Arun Prasad IFS Resignation News : IFS अफसर अरुण प्रसाद का इस्तीफा…पर्यावरण मंडल के सचिव निजी क्षेत्र की ओर…?
रायुपर, 5 जून। Arun Prasad IFS Resignation News : छत्तीसगढ़ के वन और पर्यावरण विभाग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण प्रसाद पी, जो वर्तमान में राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव हैं, ने सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं हुआ है, लेकिन विभागीय स्तर पर इसकी पुष्टि हो चुकी है। कौन हैं अरुण प्रसाद? तमिलनाडु मूल के 2006 बैच के IFS अफसर अरुण प्रसाद, राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे दंतेवाड़ा और राजनांदगांव जैसे संवेदनशील जिलों में DFO रह चुके (Arun Prasad IFS Resignation News)हैं और पिछली सरकार में CSIDC और मंडी बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के प्रबंध संचालक (MD) भी रहे। क्या है इस्तीफे के पीछे की वजह? सूत्रों की मानें तो अरुण प्रसाद ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भेजा है, लेकिन विभागीय गलियारों में चर्चा है कि वह निजी क्षेत्र, खासकर किसी कॉरपोरेट या पर्यावरण आधारित कंपनी की ओर रुख कर सकते (Arun Prasad IFS Resignation News)हैं। ये चलन अब वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आम हो चला है, जहां वे सेवा से हटकर प्राइवेट सेक्टर में अधिक स्वतंत्र और लाभकारी अवसर तलाशते हैं। क्या कहता है विभाग? विभागीय प्रमुख ने ‘छत्तीसगढ़’ से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुशंसा के बाद यह इस्तीफा केंद्र को भेजेगी। जब तक केंद्र से स्वीकृति नहीं (Arun Prasad IFS Resignation News)मिलती, अरुण प्रसाद पद पर बने रहेंगे।