Air India Crash Survivor Story

Big Robbery: Big news...! Sensational incident in posh colony...attempt to rob 90 lakh cash and gold worth 10 lakh...watch VIDEO
Politics

Big Robbery : बड़ी खबर…! पॉश कॉलोनी में सनसनीखेज वारदात…90 लाख कैश और 10 लाख का सोना लूटने की कोशिश…देखिए VIDEO

भोपाल, 04 जनवरी। Big Robbery : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी में देर शाम लूट की सनसनीखेज वारदात से शहर सकते में आ गया। भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक ज्वेलर के घर पर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और घर से करीब 1 करोड़ रुपए के नकदी और ज्वेलरी लूटकर फरार हुए हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को पैसों से भरे बैग के साथ पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है। पॉश कॉलोनी में 1 करोड़ की लूट भोपाल की अरेरा कॉलोनी के ई-4 इलाके में एक ज्वेलर के घर हुई लूट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लुटेरों की संख्या 4 बताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक ज्वेलर के घर पर जब महिला अकेली थी तभी चारों बदमाश घर में घुसे और महिला के गले पर चाकू अड़ाकर घर से नकदी व ज्वेलरी दो बैगों में भरकर फरार हो गए। लुटेरों के द्वारा जो कैश व नकदी लूटा गया है वो करीब 1 करोड़ बताया जा रहा है । इस घटना के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक युवक के पास पैसों से भरा बैग मिला है । पुलिस संदिग्ध युवक को पकड़कर उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है साथ ही नाकेबंदी कर अन्य बदमाशों की तलाश भी की जा रही है। घटना के वक्त घर में सिर्फ एक महिला मौजूद थी। बदमाशों ने प्लंबर का काम करने के बहाने घर में घुसे। चार नकाबपोश बदमाशों ने महिला की गर्दन पर चाकू रख दिया और रुपयों व आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। जिसमें करीब 90 लाख रुपये की नकदी और 10 लाख रुपये से अधिक के आभूषण शामिल थे। बताया गया कि हाल ही में घर में शादी थी और कुछ दिनों से घर का रेनोवेशन का काम चल रहा था।घर के मालिक ने अपनी बेटी की शादी के लिए गांव की जमीन बेचकर 90 लाख रुपये जुटाए थे। हालांकि घटना के बाद भागते समय पड़ोसी बंगले के गार्ड ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले (Big Robbery) कर दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम देवानंद बताया जा रहा है।

Tragic Accident: Car mounted on footpath in front of Red Cross Hospital...3 killed...painful VIDEO revealed
Uncategorised

Tragic Accident : रेडक्रॉस अस्पताल के सामने फुटपाथ पर चढ़ी कार…3 की मौत…सामने आया दर्दनाक VIDEO

भोपाल, 01 दिसंबर। Tragic Accident : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां लिंक रोड नंबर एक पर रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग न्यू मार्केट से बोर्ड ऑफिस की ओर कार से जा रहे थे। उसी दौरान रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने शिवाजी नगर चौराहा पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ब्रेकर पर उछलकर फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे में कार सवार विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह की मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, नसरुल्लागंज (सीहोर) के रहने वाले विक्रम गुप्ता और अभिराज सिंह अपने दोस्तों के साथ भोपाल घूमने आए थे। कार की रफ्तार तेज होने की वजह से हादसा (Tragic Accident) हुआ।

Alpana Talkies: 'Girlfriend' murdered her physically weak 'boyfriend' and hanged herself...see back to back VIDEO
Politics

Alpana Talkies : ‘प्रेमिका’ ने शारीरिक रूप से कमजोर ‘प्रेमी’ की हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी…देखें बैक टू बैक VIDEO

