BJP Neta का वायरल वीडियो…! जिस महिला के साथ वायरल हुआ उनका सनसनीखेज बयान आया सामने…यहां सुनिए VIDEO
गोंडा, 28 मई। BJP Neta : गोंडा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, अमर किशोर कश्यप, हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण विवादों में घिरे हैं। इस वीडियो में उन्हें पार्टी कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के प्रसार के बाद, बीजेपी ने कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे सात दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। महिला कार्यकर्ता ने साजिश का लगाया आरोप महिला कार्यकर्ता ने इस वीडियो के संबंध में गोंडा के छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह वीडियो राजनीतिक साजिश के तहत वायरल किया गया है और इसमें दिखाया गया दृश्य वास्तविकता से परे है। महिला ने स्पष्ट किया कि अमर किशोर कश्यप उनके लिए पितातुल्य हैं और वीडियो में दिखाया गया दृश्य तब का है जब वह सीढ़ियों से गिरने वाली थीं और कश्यप ने उन्हें सहारा दिया था । इस मामले में बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया ताकि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उनके और कश्यप की छवि को और नुकसान पहुंचाया गया, तो वह मानहानि का मुकदमा और महिला आयोग से संपर्क करेंगी । वहीं, अमर किशोर कश्यप (BJP Neta) ने भी वीडियो की सत्यता को नकारते हुए इसे एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उनका उद्देश्य केवल उनकी छवि को धूमिल करना है। इस पूरे प्रकरण ने पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है। बीजेपी नेतृत्व ने कश्यप से स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।