Attacked with Knife

Attacked with Knife: Sensation in Gariaband...! Pedestrian attacked with knife in broad daylight on the road...see viral VIDEO here
Chhattisgarh, Crime

Attacked with Knife : गरियाबंद में सनसनी…! दिनदहाड़े बीच सड़क पर राहगीर पर चाकू से हमला…यहां देखें वायरल VIDEO

गरियाबंद, 24 जून। Attacked with Knife : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नदी मोड़ के पास दिनदहाड़े एक राहगीर पर चाकू से हमला करने की कोशिश की गई। यही नहीं, आरोपी युवक ने राहगीर की लात-घूंसों से जमकर पिटाई भी कर दी। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक राहगीर को बेरहमी से पीट रहा है और चाकू से हमला करने की भी कोशिश कर रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भय का माहौल है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर थाना पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों में (Attacked with Knife) आक्रोश है। आम नागरिकों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना पर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पैदल यात्री पर चाकू से हमला पुलिस हिरासत में है आरोपी

Big ED Raid: This time the target of ED is the whereabouts of this reputed doctor of Raipur VIDEO
Raipur

Big ED Raid : इस बार ED का निशाना रायपुर के इस प्रतिष्ठित डॉक्‍टर का ठिकाना VIDEO

रायपुर, 04 सितंबर। Big ED Raid : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फिर एक बार रायपुर में दबिश दी है। इस बार ईडी के निशाने पर रायपुर के एक प्रतिष्ठित डॉक्‍टर के ठिकाने हैं। मामला ऑनलाइन सट्टा महादेव एप व मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। करीब 12 घंटें से डॉक्‍टर के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान जारी है। जुबेस्‍ता अस्‍पताल और घर पर छापा ईडी ने इस बार रायपुर के प्रतिष्ठित डॉक्‍टर एएआर दल्‍ला के देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्‍ता अस्‍पताल और घर पर छापा मार कार्यवाही की है। घर और अस्‍पताल के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम बीती रात करीब 10 डॉ. दल्‍ला के यहां पहुंची थी। छापेमारी के कारण स्पष्ट नहीं अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि ईडी ने किस मामले में डॉ. दल्‍ला के यहां छापा मारा है। बताते चले कि डॉ. दल्‍ला एक समय राज्‍य सरकार के सिकलसेल रिसर्च संस्‍था से जुड़े हुए थे। वहीं, कुछ लोग मामला ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव से डॉ. दल्‍ला के दामाद के जुड़े होने और मनिलॉडिंग का बता रहे हैं। उल्‍लेखनीय है कि छत्‍तीसगढ़ में ईडी 6 से अधिक मामलों की जांच कर रही है। इसमें कथित शराब और कोयला घोटला के साथ डीएमएफ घोटला, जल जीवन टेंडर घोटला, एनएच के लिए अधिग्रहित भूमि और धान की मिलिंग का मामला शामिल है।