NIA Multi-State Operation : जासूसी नेटवर्क तोड़ने में जुटी एनआईए…8 राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी…
नई दिल्ली, 1 जून, सीजी भास्कर। NIA Multi-State Operation : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में CRPF के एएसआई मोती राम जाट की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर में जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को 8 राज्यों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वित्तीय दस्तावेज और संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। क्या है मामला? 20 मई को CRPF जवान मोती राम जाट को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIO) से जुड़ाव और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया (NIA Multi-State Operation)था। जांच में सामने आया कि वह 2023 से लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक कर रहा था और इसके बदले आर्थिक लाभ भी उठा रहा था। कहां-कहां हुई छापेमारी? राज्य: दिल्ली महाराष्ट्र हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ असम पश्चिम बंगाल प्रमुख कार्रवाई: कोलकाता: 3 स्थानों पर छापेमारी, ट्रैवल एजेंसी संचालक मोहम्मद मसूद आलम से पूछताछ गोरखपुर: बैंकाक में रहने वाले व्यापारी पन्ने लाल यादव के घर छापा, बेटा अमन से (NIA Multi-State Operation)पूछताछ हरियाणा (जींद): कारोबारी कशिश कोचर के बैंक खातों की जांच, दुबई यात्रा रिकॉर्ड खंगाले क्या मिला जांच में? मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी ट्रांजेक्शन के सबूत मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक दस्तावेज, रजिस्ट्री कागजात जब्त संदिग्धों को NIA मुख्यालय, दिल्ली में पूछताछ के लिए तलब NIA का बयान एनआईए के अनुसार, पाकिस्तान का खुफिया नेटवर्क भारत में आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने की साजिशों में सक्रिय (NIA Multi-State Operation)है। यह कार्रवाई उसी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम है।