Airtel OTT combo pack 2025

National

Airtel 84 days plan with OTT : Airtel का नया प्लान बना डिजिटल एंटरटेनमेंट का पावरहाउस, OTT की दुनिया जेब में

नई दिल्ली, 5 जून। Airtel 84 days plan with OTT : आज के समय में जब हर यूजर OTT पर मूवी, वेब सीरीज़ और लाइव क्रिकेट देखने का दीवाना है, ऐसे में Airtel का नया 1,729 रुपये वाला रिचार्ज प्लान गेमचेंजर बनकर सामने आया है। एक रिचार्ज में न सिर्फ कॉलिंग और डेटा, बल्कि Netflix, JioHotstar, Zee5 और Airtel Xstream Play जैसे चार बड़े प्लेटफॉर्म का फुल एक्सेस यूजर्स को दिया जा रहा है – वो भी पूरे 84 दिनों के लिए। प्लान क्यों है खास? अनलिमिटेड 5G डेटा (यदि 5G फोन और नेटवर्क उपलब्ध है) हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा डेली 100 SMS अनलिमिटेड कॉलिंग + फ्री नेशनल (Airtel 84 days plan with OTT)रोमिंग और सबसे बड़ी बात – Netflix Basic, Zee5 Premium, JioHotstar Super और Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस OTT यूजर्स के लिए वरदान: एक ही प्लान में इतना कुछ मिलना पहले कभी नहीं देखा गया। आमतौर पर इन सभी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन कीमत 1000 रुपये से ऊपर बैठती है, जबकि Airtel इसे डेटा और कॉलिंग समेत 1,729 रुपये में दे रहा है – यानी मनोरंजन का सुपर कॉम्बो। छोटे बजट वालों के लिए भी विकल्प: Airtel ने सिर्फ हाई-एंड यूजर्स के लिए ही नहीं, बल्कि 598 रुपये (28 दिन) और 279 रुपये (30 दिन) वाले प्लान भी पेश किए (Airtel 84 days plan with OTT)हैं, जिनमें लगभग वही OTT फायदे मिलते हैं – बस वैलिडिटी कम होती है। क्यों बना है ये प्लान बाजार में चर्चा का विषय? 5G डेटा के साथ OTT का मेल महंगे OTT सब्सक्रिप्शन की बचत डेली एंटरटेनमेंट की चिंता खत्म Jio और Vi के लिए चुनौती

BIG BREAKING: Big news...This former IAS joined BJD...! Listen what he said VIDEO
All

BIG BREAKING : बड़ी खबर…बीजेडी में शामिल हुए ये पूर्व IAS…! सुनिए क्या बोले VIDEO

भुवनेश्वर, 27 नवंबर। BIG BREAKING : भारतीय प्रशासिक सेवा से इस्तीफा देने के बाद उड़ीसा के पूर्व आईएएस वीके पांडियन अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने जा रहे है। भुवनेश्वर में वीके पांडियन ने बीजेडी का दामन थामा है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से पहले वीके पांडियन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव के तौर पर कार्यरत थे। अक्तूबर माह में इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वीके पांडियन को राज्य सरकार की 5टी (परिवर्तन पहल) और नवीन ओडिशा योजना के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। सोमवार सुबह भुवनेश्वर में वीके पांडियन बीजेडी में शामिल हो गए। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे, उनके आवास पर उन्हें पार्टी में शामिल किया गया। अमर पटनायक बोले पार्टी होगी मजबूत बीजेडी में शामिल होने पर पार्टी नेता अमर पटनायक ने कहा, वीके पांडियन के आने से पार्टी मजूबत होगी साथ ही इससे पूरे राज्य को लाभ होगा। राज्य के मुख्यमंत्री की तरह वे भी राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। पांडियन के पार्टी में शामिल होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। ऐसा कुछ नहीं है कि केवल इन्हें 2024 को देखते हुए शामिल किया गया है। सीएम का दीर्घकालिक दृष्टिकोण है। ओडिशा की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री अपने विजन को पूरा करें, पांडियन के रूप में हमें एक सक्षम सहयोगी मिलें।  वीके पांडियन का करियर 2000 बैच के पांडियन ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ के उप-कलेक्टर के रूप में की थी। 2005 में उन्हें मयूरभंज जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया। 2007 में उन्हें गंजम का कलेक्टर बनाया गया। गंजम में नियुक्ति के दौरान ही वे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी बन गए। बता दें, पटनायक मूल रूप (BIG BREAKING) से गंजम जिले के रहने वाले हैं।