Annual Income Certificate

Annual Income Certificate: Oh... Annual income is just ₹3...! Farmer gets the title of 'poorest'... Farmer's income recorded as ₹0.25/month in income certificate... See here
National

Annual Income Certificate : ओह…सालाना आमदनी महज ₹3…! किसान को मिला ‘सबसे गरीब’ का तमगा’…आय प्रमाण पत्र में किसान की आमदनी ₹0.25/माह दर्ज…यहां देखें

सतना, 28 जुलाई। Annual Income Certificate : मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले की कोठी तहसील के नयागांव निवासी किसान रामस्वरूप (45) को जारी एक आय प्रमाण पत्र में उनकी सालाना आय सिर्फ 3 रुपये दर्ज की गई, जिससे उन्हें इंटरनेट पर ‘भारत का सबसे गरीब व्यक्ति’ करार दिया गया। 25 पैसे प्रति माह की कमाई का दावा 22 जुलाई को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी इस प्रमाण पत्र में रामस्वरूप की मासिक आय 25 पैसे बताई गई थी। सोशल मीडिया पर यह प्रमाण पत्र वायरल होते ही लोगों ने सरकार और सिस्टम पर जमकर निशाना साधा। ट्विटर (अब X) पर इसे हजारों बार शेयर किया गया और मीम्स की बाढ़ आ गई। प्रशासन की सफाई ‘लिपिकीय त्रुटि’ जैसे ही मामला सुर्खियों में आया, जिला प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने सफाई देते हुए कहा, “यह एक लिपिकीय त्रुटि थी, जिसे सुधार लिया गया है। नया आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।” 25 जुलाई को रामस्वरूप को नया प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें उनकी वार्षिक आय 30,000 रुपये (अर्थात 2,500 रुपये प्रति माह) दर्ज की गई। कांग्रेस का हमला इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला। पार्टी ने मूल प्रमाण पत्र की तस्वीर ट्विटर (X) पर साझा करते हुए लिखा: “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के शासन में, हमें भारत का सबसे गरीब आदमी मिला! वार्षिक आय: मात्र 3 रुपये!” कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया, “क्या यह चौंकाने वाला नहीं है? लोगों को गरीब बनाने का मिशन? क्योंकि अब कुर्सी खुद कमीशन खा रही है।” बहरहाल,, इस घटना ने एक बार फिर सरकारी दस्तावेजों की विश्वसनीयता (Annual Income Certificate) और प्रशासनिक दक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी त्रुटियाँ केवल ‘टाइपो’ नहीं, बल्कि गहरी लापरवाही और निरीक्षण की कमी का नतीजा होती हैं।

Love of Parents: This heart-wrenching picture...! Parents jumped in front of terrorists to save their son's life...shot with bullets
Politics

Love of Parents : दिल झकझोरने वाली ये तस्वीर…! बेटे की जान बचाने आतंकियों के सामने कूदे पेरेंट्स…गोलियों से किया छलनी

इस्राइल, 10 अक्टूबर। Love of Parents : मां-बाप अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं, इसका अंदाजा शायद ही कोई लगा पाए। मां-बाप का प्यार किसी देश का मुहताज नहीं है। इस्राइल में इन दिनों भीषण युद्ध जारी है। इस दौरान दिल झकझोर देने वाली एक तस्वीर निकल कर सामने आई है, जहां अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए माता-पिता ने अपनी जान गंवा दी। इस्रराइली मीडिया के मुताबिक, युद्ध में करीब 800 इस्राइली नागरिकों की मौत हुई है तो वहीं 490 फलस्तीनी नागरिकों की जान चली गई है। यह है पूरा मामला मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल के रहने वाले डेबोरा और श्लोमी माटियास और उनका 16 साल का बेटा रोटेम माटियास हमले के दौरान घर में छिपे हुए थे। इस दौरान, आतंकी घर में घुस गए। मृतकों के पिता इलान ट्रोएन ने बताया कि आंतकी दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे थे। उन्होंने रोटेम को अपने निशाना पर ले लिया। बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए डेबोरा और श्लोमी ने अपने बेटे को हटाकर गाोलीबारी खुद पर ले ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, गोली रोटेम को भी लगी है। वह अस्पताल में भर्ती है। यूनिवर्सिटी ने भी जताया दुख बता दें, इलान ट्रोएन ब्रैंडिस विश्वविद्यालय में इस्राइली अध्ययन के प्रोफेसर हैं। इसके अलावा, वे शूस्टरमैन सेंटर ऑफ इस्राइल स्टडीज के संस्थापक निदेशक भी हैं। मामले में ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी ने भी एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर ट्रोएन के परिवार के साथ दुखद घटना हुई है। हम इस वजह से दुखी हैं। बता दें,  यूनिवर्सिटी ने हमास आतंकियों की निंदा भी की है। लाइव हत्या करने की दी धमकी इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने शनिवार को कहा कि गाजा को लेकर कोई विवाद नहीं है। हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम शैतानों को हरा देंगे। हमारे पास युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। कई इस्राइली नागरिकों को हमास ने बंधक बना लिया है। हम उन्हें हमास के चंगुल से जरूर छुड़ाएंगे। हमास को इस्राइली विदेश मंत्री ने हमास को चेतावनी दी है कि वह किसी भी बंधक को नुकसान पहुंचाने की हिमाकत न करे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के आतंकियों ने कहा कि वह इस्राइल का बदला इस्राइली बंधंकों से लेंगे। उन्होंने कहा कि वे टीवी (Love of Parents) पर लाइव इस्राइली बंधंकों की हत्या करेंगे।