Airforce Officer Arrested

National

Airforce Officer Arrested : गिरफ्तार हुआ राजा बाबू…खुद को बताता था एयरफोर्स का ऑफिसर…फर्जी वर्दी और आई कार्ड बरामद…जासूसी का भी शक…

पुणे, 19 मई| Airforce Officer Arrested : महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गोविंदा की फिल्म राजा बाबू की तरह फर्जी वर्दी पहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। खुद को भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) का अधिकारी बताकर ठगी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों हिरासत में लिया गया है। पुणे दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया विभाग यानी मिलिट्री इंटेलीजेंस और स्थानीय खराड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूछताछ के बाद फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ठगी की सूचना के बाद किया गया गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम उजागर हुई इस घटना की आधिक जानकारी मिलिट्री इंटेलीजेंस यानी खुफिया एजेंसी ने पुणे पुलिस को (Airforce Officer Arrested)बताई। इसके बाद गौरव दिनेश कुमार नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। ठगी की सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपी इस मामले में 25 साल के ठग गौरव को रविवार की शाम खराड़ी पुलिस थाने के इलाके में स्थित एक फ्लैट से हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने यह बताया कि वह अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुणे में लोगों को भारतीय वायुसेना का अफसर बताकर वह ठग रहा था। भारतीय वायुसेना की टी- शर्ट, पैंट्स और जूते मिले डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा कि गौरव से चल रही इस पूछताछ के दौरान ही मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने उसके घर की तलाशी ली। तब वहां से उन्हें भारतीय वायुसेना के टी-शर्ट, पैंट्स और जूते भी मिले। इसके साथ-साथ गौरव का एक फर्जी आई कार्ड भी इस टीम ने बरामद किया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी का भी है शक पुलिस को शक है कि गौरव पाकिस्तानी जासूस भी हो सकता है। भारतीय वायुसेना से जुड़ी यह सारी सामग्री उसने कहां से प्राप्त की (Airforce Officer Arrested)है। इसके साथ-साथ ठगी के इस वारदात में गौरव के साथ और कौन-कौन शामिल हैं? इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Father Suicide Letter: My dear son, please forgive me... never gamble...! A father wrote a suicide note and hanged himself
Politics

Father Suicide Letter : मेरे प्यारे बेटे मुझे माफ़ कर देना…कभी जुआ मत खेलना…! एक पिता ने सुसाइड Note लिखकर झूल गया फंदे से

बांदा, 18 जनवरी। Father Suicide Letter : बांदा में एक युवक ने अपनी ज़िंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। सुसाइड नोट में लिखे नंबर से परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पिता का भावुक सुसाइड लेटर मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा, मेरे पापा मेरी अम्मा को हिम्मत देना। मैं पिछले 16 दिनों से घुट-घुट के जीवन जी रहा हूं, सबकी बहुत याद आ रही है। आप और समाज के लोग अब तो विश्वास कर लो कि वह औरत ( यानी पत्नी) मेरे साथ नहीं गई।”  बेटे के लिए लिखा, ”मेरे प्यारे बेटे मुझे माफ़ कर देना। Love you और मम्मी-पापा का ख्याल रखना। बहुत याद आ रही है।काश! ऐसा होता कि आखिरी बार तुझसे मिल पाता। कभी जुआ मत खेलना, जुआ ने ही मेरी ज़िंदगी खराब कर दी, जिससे मैं यह कदम उठा रहा हूं।”  युवक सोम प्रकाश उर्फ सोनू फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव का रहने वाला था। उसने मंगलवार को शहर के एक होटल में कमरा बुक किया। जिसके बाद बुधवार को दिखाई न देने पर होटल मालिक को शंका हुई। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। तब होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो बेड की चादर से पंखे के सहारे सोनू का शव पंखे से लटका मिला। पिता रजत सिंह ने बताया कि सोनू ढाई वर्ष से परदेश में रहता था। इस दौरान उसने कभी घर के सदस्य को फोन नहीं किया। मृतक का एक बेटा और दो बेटियां हैं। DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि फतेहपुर के दतौली के रहने वाले सोम प्रकाश उर्फ सोनू सिंह (उम्र 36) एक होटल में रुका था। होटल के कर्मचारी ने देखा तो गेट बंद था। चादर का फंदा बनाकर पंखे से शव ( Father Suicide Letter) लटका था। मौके से सुसाइड मिला, जिससे नम्बर निकालकर परिजनों को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see order
Politics

