DU girl murder Sanjay Van : DU की छात्रा की दर्दनाक मौत…दोस्त ने की गला दबाकर हत्या…जलाकर मिटाना सबूत…
दिल्ली, 5 जून| DU girl murder Sanjay Van : राजधानी के महरौली स्थित संजय वन में दिल्ली यूनिवर्सिटी की 18 वर्षीय छात्रा की हत्या ने दिल्लीवासियों को दहला कर रख दिया है। मृतका अपने कॉलेज की क्लास के लिए निकली थी, लेकिन लौटकर कभी घर नहीं पहुंची। जांच में सामने आया कि उसका क़त्ल पुराने परिचित और सहपाठी अर्शकृत सिंह ने किया। जाल में फंसाकर की निर्मम हत्या आरोपी अर्शकृत ने पीड़िता को मिलने के बहाने बुलाया, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर पहले चाकू से हमला किया, फिर गला दबाकर हत्या (DU girl murder Sanjay Van)की, और अंत में शव को आग लगाने की कोशिश की ताकि सबूत मिटाए जा सकें। पिता की एक कॉल से खुली हत्या की परतें घटना की गंभीरता तब सामने आई जब आरोपी के पिता ने घायल बेटे की जानकारी पीड़िता की मां को कॉल कर दी। वहीं से महरौली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज (DU girl murder Sanjay Van)हुई। CCTV फुटेज बना चश्मदीद संजय वन इलाके की सीसीटीवी फुटेज में दोनों साथ जाते दिखे, लेकिन लौटते समय सिर्फ आरोपी बाहर आता दिखा। इसी आधार पर पुलिस ने अर्शकृत को हिरासत में लेकर पूछताछ की और पूरे मर्डर की कहानी सामने आ गई। हत्या की पुष्टि और सबूतों की रिकवरी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पीड़िता का शव बरामद (DU girl murder Sanjay Van)किया। घटना स्थल से फॉरेंसिक सैंपल, मोबाइल डेटा और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।