Ankita Bhandari Hatyakaand

National

Ankita Bhandari Hatyakaand : अंकिता भंडारी हत्याकांड में आया कोर्ट का बड़ा फैसला…तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा…

कोटद्वार, 30 मई। Ankita Bhandari Hatyakaand : दो साल से अधिक समय के बाद अब देश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आज कोर्ट का फैसला आ गया है। कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस मामले पर सुनवाई के बाद आज यानी 30 मई को फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी करार दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई कुल दो साल आठ महीने तक चली। इस दौरान तमाम सबूतों और गवाहों को पेश किया गया। इसमें कुल 100 गवाह पेश किए (Ankita Bhandari Hatyakaand)गए। वहीं मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया, जिसने 500 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी| तीनों दोषियों को कितनी सजा हुई? कोर्ट ने पुलकित आर्य पर धारा 302 आईपीसी में कठोर आजीवन कारावास के साथ-साथ 50000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा धारा 201 आईपीसी में 5 वर्ष कठोर कारावास के साथ 10000 रुपये जुर्माना, धारा 354 ए आईपीसी में 2 वर्ष का कठोर कारावास और ₹10000 जुर्माना और धारा 3(1)D आईटीपीए एक्ट में 5 वर्ष का कठोर कारावास व ₹2000 जुर्माना की सजा सुनाई है। इस तरह से पुलकित आर्य पर कुल 72000 रुपये का जुर्माना लगाया गया (Ankita Bhandari Hatyakaand)है। वहीं सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को धारा 302 आईपीसी के तहत आजीवन कठोर कारावास और 50000 रुपये जुर्माना, धारा 201 आईपीसी के तहत 5 वर्ष कठोर कारावास व ₹10000 जुर्माना और 3(1)D आईटीपीए एक्ट में 5 वर्ष का कठोर कारावास व ₹2000 जुर्माना की सजा सुनाई है। इसके अलावा 4 लाख प्रतिकर मृतिका के परिजनों को देना है। नहर से शव मिलने के बाद मचा हड़कंप दरअसल, 18 सितंबर 2022 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई। अंकिता भंडारी यमकेश्वर के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। अचानक अंकिता भंडारी रिजॉर्ट से लापता हो गई और उसका शव नहर से बरामद हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया। रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो साथियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Bhandari Hatyakaand)की। उन्होंने अंकिता भंडारी को नहर में धक्का दे दिया था। फिलहाल इस केस में रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और दो अन्य साथी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता जेल में बंद हैं। अंकिता की हत्या के पीछे क्या थी वजह? जानकारी के मुताबिक अभियोजन पक्ष के अनुसार किसी बात को लेकर अंकिता और पुलकित आर्य में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर अंकिता की हत्या की थी। इस केस में तीनों आरोपियों को 23 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में पूछताछ के दौरान इन्होंने हत्या की बात भी स्वीकार की। तीनों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया। वहीं अंकिता के परिजनों की मांग पर 3 बार सरकारी वकील बदले गए। इस मामले में अंकिता के भाई और उसके पिता को सरकारी नौकरी दी गई। वहीं धामी सरकार ने अंकिता भंडारी के परिवार को ₹25 लाख की आर्थिक मदद भी दी। बता दें कि पुलकित आर्य भाजपा के तत्कालीन नेता विनोद आर्य का पुत्र है। हालांकि मामला सामने आते ही पार्टी ने आर्य को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वहीं घटना के बाद देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी किए

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: Modi Cabinet's approval on 300 units free electricity scheme...! In this way you can avail the benefits of the scheme
Uncategorised

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : आम जनता के लिए बड़ी खबर…! 300 यूनिट फ्री बिजली स्कीम पर मोदी कैबिनेट की मुहर…! इस तरह उठा सकते हैं योजना का लाभ

