Aunt and Niece Suicide

Aunt and Niece Suicide: Big news...Aunt and niece committed suicide in the same room...Love affair and...?
Crime

Aunt and Niece Suicide : बड़ी खबर…एक ही रूम में बुआ और भतीजी ने की आत्महत्या…प्रेम प्रसंग या कुछ और…?

बांदा , 16 जून। Aunt and Niece Suicide : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में एक घर के कमरे में दो नाबालिग लड़कियों के शव फंदे से लटके मिले। मृतक लड़कियां आपस में बुआ और भतीजी थीं। दोनों की उम्र क्रमशः 16 और 14 वर्ष बताई जा रही है।इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।हालांकि, दोनों ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बहरहाल, सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्रेम प्रसंग या पारिवारिक तनाव से जोड़कर देखा जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब घर के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए थे। पड़ोसियों ने बताया कि छोटी लड़की अपनी बुआ के घर आई थी और दोनों काफी देर तक कमरे में अकेली रहीं। इसके बाद दोनों ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों ने इस घटना को किसी प्रेम प्रसंग या पारिवारिक तनाव से जोड़कर देखा है। वहीं, पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई (Aunt and Niece Suicide) की जाएगी।

BIG ACTION BREAKING: Congress took strict action against its own MLA... 4 reasons were given in the suspend letter... View Letter
Uncategorised

BIG ACTION BREAKING : कांग्रेस ने अपने ही MLA के खिलाफ उठाया सख्त कदम…सस्पेंड पत्र में बताया 4 कारण…देखें Letter

पंजाब, 19 अगस्त। BIG ACTION : पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने अपने ही विधायक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पंजाब कांग्रेस ने अपनी पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ को सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि संदीप जाखड़ राज्य बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 16 अगस्त को एक पत्र जारी कर अपने विधायक को सस्पेंड किया है। इस सस्पेंड पत्र में लिखा है कि पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष ने शिकायत की है कि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इन कारणों से सस्पेंड हुआ विधायक पत्र में विधायक के खिलाफ कुल चार बातों का जिक्र किया गया है, जो जाखड़ के खिलाफ हैं। कहा गया है कि जाखड़ पार्टी के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं। वह भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे। वहीं, जाखड़ जिस घर में रहते हैं, उस पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है। वह खुले तौर पर अपने चाचा और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ का बचाव करते हैं। इसलिए डीएसी ने ये फैसला किया है कि जाखड़ को पार्टी से फौरन निलंबित (BIG ACTION) किया जाता है।