाद पांडे, उप निरीक्षक, उच्च न्यायालय, बिलासपुर, टेलीस्फोर मिंज, कंपनी कमांडर, बयानार, कोंडागांव, राजेश कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट, दंतेवाड़ा, ठाक बहादुर सोनी, प्लाटून कमांडर, भिलाई-दुर्ग, वेद कुमार मंडावी, प्रधान आरक्षक, यातायात कार्यालय कांकेर, शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक यातायात, बिलासपुर प्रकाश टोप्पो, उप. कमांडेंट, बीजापुर,