नई दिल्ली, 1 मार्च। PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : मोदी सरकार की कैबिनेट ने देश के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री बिजली मुहैया कराने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे हरी झंडी दिखा दी गई। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेयर की है। यानी लोगों को सोलर सब्सिडी स्कीम के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने का रास्ता क्लियर हो गया है। 75,021 करोड़ रुपये होंगे खर्च गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में ‘PM Surya Ghar Yojna को मंजूरी दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इस पूरे प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार कुल 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा हर जिले में मॉडल सोलर विलेज भी डेवेलप किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने 13 फरवरी को पीएम सूर्य घर योजना को लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इस योजना में अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों की लागत के बोझ को कम करने के मद्देनजर सब्सिडी भी भेजने का प्रावधान किया गया है। रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करने वालों को 1 किलोवाट के पैनल के लिए 30,000 रुपये और 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है, जबकि 3 किलोवॉट या इससे ऊपर के सिस्टम्स के लिए 78000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी पाने के लिए ये काम जरूरी इस योजना का लाभ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होने चाहिए। इसके साथ ही खुद के आवास वाले गरीब और मध्यम आय वाले परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पाने के लिए आपको एक जरूरी काम करना होगा। नेट मीटर इंस्‍टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी, जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत अप्‍लाई कर चुके हैं। लेकिन सब्सिडी लेने के लिए आपको एक डॉक्‍यूमेंट अपलोड करना होगा। सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी। इस तरह करें अप्लाई सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें। अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें। फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें। इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें। जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा। इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे। सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।

Maternal Grief: Social worker Ramjilal Agarwal's wife and Brijmohan Agarwal's mother passed away.
Raipur

Maternal Grief : समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं बृजमोहन अग्रवाल की माताजी का निधन

रायपुर, 27 फरवरी। Maternal Grief : श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल का 91 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,यशवंत अग्रवाल की माता, विष्णु अग्रवाल की भाभी एवं पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,देवेंद्र अग्रवाल,गणेश अग्रवाल की चाची थी। पिस्ता देवी अग्रवाल की अंतिम यात्रा रामजी वाटिका मौल श्री विहार, रायपुर से प्रातः 10 बजे निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न होगा

IVF Help: 'Pregnant' is the mother of late singer 'Sidhu Moosewala'...! Uncle confirmed...know when will she give birth to 'baby'
Uncategorised

IVF Help : ‘गर्भवती’ हैं दिवंगत सिंगर ‘सिद्धू मूसेवाला’ की मां…! चाचा ने किया कन्फर्म…जानें कब देंगी ‘बेबी’ को जन्म

नई दिल्ली, 27 फरवरी। IVF Help : सिद्धू मूसेवाला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर नामों में से एक थे। उन्होंने अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज किया। उनके गानों की गूंज विदेशों तक सुनाई देती थी, लेकिन साल 2022 में सिंगर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फैंस उन्हें आज तक नहीं भूल पाए हैं। लेकिन इस बीच चौंकाने वाली खबर आ रही है कि सिंगर के माता-पिता जल्द ही मां बनने वाले हैं और वे अपने घर में एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर में जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। सिंगर की मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं। मूसेवाला पेरेंट्स जल्द ही अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। IVF की मदद से सिद्धू मूसेवाला की मां प्रेग्नेंट हुई हैं और वो मार्च में अपने बेबी को जन्म देंगी। इस खबर को सुनने के बाद जहां कई लोग हैरान हैं, तो सिंगर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। उनका मानना है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला का फिर से पुनर्जन्म होने वाला है। इस बात की जानकारी सिद्धू के चाचा चमकौर सिंह ने दी है। हालाकिं, सिंगर के पेरेंट्स ने अभी तक इन खबरों को कंफर्म नहीं किया है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा था। परिवार अब तक अपने घर के चिराग की मौत के गम से बाहर नहीं निकल पाया है। ऐसे में सिंगर के पेरेंट्स के फिर से मम्मी-पापा बनने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। कम उम्र में बनाया था बड़ा नाम सिद्धू मूसेवाला की बात करें तो उनका जन्म 17 जून 1993 में हुआ था। सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, लेकिन लोग उन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जानते थे। कम उम्र में उन्होंने अपनी तगड़ी पहचान बनाई थी। उन्होंने कई हिट गाने गाए थे, लेकिन उन्हें गैंगस्टर रैप सॉन्ग के लिए जाना जाता थे।  विवादों से था सिंगर का नाता पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसेवाला (IVF Help) को विवादित सिंगर के तौर पर भी जाना जाता था। उन पर खुलेआम गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप था, लेकिन फिर भी फैंस उनपर फिदा रहते थे। मगर 29 मई 2022 वो दिन था, जब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की शान कहे जाने वाले सिद्धू मूसेवाला जिंदगी की जंग हार गए थे। कुछ गुंडों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Rajim Kumbh Kalp 2024: The grandeur of Rajim Kumbh Kalp returned due to the initiative of Chief Minister Vishnudev Sai.
Raipur