BJP नेता सगे भाई को मारी गोली…फरार आरोपी को दबोचने पुलिस ने की टीम गठित

हापुड़, 20 दिसंबर। BJP : पश्चिमी यूपी के हापुड़ जिले में छोटे भाई को गोली मारने वाले फरार BJP मंडल महामंत्री जुगल किशोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमें बना दी हैं। जुगल किशोर की गिरफ्तारी में मदद के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। BJP नेता ने आपसी विवाद में भाई सोमेंद्र शर्मा को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। BJP ने पार्टी से निकाला CO जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पिलखुवा के कपूरपूर थाने के गांव सपनावत में सेवानिवृत्त अध्यापक दीनदयाल शर्मा अपने 3 पुत्रों देवेंद्र, जुगल व सोमेंद्र के साथ रहते हैं। पैसों को विवाद में भाइयों में हुए झगड़े में गुस्से में आकर जुगल किशोर ने रिवाल्वर से फायरिंग की थी। उधर, BJP जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि आरोपी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का पार्टी में कोई स्थान नहीं है।

CRIME NEWS : A shocking case...! Blood-soaked leg found on the road...people in panic VIDEO
Politics

CRIME NEWS : दिल दहला देने वाला मामला…! सड़क पर मिला खून से लथपथ कटा पैर…दहशत में लोग VIDEO

भोपाल, 1 सितंबर। CRIME NEWS : मध्य[प्रदेश के भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेकंड स्टॉप स्थित अंजली काम्प्लेक्स कालोनी में एक महिला का कटा हुआ पैर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  मिली जानकारी के अनुसार खेलते हुए बच्चों को खून से लथपथ ये इंसानी पैर दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीटी नगर थाना पुलिस ने जांच की तो पैर महिला का दिखाई पड़ा। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पैर कैसे यहां पहुंचा और शरीर का बाकि हिस्सा कहां है फिलहाल पुलिस के लिए ये जांच का विषय है। हालांकि कटे पैर मिलने के मामले में टीटी नगर पुलिस ने खुलासा किया। राम जी नाम के शख्स का पैर है, जिनकी ट्रेन एक्सीडेंट में पैर काटा गया था। इंदौर के एम वाय अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और उसी दौरान परिजनों ने कटा हुआ पैर नाली में फेंक दिया था। जबकि रामजी का इलाज अभी हमीदिया अस्पताल में जारी है।  

Youth Beaten: Two youths tied to a tree, beaten and then hair cut…VIDEO
Politics

Youth Beaten : दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा फिर काट दिए गए बाल…VIDEO

इंदौर, 13 अगस्त। Youth Beaten : इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दोनों युवकों को चोरी के आरोप के बाद पीटकर उनके बाल काटे गए हैं। सूचना के बाद राजेन्द्र नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक घटना सिलिकॉन सिटी के पास स्टार कॉलोनी की है। यहां द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले कुणाल और संतोष नाम के दो युवकों के साथ भीड़ ने मारपीट की है। दोनों युवकों को पेड़ से बांधकर काफी देर तक पीटा गया। इतना ही नहीं उनके बाल भी काट दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि एक पक्ष में भीड़ को आरोपी बनाया है वहीं दूसरे पक्ष में दोनों युवकों पर चोरी की कार्रवाई की गई है। डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि इलाके में एक मकान निर्माणाधीन है। इस दौरान तीन युवक यहां चोरी की नीयत से घुसे थे। यहां तार चुराने के साथ सरिए काट रहे थे। इनको ठेकेदार ने देख लिया। शोर मचाने के बाद भीड़ ने उन्हें पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटने लगे। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ा दिया। इन दोनों के अपराधिक रिकार्ड भी सामने आए हैं। तीसरा साथी मौके से फरार हो गया था। मामले में बाल काटने वाले युवक और ठेकेदार के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा रहा है।

Crime News: The dead body of a newborn baby in the commode of the toilet...a video that embarrasses humanity
Politics, Raipur

Crime News : टॉयलेट के कमोड में नवजात शिशु का शव…इंसानियत को शर्मसार करने वाला VIDEO

जशपुर, 11 अगस्त। Crime News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। किसी निर्दयी ने एक नवजात शिशु को कमोड (टॉयलेट) में डालकर फरार हो गया है। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जिला अस्पताल में एक नवजात बच्चे का शव मिला है. जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु वार्ड के टॉयलेट में नवजात का शव मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजात के शव को सिर के बल टॉयलेट के कमोड में रख दिया गया था। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल बताया जा रहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा यहां बच्चे के शव को रखा गया है। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है। जिला चिकित्सा अधिकारी रंजित टोप्पो ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि नवजात का शव टॉयलेट कमोड में कहां से आया। अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजात के शव को सिर के बल टॉयलेट के कमोड में रख दिया गया था। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल बताया जा रहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा यहां बच्चे के शव को रखा गया है। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है। जिला चिकित्सा अधिकारी (Crime News) रंजित टोप्पो ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि नवजात का शव टॉयलेट कमोड में कहां से आया। अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

