Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw : Shopping से लौट रही थी विदेशी…रिक्शा बना खौफ की सवारी…घंटो पडी रही बेहोश…जानें पूरा मामला…
नई दिल्ली, 6 जून। Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw : देश की राजधानी से सटे क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने आई नाइजीरियाई युवती के साथ हुआ अनुभव न सिर्फ दिल्ली-NCR की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की सुरक्षा भावना को भी झटका देता है। 21 मई से शुरू हुए राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने आई अतिलोलो नामक छात्रा, 2 जून को शॉपिंग के लिए निकली थी। लेकिन जब वह अगले दिन तक भी नहीं लौटी, तो संस्थान ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बाद में युवती कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली। जब उसे होश आया, तो उसने बताया कि लौटते वक्त वह एक ई-रिक्शा में बैठी थी, जो उसे गलत दिशा में ले (Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw)गया। विरोध करने पर, रिक्शा चालक ने उससे मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की। डर से वह चलते रिक्शा से कूद गई, जिससे वह बेहोश हो गई। एक और दोहराव: लखनऊ में छात्रा से भी हुई थी हैवानियत दिल्ली-NCR की यह घटना लखनऊ की उस वारदात से मिलती-जुलती है, जिसमें एक नर्सिंग छात्रा को भी रिक्शा में परेशान किया गया (Foreign Woman Attacked In E-Rickshaw)था। वहां भी छात्रा को जान बचाने के लिए चलते रिक्शा से कूदना पड़ा था। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। NCR की आबादी और आवाजाही को देखते हुए इस तरह की घटनाएं अब पर्यटन और वैश्विक छवि पर भी असर डालने लगी हैं।