Rajim Kumbh Kalp 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से लौटी राजिम कुंभ कल्प की भव्यता

रायपुर, 27 फरवरी। Rajim Kumbh Kalp 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 7 जनवरी 2024 को राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर कहा था कि राजिम कुंभ की भव्यता पुनः लौटेगी। देश भर से साधु संत इसमें शामिल होने आएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय की विशेष पहल से राजिम कुंभ की वैभवता पुनः लौट आई है। संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की निगरानी में राजिम कुंभ कल्प-2024 इस बार भगवान श्रीराम को समर्पित करते हुए पूरे कुंभ की संरचना श्रीराम की थीम पर आधारित किया गया है। कुंभ मेला परिसर में जगह-जगह भगवान श्रीराम और उनके आराध्य भगवान सदाशिव की प्रतिमाएं रंगोली और कट-आउट जगह-जगह नजर आने से पूरा राजिम राममय नजर आ रहा है। यहां पर आने वाले स्थानीय लोक मंच के कलाकार सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की गायिकी में भी राम रस बरसता हुआ नजर आ रहा है। भगवान श्री राजीव लोचन जो स्वयं भगवान विष्णु के अवतार है, तो प्रभु श्री राम भी विष्णु के अवतार है और यहां पर श्रीराम की थीम पर आयोजित कुंभ में जगह-जगह विराजे राम को देखकर ऐसा लगता है मानो छत्तीसगढ़ की इस पावन धरा में स्थित लोमश ऋषि आश्रम में मानो पुनः राम पधारे हो और संगम के तट पर राम का राम से मिलन हो रहा है। इस अनुपम छटा का साक्षात्कार जब शाम को लेजर लाइट और साउंड के माध्यम से होता है तब उपस्थित जन समुदाय भक्ति के उस रोमांच से भाव विभूत हो जाता है जिसका वर्णन करना जन-साधारण के लिए असंभव है इस रोमांच को सिर्फ महसूस किया जा सकता है। झांकी के माध्यम से प्रभु श्री राम के आदर्शाे और उनके छत्तीसगढ़ वनवास अवधि को जानने और देखने का मिल रहा अवसर –राजिम कुंभ मेला स्थल में प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र और उनके छत्तीसगढ़ वनवास अवधि पर आधारित जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया जा रहा है। जोकि मेला में पहुंचने वाले समस्त श्रद्धालुओं को अपनी ओर सहर्ष आकर्षित कर रहा है। लोग धार्मिक सद्भाव और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शाे को अनुभव कर इस झांकी का आनंद उठा रहे हैं। मुख्य मंच पर हो रही प्रसिद्ध राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति, आज मुख्यमंच पर गोपा सान्याल की टीम और उर्वसी साहू लोक कलामंच की प्रस्तुति होगी-  मेला में मुख्यमंच पर राष्ट्रीय एवं लोक कलाकारों की प्रस्तुति देखकर दर्शक भी झूमने को मजबूर हो रहे हैं। 24 फरवरी से शुरू हुए राजिम कुंभ के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंच पर छत्तीसगढ़ के फिल्म स्टार राजेश अवस्थी की शानदार प्रस्तुति देखकर दर्शक भी नाचने थिरकने लगे। मुख्य मंच पर कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति लोकधारा के संचालक राजेश साहू करडरका कुम्हारी ने गणेश वंदना के साथ शुरूआत की। कुमार पण्डित ने शास्त्रीय गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति अमर श्रीवास की टीम द्वारा छतीसगढ की परंपरा को जीवंत दिखाने का बखूबी प्रयास किया। आज मुख्यमंच पर गोपा सान्याल की टीम और उर्वसी साहू लोक कलामंच की प्रस्तुति होगी। अन्य कार्यक्रमों में भावना टांक रायपुर द्वारा गायन, रोशन कुमार साहू नंदनी द्वारा हमर छत्तीसढ़ लोकमंच की प्रस्तुति होगी। राजिम कुंभ मेला में हजारों लोगों को मिल रहा निःशुल्क भोजन –राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियाँ न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। राजिम मेला पहुंचने के लिए रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद चारों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से बसों की सुविधा रखी गई है। वहीं मेला में आए सभी श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था रखी गई है। राजिम कुंभ में लोकमंच के कलाकारों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी –मुख्य मंच में क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसी तारतम्य में शांति साहू और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। गायिका ऐश्वर्या साहू द्वारा गाया भजन वीर हनुमाना को श्रोताओ ने काफी पसंद किया।

