Amrit Bharat Station Scheme : देश भर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन…छत्तीसगढ़ को मिली 5 अमृत स्टेशनों की सौगात…यहां देखें List
रायपुर, 22 मई। Amrit Bharat Station Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 प्रमुख स्टेशनों का भी समावेश है। इन रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यह भारतीय रेलवे के विकास की नई संस्कृति है, जिसमें चयनित रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का समावेश प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर, रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर और नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में 6.29 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन और आधुनिकीकरण कार्य किए गए हैं। इसमें सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, चौड़ीकरण, 3900 वर्गमीटर सड़क, 3677 वर्गमीटर पर पार्किंग व्यवस्था, द्वितीय श्रेणी और उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष, छायादार प्लेटफार्म शेड, आधुनिक शौचालय, वॉटर फाउंटेन, सीसीटीवी कैमरे, रैम्प, टैक्टाइल टाइल्स, स्टेनलेस स्टील रेलिंग, स्ट्रीट लाइट्स, हाई मास्ट लाइट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, स्टेशन परिसर में सरगुजा की प्रसिद्ध सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि यह विकास कार्य स्थानीय यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र में पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना है और अमृत काल के तहत रेलवे स्टेशन का लगातार विकास किया जा रहा है। अन्य प्रमुख स्टेशनों की जानकारी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत इन स्टेशनों के आधुनिकीकरण से छत्तीसगढ़ में रेलवे यात्रा का अनुभव बेहतर होगा और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।