भोपाल, 30 नवंबर। Alpana Talkies : भोपाल के होटल में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि भोपाल के अल्पना टॉकीज के पास स्थित बंजारा होटल में कटनी के युवक और युवती रूम लेकर रुके हुए थे। दिन बीत जाने के बाद भी जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने रूम का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। नहीं मिला कोई सुसाइड नोट पुलिस मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शुरुआती जांच में आशंका जताई है कि युवक की हत्या के बाद युवती ने फांसी लगाई होगी। युवक शारीरिक रूप से कमजोर नजर आ रहा है।होटल स्टाफ ने बताया कि रूम का दरवाजा खटखटाना के बाद जब दोनों ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो हमारे स्टाफ ने रूम का दरवाजा खुला है इसके बाद दोनों युवक युवती मृत अवस्था में मिले। हनुमानगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लग रही है। यह घटना आत्महत्या है या फिर किसी की साजिश। पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है। कमरे में खाना मंगाया हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम होटल बंजारा से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार रात युवक-युवती ने होटल में कमरा बुक किया था। इसी रात करीब 10 बजे कमरे में खाना भी मंगाया। दोनों बुधवार शाम 6 बजे तक बाहर नहीं निकले। तब होटल स्टाफ के लोगों ने उन्हें आवाज दी। पर जब आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो, तब दरवाजा खुलवाकर कमरे में दाखिल हुई तो पंखे पर 19 वर्षीय युवती का शव था, जबकि बिस्तर पर युवक का शव पड़ा था। युवक के शरीर पर कंबल भी लिपटा हुआ था। होटल में जमा दस्तावेजों से पता चला कि युवक बिलहरी गांव, कटनी निवासी मनीष चक्रवर्ती (23) है और युवती की पहचान किरण केवट (21) निवासी खितौली, कटनी के तौर पर हुई। पुलिस ने दस्तावेजों पर मिले मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों के परिजनों को कॉल पर बात की। इसके बाद FSL टीम ने जांच की है घर वालों से हुआ था विवाद वहीं एसीपी राकेश बघेल ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को कमरे से मनीष का मोबाइल फोन मिला है। इसमें मिले नंबर के आधार पर उसके मौसा से बात की गई। मनीष के मौसा ने बताया कि उसका का घर वालों से विवाद हुआ था। तीन दिन पहले वह घर से बिना बताए चला गया था। इस बात की जानकारी (Alpana Talkies) उन्हें नहीं थी कि वह युवती को साथ लेकर भोपाल गया है।

Female Thief Gang: Female thief gang active...! Looked here and there and hid the stuff...watch the video of the vicious gang
Politics

Female Thief Gang : महिला चोर गैंग सक्रिय…! इधर-उधर देखा और छिपा दिया सामान…देखें शातिर गैंग का VIDEO

भोपाल, 15 नवंबर। Female Thief Gang : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों महिला चोर गैंग सक्रिय है, यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके में न सिर्फ लोगों को अपना शिकार बनाती है बल्कि दुकानों मे से भी देखते ही देखते समान पार कर देती है, इस चोर गैंग का वीडियो सामने आया है जिसमे वे एक दुकान से सामान पार करती नजर आ रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। मसाले की दुकान में लगाई सेंध दरअसल चुनाव और त्योहारी सीजन के बीच भोपाल के बाजारों में यह महिला चोर गैंग सक्रिय है, महिला चोर गैंग गिरोह ने मसाले की दुकान में सेंध लगाई, बताया जा रहा है कि मंगलवारा स्थित मुनव्वर मसाले की शॉप पर तीन महिलाओं ने हाथ साफ किया और चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया। वहीं मसालों की चोरी कर तीनों महिलाएं रफूचक्कर हो गई, पुलिस अब इन्हे तलाश रही है।

Kidnapped Girls Child: Be careful...! Woman abducted two girls on the pretext of organizing a bachelorette party
Politics

Kidnapped Girls Child : सावधान…! कन्याभोज कराने के बहाने महिला ने किया 2 बच्चियां को अगवा

भोपाल, 23 अक्टूबर। Kidnapped Girls Child : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने कन्याभोज कराने के बहाने दो छोटी बच्चियों को अगवा किया। वहीं अलग अलग टीम बना कर पुलिस महिला और बच्चियों की तलाश कर रही है। एक बच्ची की उम्र 10 साल तो दूसरे की 1 साल से ज्यादा बताई जा रही है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। यह मामला भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र का है, जहां 2 अनजान महिला बच्ची को घर से कन्या भोज करने के नाम पर ले गई और वापस नहीं लौटी। मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची की उम्र 10 साल तो दूसरे की 1 साल से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद अलग-अलग टीमें बना कर महिला और बच्चियों की तलाश की जा रही हैं। वहीं पुलिस को रेतघाट में आखिरी लोकेशन मिली है। रेतघाट में मिली आखिरी लोकेशन जानकारी के अनुसार, दो अनजान महिलाएं कन्या भोज करने के नाम पर दो छोटी बच्ची को घर से ले गई और वापस नहीं लौटी। गायब हुई बच्चियों में एक काजल की उम्र लगभग 10 साल तो दूसरी दीपाली की आयु लगभग 1 साल बताई जा रही है। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाकर महिला और बच्चियों की तलाश कर रही हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस को इनकी आखिरी लोकेशन रेतघाट में मिली (Kidnapped Girls Child) है। अब पुलिस आगे के रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को ट्रेक कर रही है।

Excise Department Raid: 40 couples were celebrating in a private bungalow... suddenly police raid... huge quantity of liquor seized... sensational VIDEO
Uncategorised

Excise Department Raid : प्राइवेट बंगले में 40 कपल मना रहे थे जश्न…अचानक पड़ी पुलिस की रेड…भारी मात्रा में शराब जब्त…सनसनीखेज VIDEO

