Ameer Bhikhari

National

Ameer Bhikhari : रेलवे स्टेशन पर मरा मिला भिखारी…तलाशी ली तो मिली 91 हजार रुपये की नकदी…

मथुरा, 22 जून। Ameer Bhikhari : यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत भिखारी के पास से 91 हजार रुपये की नकदी प्राप्त हुई है। दरअसल, मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक भिखारी मृत अवस्था में पाया गया। कैंटीन के कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। इसके बाद जीआरपी की टीम ने पंचानामा भरने से पहले उसके सामान की तलाशी ली। इसमें भिखारी के पास एक थैली में 91070 रुपये की नकदी मिली। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। फिलहाल भिखारी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है| प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर मृत मिला भिखारी जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर एक भिखारी लावारिस अवस्था में मृत पड़ा मिला। कैंटीन पर काम करने वालों का कहना था कि वह लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों से भीख मांग कर गुजारा करता (Ameer Bhikhari)था। वह संभवत: कुछ दिन से बीमार चल रहा था, जिसके चलते सोमवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब पंचनामा भरने से पूर्व उसके सामान की तलाशी ली गई, तो एक पालीथिन की थैली से 91070 रुपये की नकदी व रेजगारी मिली। मृत भिखारी की पहचान का प्रयास जारी जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मृत भिखारी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी फोटो आसपास के जनपदों के थानों व लावारिस लोगों के संबंध में सूचना देने वाली वेबसाइटों पर भेजी गई है और शव को शवगृह में रखवा दिया गया (Ameer Bhikhari)है। मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि थैली में नोटों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की एक पर्ची मिली है, जिससे उसके खाते की पहचान कर उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें सिम कार्ड नहीं था।

BIG Weapons: Such a huge consignment of weapons...cut and live cartridges recovered...police stunned after watching VIDEO
Uncategorised

BIG Weapons : हथियारों की इतनी बड़ी खेप…कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद…VIDEO देख हक्के-बक्के पुलिस

भिंड, 01 सितंबर। BIG Weapons : भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। 12 देसी कट्टों और 2 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पहले भी हथियार तस्करी के मामले में फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। दरअसल लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार तस्करी कर रहा है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। ऐसे में एसपी मनीष खत्री एवं एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद भी आरोपी को पकड़ने में ली गई। लहार थाना पुलिस एवं साइबर सेल पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी को सुंदरपुरा मोड़ से 12 अवैध देसी कट्टों एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी सोनू यादव देहात थाना क्षेत्र के दीनपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। इसी साल जनवरी में गुजरात से आए हथियार तस्करों को पुलिस ने पकड़ कर उनसे 10 देसी विदेशी हथियार जब्त किए थे। इस मामले में सोनू यादव का भी नाम था लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आखिर हथियारों की खेप कहां से आई और कहां पर खपाने की तैयारी थी।पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस लगातार अवैध हथियारों (BIG Weapons) के विरुद्ध अभियान चला रही है जिससे क्राइम रेट में भी भारी गिरावट आई है।