ATM Money Fault : आगरा के ATM से 500 रुपए निकालने पर निकले 1100 रुपए…कई लोगों ने उठाया मौके का फायदा…VIDEO वायरल…
आगरा, 23 जून। ATM Money Fault : यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ATM से 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए निकलकर बाहर आ रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद एटीएम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग 500 की जगह 1100 रुपए निकालकर ले गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला? मामला आगरा के थाना मलपुरा के नगला बुद्धा का है और ATM वन इंडिया का बताया जा रहा है। दरअसल आगरा के इस एटीएम से अचानक ज्यादा पैसे निकलने लगे। जैसे ही ये खबर फैली, वैसे ही ATM पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई लोग ज्यादा पैसे निकालकर भी ले (ATM Money Fault)गए। ATM से 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए निकल रहे थे। ATM में गड़बड़ी की सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसने सावधानी बरतते हुए ATM को बंद कराया और इस मामले की सूचना बैंक को दी। ATM से पैसे निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही एटीएम से ज्यादा पैसे निकलने की खबर सामने आई, वैसे ही करीब 50 से 60 लोगों ने ज्यादा रुपए निकाल भी लिए। हालांकि बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने एटीएम को बंद कराया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है। अब 500 रुपए भरने पर 1100 रुपए निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (ATM Money Fault)है। लोगों का कहना है कि जो लोग एटीएम से ज्यादा पैसे निकालकर ले गए हैं, अब उनसे वसूली कैसे होगी? हालांकि अभी तक इस मामले में किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है लेकिन इस घटना की चर्चा खूब हो रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह का मामला बहुत कम सुनने में आता है।