Public Works Department: Rs 36.61 crore approved by Public Works Department for construction of roads
Raipur

Public Works Department : सड़कों के निर्माण के लिए 36.61 करोड़ रुपए मंजूर

रायपुर, 23 फरवरी। Public Works Department : राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा मुंगेली, रायगढ़ राजनांदगांव, रायपुर, जशपुर, बस्तर और सूरजपुर जिले में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 36 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने 18 कार्यों के लिए कुल 39 करोड़ 58 लाख 99 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में रहंगी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपए, खैरवार बघमार से अमलडीही मार्ग के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपए, लोरमी विकासखंड के डी-1 नहर से पठारी कांपा मार्ग के लिए दो करोड़ तीन लाख रुपए और अखरार से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के लोहरसिंग-लिंजीर मार्ग के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए एक करोड़ 76 लाख रुपए, राजनांदगांव के पारीखुर्द में आंगनबाड़ी से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए 79 लाख 42 हजार रुपए, ईरा में गौठान से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपए, रायपुर में बजाज कॉलोनी, एन.एम.डी.सी. कॉलोनी, प्रियदर्शिनी नगर, वल्लभ नगर चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 81 लाख रुपए, कटोरा तालाब, शैलेन्द्र नगर, पुराना राजेन्द्र नगर मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 51 लाख रुपए तथा मठपुरैना-रावतपुरा चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 80 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग ने जशपुर जिले में मस्कामारा-लवाकेरा मुख्य मार्ग के लिए एक करोड़ 81 लाख रुपए, राज्यीय राजमार्ग-17 से पुटकेला पहुंच मार्ग के लिए दो करोड़ 89 लाख रुपए, बस्तर जिले के खंडसरा-सारेगांव मार्ग के लिए दो करोड़ 95 लाख रुपए, सोनारपाल-चपका मार्ग के लिए दो करोड़ 96 लाख रुपए, करंदोला रानीगुड़ा से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 66 लाख रुपए तथा सूरजपुर जिले के श्रीराम वनगमन पथ के मिसिंग लिंक मार्ग रकसगंडा जलप्रपात पहुंच मार्ग के लिए दो करोड़ 54 लाख रुपए मंजूर किए हैं। रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में फर्नीचर और फिनिशिंग संबंधी कार्य के लिए विभाग द्वारा दो करोड़ 98 लाख 49 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Amit Shah in Raipur: Left for Kondagaon from airport, will hold public meeting in Janjgir
Raipur

Amit Shah in Raipur : एयरपोर्ट से कोंडागांव के लिए हुए रवाना, जांजगीर में करेंगे जनसभा

रायपुर, 22 फरवरी। Amit Shah in Raipur : लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करने रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा सहित अन्‍य नेताओं ने स्‍वागत किया। शाह यहां से सीधे कोंडागांव के लिए रवाना हो गए जहां वे लोकसभा कलस्‍टर की बैठक लेंगे। कोंडागांव से शाह जांजगीर जाएंगे। वहां जनसभा का आयोजन किया गया है। शाह वहां से लौटते समय बिलासपुर में रुकेंगे और वहां बिलासपुर कलस्‍टर की बैठक लेंगे। बता दें कि राज्‍य में विधानसभा चुनाव का आगाज भी शाह ने ही किया था। विधानसभा चुनाव के लिए शाह ने 21 जून को दुर्ग में पहली चुनावी सभा को संबोधित किया था।

