Arun Prasad IFS Resignation News

Chhattisgarh

Arun Prasad IFS Resignation News : IFS अफसर अरुण प्रसाद का इस्तीफा…पर्यावरण मंडल के सचिव निजी क्षेत्र की ओर…?

रायुपर, 5 जून। Arun Prasad IFS Resignation News : छत्तीसगढ़ के वन और पर्यावरण विभाग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अरुण प्रसाद पी, जो वर्तमान में राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव हैं, ने सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं हुआ है, लेकिन विभागीय स्तर पर इसकी पुष्टि हो चुकी है। कौन हैं अरुण प्रसाद? तमिलनाडु मूल के 2006 बैच के IFS अफसर अरुण प्रसाद, राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे दंतेवाड़ा और राजनांदगांव जैसे संवेदनशील जिलों में DFO रह चुके (Arun Prasad IFS Resignation News)हैं और पिछली सरकार में CSIDC और मंडी बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के प्रबंध संचालक (MD) भी रहे। क्या है इस्तीफे के पीछे की वजह? सूत्रों की मानें तो अरुण प्रसाद ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भेजा है, लेकिन विभागीय गलियारों में चर्चा है कि वह निजी क्षेत्र, खासकर किसी कॉरपोरेट या पर्यावरण आधारित कंपनी की ओर रुख कर सकते (Arun Prasad IFS Resignation News)हैं। ये चलन अब वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आम हो चला है, जहां वे सेवा से हटकर प्राइवेट सेक्टर में अधिक स्वतंत्र और लाभकारी अवसर तलाशते हैं। क्या कहता है विभाग? विभागीय प्रमुख ने ‘छत्तीसगढ़’ से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुशंसा के बाद यह इस्तीफा केंद्र को भेजेगी। जब तक केंद्र से स्वीकृति नहीं (Arun Prasad IFS Resignation News)मिलती, अरुण प्रसाद पद पर बने रहेंगे।

Rain Alert: Warning of heavy rain in these states including Chhattisgarh-Gujarat-Maharashtra...see
Raipur

Rain Alert : छत्तीसगढ़-गुजरात-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी…देखें

नईदिल्ली, 21 जुलाई। Rain Alert : देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। महाराष्ट्र के कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, रायगढ़ जिले में देर रात भूस्खलन की घटना हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटो के लिए अलर्ट जारी किया है। स्काई मेट वेदर के मुताबिक, मॉनसून की अक्षीय रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, रायपुर, ओडिशा पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। ओडिशा के तट के पार्क उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक पूर्व-पश्चिम कतरनी क्षेत्र 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ चल रहा है। 24 जुलाई के आसपास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है। अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की (Rain Alert) से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।