America Got Talent

America Got Talent: Amazing talent...! Suraj can rotate his head 90 degrees without any problem... Watch the video here
National

America Got Talent : हैरान कर देने वाली प्रतिभा…! बिना तकलीफ के सिर को 90 डिग्री तक घुमा लेते हैं सूरज…यहां देखें Video

प्रयागराज/हंडिया, 10 अगस्त। America Got Talent : प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती, इस बात को सच कर दिखाया है प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील के बासुपुर गांव निवासी सूरज यादव ने। अपनी मेहनत और अद्वितीय कला के दम पर सूरज इन दिनों अमेरिका में ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ जैसे प्रतिष्ठित मंच पर अपना हुनर बिखेर रहे हैं। आम इंसान के लिए असंभव दरअसल, हंडिया तहसील के बासुपुर गांव के सूरज यादव अपने सिर को 90 डिग्री तक बेहद आसानी से घुमा लेते हैं, जो आम इंसान के लिए लगभग असंभव माना जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सूरज की यह अनोखी शारीरिक क्षमता उसे बचपन से ही है। बिना किसी तकलीफ या दर्द के, वह अपना सिर बाईं या दाईं ओर बिल्कुल समकोण (90 डिग्री) तक घुमा सकते हैं। इस अद्भुत कौशल को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट जाती है, और अब सूरज सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। असाधारण लचीलापन सूरज बताते हैं, “मैंने कभी इस कला की विशेष ट्रेनिंग नहीं ली। यह प्राकृतिक रूप से ही मुझे संभव हुआ। शुरुआत में लोग डरते थे, लेकिन अब लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं।” डॉक्टरों के अनुसार, यह किसी असाधारण लचीलापन (Hypermobility) का उदाहरण हो सकता है, लेकिन बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। अंतरराष्ट्रीय नृत्य समूह से जुड़े सूरज वह बी यूनिक क्रू नामक एक अंतरराष्ट्रीय नृत्य समूह से जुड़े हैं और इसके माध्यम से उन्होंने अमेरिका सहित कई देशों में अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना कर रहे हैं। अमेरिका में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके सूरज ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की है।

Supporters Mahakumbh: There is no corruption or other allegation of even Rs 1 against this MLA...! Supporters gave 'turban' to contest elections...this powerful minister did not agree
Uncategorised

Supporters Mahakumbh : इस MLA पर नहीं है 1 रुपये का भी भ्रष्टाचार या अन्य आरोप…! समर्थकों ने चुनाव लड़ने रखी दी ‘पगड़ी’…नहीं माने ये कद्दावर मंत्री

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। Supporters Mahakumbh : जहां एक और नेता से लेकर विधायक और मंत्री अपनी टिकट के लिए दिल्ली और जयपुर के कई चक्कर काट रहे हैं, तो दूसरी तरफ मारवाड़ के कद्दावर किसान नेता और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। इस बात से मंत्री हेमाराम चौधरी के समर्थक बेहद निराश हैं। सोमवार को हेमाराम चौधरी के हजारों समर्थकों ने महाकुंभ का आयोजन कर मंत्री हेमाराम चौधरी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश की। चुनाव न लड़ने की बताई वजह रैली में लोग रो पड़े और अपनी पगड़ी तक हेमाराम चौधरी के पैरों में रख दी, लेकिन, वे चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं हुए। चौधरी के समर्थकों ने कहा कि आज के समय के अंदर ऐसे नेता बहुत कम बचे हैं जो कि अपनी ईमानदारी से काम करते हैं। 1 रुपए तक का भ्रष्टाचार या कोई आरोप उन पर कभी नहीं लगा है। समर्थकों ने कहा कि हेमाराम चौधरी जनता के लिए आधी रात को भी हाजिर रहते हैं। ऐसा नेता हमारी विधानसभा को फिर कभी नहीं मिलेगा, इसलिए हम चाहते हैं कि हेमाराम चौधरी आखिरी चुनाव हमारे कहने पर लड़ें। वहीं, मंत्री हेमाराम चौधरी का कहना है कि, बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो कि मैं अपनी ही सरकार में पूरा नहीं करवा पाया। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम लिए बैगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने कहा कि, पानी से लेकर कई अन्य योजनाएं मेरे इलाके में अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। ऐसे में फिर से मैं चुनाव लड़कर यहां की जनता के साथ में धोखा नहीं करना चाहता हूं। यहां की जनता ने मुझे पिछले 45 सालों से अटूट प्यार दिया है। उसी की बदौलत मैं विधायक, मंत्री और प्रतिपक्ष का नेता बन पाया। हेमाराम ने कहा कि अब मैं यहां की जनता को यह समझा रहा हूं कि नए लोगों को आगे आने का मौका देना चाहिए। मेरी अब रिटायरमेंट की उम्र भी हो चुकी है, लेकिन, जनता मानने को तैयार नहीं है। मैंने पार्टी में अपनी टिकट को लेकर भी आवेदन नहीं किया है। मैं चाहता हूं कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएं उसके साथ हम तन, मन और धन से जुड़ जाएं। आठ बार विधानसभा है हेमाराम चौधरी हेमाराम चौधरी अपने राजनीतिक जीवन में अब तक आठ बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें हेमाराम चौधरी महज दो चुनाव हारे हैं। बाकी 6 चुनाव बड़ी अंतराल से जीते हैं। पहले गहलोत सरकार में राज्य मंत्री, वसुंधरा सरकार में प्रतिपक्ष के नेता और वर्तमान गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। गुड़ामालानी विधानसभा सीट का इतिहास रहा है कि यहां से ज्यादातर 13 बार जाट प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। महज 2013 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के लाधूराम विश्नोई जीत पाए हैं। परंपरागत रूप से यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। हेमाराम चौधरी कई बार कह चुके हैं कि 2013 में वह विधानसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन, राहुल गांधी के फोन पर आग्रह पर उन्होंने वह चुनाव लड़ा था, हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। 2018 में भी सचिन पायलट के कहने पर हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ा था। अब कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार इस बार हेमाराम चौधरी को मनाने में जुट चुके हैं। सचिन पायलट के कट्टर समर्थक हेमाराम चौधरी सचिन पायलट गुट से आते हैं. जब 2020 में सचिन पायलट ने बगावत की थी तो हेमाराम चौधरी भी उनके साथ थे। सबसे पहले हेमाराम चौधरी का वीडियो जारी हुआ था और उसके बाद से ही लगातार वह सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस के आलाकमान से लेकर मीडिया में कई बार बयान दे चुके हैं। साथ ही गहलोत से नाराज होकर कई बार अपना इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष (Supporters Mahakumbh) को भेज चुके हैं।