भोपाल, 15 अक्टूबर। Excise Department Raid : प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है। विभाग ने देर रात कोहै फिजा पुलिस सेट वीर विला में रेड मारी है। दरअसल, शनिवार को भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था। जिसको देखने के लिए लगभग 40 कपल कोहैफिजा पुलिस सेट वीर विला पहुंचे थे। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी। बता दें कि जिस 10000 Sq फीट के बंगले पर आबकारी की रेड पड़ी है वह प्राइवेट बंगला है। पुलिस ने कहा है कि आवासीय क्षेत्र का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। पुलिस ने वीर विला के मालिक अमित अरोड़ा पर मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में हुक्का पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशा विरोधी अभियान चलाते हुए शराब की दुकानों से हाथों को बंद कर दिया है ऐसे में किसी भी होटल या किसी भी निजी जगह पर शराब की पार्टी करना गैरकानूनी है। ऐसे में भोपाल के पास इलाके में इस तरह की हरकत होना प्रशासन के लापरवाह पूर्ण रवैया को उजागर करता है।

CRIME NEWS : A shocking case...! Blood-soaked leg found on the road...people in panic VIDEO
Politics

CRIME NEWS : दिल दहला देने वाला मामला…! सड़क पर मिला खून से लथपथ कटा पैर…दहशत में लोग VIDEO

भोपाल, 1 सितंबर। CRIME NEWS : मध्य[प्रदेश के भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेकंड स्टॉप स्थित अंजली काम्प्लेक्स कालोनी में एक महिला का कटा हुआ पैर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  मिली जानकारी के अनुसार खेलते हुए बच्चों को खून से लथपथ ये इंसानी पैर दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीटी नगर थाना पुलिस ने जांच की तो पैर महिला का दिखाई पड़ा। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पैर कैसे यहां पहुंचा और शरीर का बाकि हिस्सा कहां है फिलहाल पुलिस के लिए ये जांच का विषय है। हालांकि कटे पैर मिलने के मामले में टीटी नगर पुलिस ने खुलासा किया। राम जी नाम के शख्स का पैर है, जिनकी ट्रेन एक्सीडेंट में पैर काटा गया था। इंदौर के एम वाय अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और उसी दौरान परिजनों ने कटा हुआ पैर नाली में फेंक दिया था। जबकि रामजी का इलाज अभी हमीदिया अस्पताल में जारी है।  

Sex Racket Exposed: Prostitution busted in Janjgir-Champa...3 women-2 men along with objectionable material recovered
Politics

Big Prostitution Busted : महिला थाने ने मारी रेड… बड़े वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़…मिली ये सब सामग्री

भोपाल, 13 अगस्त। Big Prostitution Busted : महिला थाना पुलिस ने शाहपुरा के ओशिएन फैमिली सैलून एंड स्पा सेंटर में दबिश देते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। दबिश के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में बीयर की बोतल और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। पुलिस ने उक्त मामले में महिला मैनेजर, चार युवतियों के अलावा स्पा सेंटर के संचालक समेत सफाईकर्मी पर प्रकरण दर्ज करते हुए उन पर पीटा एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। अवैध गतिविधियों की मिली थी सूचना महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि एक एनजीओ से सूचना मिली थी कि शाहपुरा में संचालित होने वाले ओशियन फैमिली सैलून एंड स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के बाद तस्दीक की गई और शुक्रवार शाम महिला थाना पुलिस की टीम ने स्पा पर छापा मारा था। इस दौरान वहां संचालक गौरव राठौर, सफाईकर्मी प्रिंस ठाकुर समेत नागालैंड निवासी महिला मैनेजर और चार अन्य युवतियां मिली। बड़ी मात्रा में मिली आपत्तिजनक सामग्री स्पा की तलाशी ली तो वहां बीयर की बोतल और आपत्तिजनक सामग्री बड़ी मात्रा में मिली। आपत्तिजनक सामग्री के बारे में संचालक और युवतियों से पूछताछ की गई तो देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया। दो लड़कियां नाबालिग होने की आशंका थाना प्रभारी कौरव ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आपत्तिजन सामग्री जब्त कर ली है। सभी के मोबाइल जब्त किए गए है। पूछताछ के लिए सभी को थाने लाया गया गया था। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ पीटा एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई। दो युवतियों पर उन्हें आशंका है कि वह नाबालिग है। वह खुद को बालिग बता रही है। उनसे उम्र की पुष्टि करने दस्तावेज मांगे गए हैं। कम उम्र की दो युवतियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि उन्हें यहां प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा था। उन्हें बताया जा रहा था कि ग्राहकों (Big Prostitution Busted) को कैसे लुभाना है और सर्विस देनी है।