Airforce Officer Arrested : गिरफ्तार हुआ राजा बाबू…खुद को बताता था एयरफोर्स का ऑफिसर…फर्जी वर्दी और आई कार्ड बरामद…जासूसी का भी शक…
पुणे, 19 मई| Airforce Officer Arrested : महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गोविंदा की फिल्म राजा बाबू की तरह फर्जी वर्दी पहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। खुद को भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) का अधिकारी बताकर ठगी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों हिरासत में लिया गया है। पुणे दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया विभाग यानी मिलिट्री इंटेलीजेंस और स्थानीय खराड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूछताछ के बाद फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ठगी की सूचना के बाद किया गया गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम उजागर हुई इस घटना की आधिक जानकारी मिलिट्री इंटेलीजेंस यानी खुफिया एजेंसी ने पुणे पुलिस को (Airforce Officer Arrested)बताई। इसके बाद गौरव दिनेश कुमार नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। ठगी की सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपी इस मामले में 25 साल के ठग गौरव को रविवार की शाम खराड़ी पुलिस थाने के इलाके में स्थित एक फ्लैट से हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने यह बताया कि वह अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुणे में लोगों को भारतीय वायुसेना का अफसर बताकर वह ठग रहा था। भारतीय वायुसेना की टी- शर्ट, पैंट्स और जूते मिले डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा कि गौरव से चल रही इस पूछताछ के दौरान ही मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने उसके घर की तलाशी ली। तब वहां से उन्हें भारतीय वायुसेना के टी-शर्ट, पैंट्स और जूते भी मिले। इसके साथ-साथ गौरव का एक फर्जी आई कार्ड भी इस टीम ने बरामद किया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी का भी है शक पुलिस को शक है कि गौरव पाकिस्तानी जासूस भी हो सकता है। भारतीय वायुसेना से जुड़ी यह सारी सामग्री उसने कहां से प्राप्त की (Airforce Officer Arrested)है। इसके साथ-साथ ठगी के इस वारदात में गौरव के साथ और कौन-कौन शामिल हैं? इसकी जांच पुलिस कर रही है।