Airtel Best Plan

Business

Airtel Best Plan :  Airtel ने 365 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़…इस सस्ते प्लान ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज…

नई दिल्ली, 20 मई| Airtel Best Plan :  Airtel ने अपने 36 करोड़ मोबाइल यूजर्स की मौज करा दी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान हैं। कंपनी के पास अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाला एक ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को 365 दिन तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ कई और बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आइए, जानते हैं एयरटेल के 365 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में, जिसमें यूजर्स को डेटा भी मिलता है। 2249 रुपये वाला प्लान भारती एयरटेल का यह सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2249 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता (Airtel Best Plan)है। इसमें यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। यूजर्स पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। यही नहीं, यह प्लान Airtel XStream Play और हैलो ट्यून्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इंटरनेट डेटा की बात करें तो एयरटेल अपने इस प्लान में कुल 30GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। यूजर्स इस डेटा को बिना किसी डेली लिमिट के यूज कर सकते हैं। 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान एयरटेल के 365 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह प्लान 1849 रुपये की कीमत में आता है। भारतीय एयरटेल ने इस प्रीपेड प्लान को TRAI की आदेश पर इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया है। यह प्लान खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए लाया गया (Airtel Best Plan )है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 3600 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा ऑफर नहीं किया जाता है। डेटा के लिए यूजर्स अलग से ऐड-ऑन प्लान ले सकते हैं।

ED Breaking: ED raid at the hideout of Korba BJP leader Gopal Modi.. Panic among illegal businessmen…
Raipur

ED Breaking : कोरबा के BJP नेता गोपाल मोदी के ठिकाने में ED की रेड.. अवैध कारोबारियों में हड़कंप…देखे VIDEO…

कोरबा, 20 अक्टूबर। ED Breaking : भाजपा नेता गोपाल मोदी के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता के ठिकाने पड़े रेड के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आदर्श आचार सहिंता के बाद एक बार फिर ईडी ने कोरबा में दस्तक दे दी है। खुफिया सूत्रों की माने तो सेंट्रल एजेंसी की टीम बीजेपी नेता गोपाल मोदी के ठिकाने पर दबिश दी है। सूत्र बताते है कि नेताजी का जिले में 6 राइस मिल और कई पेट्रोल पंप संचालित है। उनके ठिकाने में ईडी की रेड के बाद नेतागिरी की आड़ में धंधा करने वाले धन्ना सेठों में हड़कंप मच गया है।

Death of Cattle: More than half a dozen cattle died due to lightning, created panic in the entire area
Raipur

Death of Cattle : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की हुई मौत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

कोरबा, 27 सितम्बर। Death of Cattle : कोरबा में लगातार पिछले तीन दिनों से रुक रुककर झमाझम बारिश और आकाशी बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण आम लोगों के जीवन पर काफी असर पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, सर्वमंगला रोड कनकी स्थित सोनपुरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे मवेशी गांव के आसपास थे। जहां अचानक तेज बारिश होने लगी, इसके बाद सभी मवेशी गांव के पास महुआ पेड़ के नीचे चले गए। अचानक आकाशी बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, कुछ मवेशी बच गए। ग्रामीण जब खेत पर काम करने गए उनकी नजर पड़ी। तब उन्होंने इसकी सूचना गांव में जाकर मवेशियों के मालिक को दी।

Struck by Lightning: A young man died after being hit by lightning, he was returning home after working in the fields.
Raipur

Struck by Lightning : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत, खेत से काम कर वापस लौट रहा था घर

कोरबा, 26 सितंबर। Struck by Lightning : जिले में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला करतला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, करतला थाना क्षेत्र का पीड़िया गांव में आकाशीय बिजली चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रामपाल राठिया उम्र 21 वर्ष है। मृतक खेत से काम कर घर वापस लौट रहा था. तभी झमाझम बारिश हुई जिससे बचने रामपाल पेड़ के नीचे रुका हुआ था। तभी आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी है।

RAJNITI GARMAI: Internal strife in the Congress was seen in this district... Block president opened a front against the MLA of his own party... Listen back to back VIDEO
Raipur