BJP Leader Breaking: Fortuner car parked outside the house of BJP leader Savitri Jagat was vandalized with a sword…see VIDEO
Politics

BJP Leader Breaking : भाजपा नेत्री सावित्री जगत के घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार पर तलवार से तोड़फोड…देखें VIDEO

रायपुर, 21 जुलाई। BJP Leader Breaking : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों ने एक भाजपा नेत्री के घर के बाहर खड़ी कार में जमकर तोड़फोड़ की है। उपद्रवियों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला देवेंद्र नगर थाना इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार, उत्कल महिला महामंच की प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सावित्री जगत के घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार पर बदमाशों ने तोड़फोड़ की है। अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार आधी रात को तलवार से कार में तोड़फोड़ की। बता दें कि, सावित्री जगत का घर पंडरी तालाब पुराना शीतला मंदिर के पास है। वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें कुछ अज्ञात बदमाश नजर आ रहे हैं। इनमें से 2-3 बदमाश के हाथ में तलवार दिखाई दे रहे हैं और वे उसे लहरा रहे हैं। उनके हाथ में बीयर की बोतल भी नजर आ रही है। बदमाश युवकों के आने से पहले उस जगह पर एक आटो रिक्शा खड़ी है, जहां पहले से कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं, लेकिन उन बदमाश के आते ही और बदमाशों की ओर से शायद डराने- धमाके से वे सभी वहां से चले जाते हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर सभी बदमाश की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।

Raipur

CRIME NEWS : दामाद ने की सास-ससुर की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें पूरा मामला…

बलौदाबाजार-भाटापारा। CRIME NEWS: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक दामाद ने अपने ससुर और सास की हत्या कर दी। उधार के रकम वापस नहीं मिलने से आरोपी दामाद ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। बता दें कि, कसडोल निवासी लक्ष्मी बाई (43) मानिकपुरी का शव पिछले दिनों सिद्ध खोल जलप्रपात मोड़ के पास मिली थी। शव के सर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। इधर, लक्ष्मी बाई के पति नेहरु दास मानिकपुरी भी 20 मई से लापता था। कसडोल पुलिस लक्ष्मी बाई मानिकपुरी के हत्या और उसके लापता पति नेहरु दास की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान मिले तथ्यों के अनुसार मृतक के दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी (41) निवासी महामाया पारा कसडोल को हिरासत में लिया और पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सास और ससुर के हत्या की बात कबूल की। इस कारण की हत्याआरोपी ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि उसने सास ससुर को 5 लाख रुपये उधार दिए थे। 5 लाख रुपये दूसरे से गारंटर बनकर उधार दिलवाया था। उधारी की रकम वापस लेने के लिए वह परेशान हो गया था। इसी दौरान एक दिन जब वह अपनी उधार दी हुई रकम मांगने अपने ससुर के घर पहुंचा तो उसने सास ससुर के द्वारा आपस में की जा रही बात को सुन लिया। ससुर आपस में बात कर रहे थे कि दामाद का पैसा है नहीं देने पर भी वह क्या करेगा। यह सुनकर उसे काफी गुस्सा आया और सास-ससुर के हत्या का प्लान बना लिया। जंगल में ले जाकर कर दी हत्या20 मई को उसने अपने मोटरसाइकिल में अपनी सास लक्ष्मी बाई मानिकपुरी को बहाने से बैठाकर कसडोल से आगे सिद्ध खोल जलप्रपात मोड़ के पास ले गया। वहां जाकर ईश्वरदास ने अपनी सास का मुंह दबाकर, पत्थर से मारकर हत्या कर दी। शव को घसीट कर झाड़ियों में छुपा दिया था। इसके बाद उसी दिन 20 मई को ही अपने ससुर को उसी स्प्लेंडर बाइक में जंगल में जड़ी बूटी लेने के बहाने बैठाकर पचपेड़ी जंगल ले गया और गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से ससुर के शव को जला दिया था। पुलिस ने मृतक नेहरु दास मानिकपुरी का चश्मा, कपड़ा और मोबाइल के टुकड़े बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपी दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी पिता टुकेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 41 वर्ष निवासी महामाया पारा कसडोल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।