Amar Kishore Kashyap

Expelled News: BJP President Amar Kishor Kashyap expelled from the party…! There was a ruckus over objectionable video with a female worker… see here
Politics

BJP Neta का वायरल वीडियो…! जिस महिला के साथ वायरल हुआ उनका सनसनीखेज बयान आया सामने…यहां सुनिए VIDEO

गोंडा, 28 मई। BJP Neta : गोंडा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, अमर किशोर कश्यप, हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण विवादों में घिरे हैं। इस वीडियो में उन्हें पार्टी कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के प्रसार के बाद, बीजेपी ने कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे सात दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। महिला कार्यकर्ता ने साजिश का लगाया आरोप महिला कार्यकर्ता ने इस वीडियो के संबंध में गोंडा के छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह वीडियो राजनीतिक साजिश के तहत वायरल किया गया है और इसमें दिखाया गया दृश्य वास्तविकता से परे है। महिला ने स्पष्ट किया कि अमर किशोर कश्यप उनके लिए पितातुल्य हैं और वीडियो में दिखाया गया दृश्य तब का है जब वह सीढ़ियों से गिरने वाली थीं और कश्यप ने उन्हें सहारा दिया था । इस मामले में बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया ताकि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उनके और कश्यप की छवि को और नुकसान पहुंचाया गया, तो वह मानहानि का मुकदमा और महिला आयोग से संपर्क करेंगी । वहीं, अमर किशोर कश्यप (BJP Neta) ने भी वीडियो की सत्यता को नकारते हुए इसे एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उनका उद्देश्य केवल उनकी छवि को धूमिल करना है। इस पूरे प्रकरण ने पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है। बीजेपी नेतृत्व ने कश्यप से स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

17 Killed: 17 killed in a horrific accident, many injured, railway bridge collapses, news of more than 40 people being buried
Uncategorised

17 Killed : भीषण हादसे में 17 की मौत, कई लोग घायल, रेलवे का पुल गिरा, 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की खबर

नई दिल्ली। 17 Killed : एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। रेलवे का पुल गिरने से 17 लोगों की मौत हो गयी। घटना मिजोरम की है, जहां एक निर्माणाधीन पुल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बड़े हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि अब भी 30 से 40 मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं. इन मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मरने वालों की संख्या आगे और बढ़ सकती है.  मिजोरम के जिस रेल ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट पर मजदूर काम कर रहे थे. उस पुल नंबर 196 की ऊंचाई 104 मीटर है. यह ब्रिज दिल्ली के कुतुब मीनार से भी 42 ज्यादा ऊंचा है. घटना आइजोल से 21 किमी दूर सुबह 10 बजे के करीब घटी। अब तक सभी मृतकों का शव निकाला जा चुका है। वहीं, कुछ और लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची ने बताया कि रेलवे अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं। 

Train Accident: 3 bogies of the train were burnt to ashes… Panic among the passengers… see VIDEO
Uncategorised

Train Accident : ट्रेन की 3 बोगियां जलकर हुई राख…यात्रियों में अफरातफरी…देखें VIDEO

तेलंगाना, 07 जुलाई। Train Accident : तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां आग से जलकर राख हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, फलकनुमा एक्सप्रेस में आग बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच लगी. आग लगते ही ट्रेन से सभी यात्रियों को उतार लिया गया है. हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है. फलकनुमा एक्सप्रेस बंगाल के हावड़ा से सिंकदराबाद तक जाती है. इस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई. ट्रेन की बोगी में आग देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई. लोग ट्रेन से कूदने लगे. गनीमत है कि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.देखें VIDEO –