CG Naxal Police Encounter: Encounter between police and Naxalites on Bijapur-Dantewada border, STF jawan's brother died in cross firing
Raipur

CG Naxal Police Encounter : बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, क्रास फायरिंग में STF जवान के भाई की हुई मौत

जगदलपुर, 22 फरवरी। CG Naxal Police Encounter : छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुए मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है। मुठभेड़ के 25 सेकंड और 19 सेकंड के दो वीडियो है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ इंद्रावती नदी के तट पर हो रही है, जिसमें नदी के एक ओर नक्‍सली फायरिंग कर रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बतादें कि पिछले महीने 31 जनवरी को बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई थी, जिसमें क्रास फायरिंग में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान के भाई रमेश ओयाम निवासी बोड़गा की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोंड्रोजी, बोड़गा में नक्सल विरोधी अभियान पर जिला बीजापुर व दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम निकली हुई थी। बोड़गा के जंगल में पुलिस बल ने नक्सलियों के बनाए सुरंग व स्मारक को ध्वस्त कर लौट रहे पुलिस पार्टी पर नक्सलियों की ओर से गोलीबारी की गई। पुलिस बल की ओर से की गई कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए थे। मुठभेड़ के बाद पता चला कि क्रास फायरिंग में एसटीएफ जवान के भाई की मौत हो गई है। स्वजन को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता उपलब्ध कराई गई।

Jashpur News: Wife gang raped, angry husband killed one of the accused at the spot, read the news...
Politics, Raipur

Jashpur News : पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, गुस्साये पति ने ठौर पर ही एक आरोपी को मार डाला, पढ़िये खबर…

जशपुर, 17 फरवरी। Jashpur News : घर लौट रही विवाहित महिला से दो आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इधर जैसे ही पति को इसकी जानकारी हुई तो दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी की हत्या कर दी। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी और हत्या के आरोप में पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना जशपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, घटना 15 फरवरी की है। पीड़ित 28 वर्षीया महिला की थाने में दी शिकायत के मुताबिक, वो अपने (38 वर्षीय) पति के साथ दूसरे गांव में किसी काम से गई थी। इस दौरान जब वो वापस पति के साथ लौट रही थी, तभी पति द्वारा फ्रेश होने तालाब जाने की बात कही और पत्नी को घर जाने को कहा। महिला जब गांव के एक पेड़ के पास पहुंची उसी दौरान वहां पहले से मौजूद दिलीप बड़ा और रामलाल उर्फ राम उसे जबरन पकड़कर सुने मैदान में ले गए। यहां पर बारी बारी से दोनों आरोपी दुष्कर्म करने लगे। इधर पीड़िता का पति उसे खोजते हुए मौके पर आ गया और दुष्कर्म कर रहे रामलाल (50वर्ष) के ऊपर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान दूसरा आरोपी दिलीप बड़ा (40 वर्ष) मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म करने वाले आरोपी दिलीप बड़ा और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

BJP Big Meeting: Big meeting of BJP in Delhi, party leaders from all over the country have arrived, see PHOTO
Uncategorised

BJP Big Meeting : दिल्‍ली में बीजेपी की बड़ी बैठक, देशभर से पहुंचे हैं पार्टी के नेता, देखें PHOTO

नई दिल्‍ली, 17 फरवरी। BJP Big Meeting : नई दिल्‍ली में भाजपा की बड़ी बैठक चल रही है। इसमें देशभर से 11 हजार से ज्‍यादा कार्यकर्ता और नेता शामिल हो रहे हैं। यह पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। कार्यक्रम के मंच पर केवल 4 लोग बैठे हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अधिवेशन के पहले दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अधिवेशन में जेपी नड्डा के संबोधन की बड़ी बातें… पार्टी मुख्यालय से भारत मंडपम तक अलग-अलग थीम के PM मोदी के कट आउट…… देखें PHOTOS…