Airtel 84 days plan with OTT

National

Airtel 84 days plan with OTT : Airtel का नया प्लान बना डिजिटल एंटरटेनमेंट का पावरहाउस, OTT की दुनिया जेब में

नई दिल्ली, 5 जून। Airtel 84 days plan with OTT : आज के समय में जब हर यूजर OTT पर मूवी, वेब सीरीज़ और लाइव क्रिकेट देखने का दीवाना है, ऐसे में Airtel का नया 1,729 रुपये वाला रिचार्ज प्लान गेमचेंजर बनकर सामने आया है। एक रिचार्ज में न सिर्फ कॉलिंग और डेटा, बल्कि Netflix, JioHotstar, Zee5 और Airtel Xstream Play जैसे चार बड़े प्लेटफॉर्म का फुल एक्सेस यूजर्स को दिया जा रहा है – वो भी पूरे 84 दिनों के लिए। प्लान क्यों है खास? अनलिमिटेड 5G डेटा (यदि 5G फोन और नेटवर्क उपलब्ध है) हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा डेली 100 SMS अनलिमिटेड कॉलिंग + फ्री नेशनल (Airtel 84 days plan with OTT)रोमिंग और सबसे बड़ी बात – Netflix Basic, Zee5 Premium, JioHotstar Super और Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस OTT यूजर्स के लिए वरदान: एक ही प्लान में इतना कुछ मिलना पहले कभी नहीं देखा गया। आमतौर पर इन सभी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन कीमत 1000 रुपये से ऊपर बैठती है, जबकि Airtel इसे डेटा और कॉलिंग समेत 1,729 रुपये में दे रहा है – यानी मनोरंजन का सुपर कॉम्बो। छोटे बजट वालों के लिए भी विकल्प: Airtel ने सिर्फ हाई-एंड यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि 598 रुपये (28 दिन) और 279 रुपये (30 दिन) वाले प्लान भी पेश किए (Airtel 84 days plan with OTT)हैं, जिनमें लगभग वही OTT फायदे मिलते हैं – बस वैलिडिटी कम होती है। क्यों बना है ये प्लान बाजार में चर्चा का विषय? 5G डेटा के साथ OTT का मेल महंगे OTT सब्सक्रिप्शन की बचत डेली एंटरटेनमेंट की चिंता खत्म Jio और Vi के लिए चुनौती

Congress CWC List: Big news...! The list of the working committee may be released soon... the name of this veteran of Chhattisgarh is almost fixed
Politics

CM Housing : बड़ी खबर…! सुरक्षा में सेंध…हथियार के साथ CM आवास जा घुसा आरोपी…तुरंत अरेस्ट

कोलकाता, 21 जुलाई। CM Housing : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने सीएम के आवास में घुसने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को दबोचा है। आरोपी से पास से हथियार भी बरामद हुआ है। आरोपी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से सीएम आवास पहुंचा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस आयुक्त ने दी घटना की जानकारी कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने एक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई। शेख नूर आलम के पास से हथियार, एक चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा कई आईडी कार्ड बरामद किए हैं। आयुक्त ने बताया कि आरोपी पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से सीएम आवास पहुंचा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, एसटीएफ, विशेष जांच शाखा आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और जांच में जुटी हैं।