Bengaluru Language Dispute : भाषा नहीं, भावनाएं हारीं: ऑटो ड्राइवर पर चली चप्पल…फिर महिला ने पकड़े पैर – वायरल वीडियो ने चौंकाया देश…!देखें Video…
बेंगलुरु, 3 जून। Bengaluru Language Dispute : बेंगलुरु की एक सड़क पर जो हुआ, वह महज एक ट्रैफिक झगड़ा नहीं था — वह भारत की भाषाई और सामाजिक संवेदनाओं की परख भी बन गया। बेलन्दूर इलाके में एक प्रेग्नेंट महिला और एक कन्नड़भाषी ऑटो ड्राइवर के बीच हुई झड़प ने सोशल मीडिया पर एक नया तूफान खड़ा कर दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने पहले गुस्से में आकर ऑटो चालक पर चप्पल से हमला कर दिया। वजह बताई गई कि ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर (Bengaluru Language Dispute)मारी। लेकिन बाद की फुटेज में माहौल पूरी तरह पलट गया — वही महिला अपने पति के साथ ऑटो ड्राइवर और उसके परिवार वालों के पैरों में गिरकर माफी मांगती दिखती है। इस पूरे मामले में जो बात सबसे ज्यादा चौंकाती है, वो है इसका भाषाई मोड़। रिपोर्ट के अनुसार, झगड़ा तब बढ़ा जब ऑटो ड्राइवर ने महिला के पति को कन्नड़ में कुछ कह (Bengaluru Language Dispute)दिया। यह सुनते ही महिला भड़क गई और बात गाली-गलौच से लेकर हाथापाई तक पहुंच गई। ऑटो चालक द्वारा बनाए गए वीडियो ने घटना को नए रंग में दुनिया के सामने रख दिया। महिला द्वारा माफी मांगने का दृश्य भी कैमरे में कैद (Bengaluru Language Dispute)हुआ, जो वायरल होने के बाद एक बड़ी सामाजिक बहस को जन्म दे चुका है — क्या हम एक-दूसरे की भाषा से इतने असहज हो चुके हैं?