RAJNITI GARMAI : इस जिले में दिखा कांग्रेस में आंतरिक कलह…ब्लॉक अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के MLA के खिलाफ खोला मोर्चा…सुने बैक टू बैक VIDEO

कोरबा, 28 अगस्त। RAJNITI GARMAI : विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आते ही विधानसभाओं में चुनावी सरगर्मी तेज होते जा रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विधानसभा में अपनी दावेदारी सशक्त करने की फेर और अपना स्वार्थ सिद्ध करने में कार्यकर्ता पार्टी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसा ही आंतरिक कलह कोरबा जिले में कांग्रेस में देखने को मिला है। जिसको लेकर क्षेत्र की राजनीति गरमा गई। कोरबा के पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह पोर्ते द्वारा अपने ही पार्टी के क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ दिखा। ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह ने विधायक मोहितराम केरकेट्टा पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर विधायक को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में विधानसभा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और सरपंच संघ के साथ-साथ बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारियों ने उक्त ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से शिकायत करने की बात कही है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत से मिलकर ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह पोर्ते को तत्काल प्रभाव से हटा कर नया कार्यवाहक अध्यक्ष को नियुक्त (RAJNITI GARMAI) करने की मांग करने की बात कही है।

CM In Korba: Chief Minister Bhupesh Baghel was warmly welcomed at Mudapar helipad...watch live
Raipur

CM In Korba : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुड़ापार हेलीपेड पर गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत…देखे लाइव

कोरबा 29 जुलाई । CM In Korba : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कोरबा जिले के एसईसीएल ग्राउंड मुड़ापार पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव, सांसद श्री दीपक बैज साथ आए । मुड़ापार हेलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल,सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल कंवर, विधायक पाली तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा श्री पुरुषोत्तम कंवर, सभापति नगर निगम श्री श्याम सुंदर सोनी,श्री अंकित आनंद सचिव ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, श्री पी दयानंद सचिव चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, संभागायुक्त श्री भीम सिंह, आईजी श्री बीएन मीणा, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, एसपी श्री उदय किरण, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री बघेल आज कोरबा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण एवं डिंगापुर में निर्मित अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त ई- लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे साथ ही घण्टाघर मैदान में आयोजित आम सभा में जिलेवासियों को सम्बोधित कर अनेक विकास कार्यो का सौगात देंगे।

KORBA BREAKING : Rajgamar's sarpanch suspended, search for replacement sarpanch
Raipur

KORBA BREAKING : रजगामार की सरपंच निलम्बित, स्थानापन्न सरपंच की तलाश

कोरबा। KORBA BREAKING : डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक के वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कोरबा जिले के कोरबा जनपद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले रजगामार ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रामूला राठिया को निलंबित कर दिया गया है। अनुशंसा और अनुमोदन के पश्चात निलंबन की यह कार्रवाई की गई है। इसके पूर्व लगातार लगते आरोपों और शिकायतों के बीच जिला प्रशासन द्वारा आरोपों की जांच कराई गई थी। जांच- पड़ताल में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। श्रीमती रामूला राठिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की गई। एक करोड़ 56 लाख 79 रूपये की वित्तीय अनियमितता के मामले में श्रीमती रामूला राठिया को सरपंच पद से निलंबित किये जाने की अनुशंसा सहित प्रकरण अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा के द्वारा कलेक्टर की ओर प्रेषित किया गया। कलेक्टर द्वारा सरपंच को निलंबित किये जाने हेतु अनुमोदन के आधार पर श्रीमती रमूला राठिया को निलंबित किया गया है। कार्यवाहक सरपंच की तलाश इस निलंबन के बाद अब ग्राम पंचायत रजगामार में स्थानापन्न सरपंच (कार्यवाहक सरपंच) नियुक्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में कोरबा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि रजगामार ग्राम पंचायत आदिवासी वर्ग महिला के लिए आरक्षित है, इस लिहाज से यहां स्थानापन्न सरपंच के रूप में आदिवासी वर्ग से ही तलाश पूरी करनी होगी। मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन दूसरी तरफ सरपंच श्रीमती रामूला राठिया के द्वारा अपने विरुद्ध की गई कार्यवाही, दर्ज कराई गई एफआईआर के विरुद्ध उच्च न्यायालय में प्रकरण लाया गया है। उच्च न्यायालय में उक्त प्रकरण विचाराधीन है और इस बीच सरपंच के निलंबन की कार्यवाही से ग्राम पंचायत रजगामार में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि सरपंच पूर्व से कहती रही है कि विरुद्ध में की गई कार्यवाही पूर्ण रूप से गलत है, वह बेकसूर हैं। उपसरपंच जितेंद्र राठौर द्वारा मिलीभगत से झूठा आरोप लगाकर शिकायत की गई है। उसके विरुद्ध मेरे द्वारा की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। हालांकि प्रशासन ने जांच में सरपंच को दोषी पाया है।

