Apple Store

Video of midnight robbery at Apple Store goes viral...! Thieves wearing masks stole iPhones... Watch the video here
National

Apple Store में आधी रात को लूट का वीडियो वायरल…! मास्क पहने चोरों ने iPhones चुराए…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 11 जून। Apple Store : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में सोमवार रात को एक Apple Store में लूट का मामला सामने आया है। प्रदर्शनकारियों के ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान यह घटना हुई। मास्क पहने हुए लुटेरों ने Apple Store में घुसकर iPhones और अन्य उत्पादों की लूटपाट की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे स्टोर में घुसकर सामान लूट रहे हैं। इस घटना में कई अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया गया, जिसमें Adidas स्टोर, एक ज्वैलरी शॉप, दो मारिजुआना डिस्पेंसरी और एक फार्मेसी शामिल हैं। अलार्म बजने के बावजूद कई iPhones को लूटने के बाद लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस ने अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 14 लूटपाट के आरोप में और 96 अन्य सार्वजनिक स्थान से हटने में विफल रहने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने नेशनल गार्ड और मरीन बलों को तैनात किया है, लेकिन कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के डेमोक्रेट नेताओं ने इसे स्थिति को और बिगाड़ने वाला कदम बताया है। यह घटना लॉस एंजिल्स में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई है, जो ICE के इमिग्रेशन छापों के खिलाफ बढ़ते आक्रोश का परिणाम है। स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें लुटेरों को स्टोर(Apple Store) में घुसते और सामान लूटते हुए देखा जा सकता है। यह घटना लॉस एंजिल्स में बढ़ते असंतोष और सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

AIIMS Fire Breaking: Big news now...! Fierce fire broke out in AIIMS of the capital... 8 vehicles of fire brigade on the spot... watch horrifying VIDEO
Uncategorised

AIIMS Fire Breaking : अभी बड़ी खबर…! राजधानी के AIIMS में लगी भीषण आग…फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर…देखें भयानक VIDEO

नई दिल्ली, 7 अगस्त। AIIMS Fire Breaking : देश की राजधानी दिल्ली में स्थित AIIMS अस्पताल में भीषण आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। वहीँ अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन खौफ में है। मौके पर मौजूद अधिकारी भी पूरी तरह से स्थिति सामान्य करने के प्रयास में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक़ AIIMS के एंडोस्कोपी रूम में आग लगी है। आग इतनी भयानक है कि कई किलोमीटर दूर तक आग का धुंआ देखा गया है। हालांकि आग लगने की वजह का अब तक कुछ पता (AIIMS Fire Breaking) नहीं चल पाया है।