Anganwadi Recruitment

Anganwadi Recruitment: There will be recruitment for 2 posts of Anganwadi assistant here...who has to apply and how...? See everything here
Chhattisgarh

Anganwadi Recruitment : यहां आंगनवाड़ी सहायिका के 2 पदों पर होगी भर्ती…किसे और कैसे आवेदन करना है…? सब कुछ यहां देखें

अम्बिकापुर, 03 जुलाई। Anganwadi Recruitment : एकीकृत बाल विकास परियोजना, अम्बिकापुर (शहरी) के अंतर्गत दो आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य महिलाएं 3 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। रिक्त पदों का विवरण क्रमांक वार्ड का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र पद का प्रकार पदों की संख्या 1 गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 19 हेलियापार-02 सहायिका 01 2 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 45 भट्ठापारा सहायिका 01 कौन कर सकता है आवेदन? आवेदन कैसे करें? परियोजना अधिकारी की अपील: परियोजना अधिकारी ने पात्र महिलाओं (Anganwadi Recruitment) से अपील की है कि वे समय-सीमा के भीतर अपने दस्तावेजों के साथ पूर्ण आवेदन प्रस्तुत करें ताकि उन्हें अवसर मिल सके बाल विकास से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने का।

CONGRESS MLA VIDEO: Congress MLA of Chandrapur is now in the shelter of police...hear what he said VIDEO
Raipur

CONGRESS MLA VIDEO : चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक अब पुलिस की शरण में…सुने क्या बोले VIDEO

रायगढ़, 20 सितंबर। CONGRESS MLA VIDEO : सोशल साइट्स पर नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने कल सक्ती जिले के मालखरौदा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में विधायक यादव ने वायरल वीडियो के संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर लाखों रुपये कैश के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद विधायक रामकुमार यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक अब पुलिस की शरण ली है। रामकुमार यादव ने कल थानाप्रभारी मालखरौदा को एक लिखित शिकायत की है। अपने आवेदन में यादव ने उल्लेख किया है कि 17 सितंबर को मेरे मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है, इससे मैं काफी आहत हूं। रामकुमार यादव का कहना है कि इस वीडियो में जो रूपयों का बंडल दिखाया जा रहा है, उससे मेरा किसी प्रकार का वास्ता नहीं है। वीडियो में मेरे साथ दिख रहे अन्य व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यता की जांच कराई जाए ताकि वास्तविकता सामने आ सके और जनता के सामने दूध का दूध व पानी का पानी हो सके। वहीं वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सख्त (CONGRESS MLA VIDEO) से सख्त कार्रवाई की जाए।

CONGRESS MLA VIDEO: Congress MLA of Chandrapur is now in the shelter of police...hear what he said VIDEO
Raipur

CONGRESS MLA VIDEO : कांग्रेस विधायक कैद हुए नोटों के बंडल के साथ…पूर्व मंत्री ने किया ट्वीट…देखें विस्तार पर ढेरों नगद

रायपुर, 17 सितंबर। CONGRESS MLA VIDEO : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी दो महीने शेष बचे हैं और वहीं विपक्ष को अब बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक का एक के बाद एक स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो हुआ, जिसे लेकर अब विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर तंज कसा। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए। वहीं विधायक के इस वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया। कहा कांग्रेस विधायक जी के सामने रख नोटों की गाड़ी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी? दरअसल, वायरल वीडियो में तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा से एक शख्स काम नहीं मिलने पर एडवांस में दिए पैसे वापस मांग रहा है। वायरल विडियो में विधायक जी दलील देते नजर आ रहे हैं कि डीएमएफ मद से 10-10 लाख रुपए के 10 बिल्डिंग की मांग की है, लेकिन कर ही नहीं रहा है, ज्यादा लड़ाई करेंगे तो मुख्यमंत्री (CONGRESS MLA VIDEO) के पास शिकायत करेगा।