A story like UP SDM Jyoti Maurya surfaced from Korba...husband made serious allegations...listen VIDEO
Raipur

UP SDM ज्योति मौर्य जैसी एक कहानी कोरबा से आई सामने…पति ने लगाए गंभीर आरोप…सुने VIDEO

कोरबा, 11 जुलाई। UP SDM : उत्तर प्रदेश की SDM ज्योति मौर्या जैसी एक कहानी अब कोरबा से सामने आ रही है। पीड़ित पति का आरोप है, मैंने अपनी पत्नी को पढ़ाने-लिखाने के लिए दिन-रात मेहनत-मजदूरी की और आज जब वह शिक्षिका बन गई तो पत्नी ने उसे छोड़ दिया। हां, आपने सही सुना। ऐसी ही गुहार लेकर पति शांति कुमार कश्यप जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। पति का आरोप है कि पत्नी ने उनसे बेवफाई की है और उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए। मजदूर पति ने बताया कि, वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको का रहने वाला है। उनका विवाह 2011 में उनकी शिक्षिका पत्नी से हुआ था। उनके वैवाहिक जीवन में 2 बेटियों भी है। पति ने टीचर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह उससे तलाक लिए बिना ही दूसरे शख्स के साथ रिलेशनशिप में है। उन्होंने आगे कहा कि पत्नी ने उनका आधार कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज समेत सोना-चांदी लेकर गयी है। वर्तमान में शिक्षक पत्नी कोरबा विकासखंड के एक शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने परिवार परामर्श केंद्र में गलत बयान दिया है। बालको थाने में झूठी FIR दर्ज (UP SDM) करायी।

Pali Block: Horrible scene of Korba district… 1 part of the road washed away due to 2 days of rain…VIDEO
Raipur

Pali Block : कोरबा जिले का खौफनाक मंजर…2 दिनों की बारिश से सड़क का 1 हिस्सा बहा…VIDEO

कोरबा, 28 जून। Pali Block : कोरबा जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। पाली ब्लॉक में दो दिनों की तेज बारिश से सड़क ढही जहां पिछले दो दिनों से बारिश जारी है। सड़क के इस तरह ढहने की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें अस्थाई सड़क का एक हिस्सा गिरता नजर आ रहा है। करीब 100 मीटर की सड़क ढहती है और कुछ ही मिनटों में गायब हो जाती है। राहत की बात यही है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर बनी अस्थायी सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह जाने से करीब 1 दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है। यह पोड़ी-पाली मार्ग पर गुंजन नाला पर बनाई गई अस्थायी सड़क थी, जो बारिश में नहीं टिक पाती थी। मंगलवार शाम करीब 6 बजे सड़क बह जाने से पोड़ी और पाली के बीच आवागमन बंद हो गया। उधर, मौसम विभाग ने गुरुतर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक 28, 29 और 30 जून को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश होगी। खड़ी फसलों को हुआ काफी नुकसान कृषि क्षेत्रों (Pali Block) में भी बारिश के कारण खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर के इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है, इसलिए जरूरी न हो तो घर से बिल्कुल न निकलने को कहा गया है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए राज्य के 12 से ज्यादा जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।