Badh Ka Asar Viral Video : बाढ़ के पानी में 3 KM तक बहा मुखिया का बेटा…पेड़ पकड़कर लटका रहा…हौसला देख सब हुए दंग…देखें VIDEO…
जमशेदपुर,1 जुलाई। Badh Ka Asar Viral Video : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शंख नदी के तेज बहाव में एक युवक पेड़ के सहारे जिंदगी से जद्दोजहद करता नजर आ रहा है। ग्रामीणों की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। नहाने के लिए बाढ़ के पानी में लगाई छलांग जानकारी के अनुसार, डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत के मुखिया सुरेश हेंब्रम का बेटा सुगनाथ हेंब्रम रविवार को जादूगोड़ा क्षेत्र के बुरुई पुल पर अपने चार दोस्तों के साथ खड़ा था। उसी दौरान सभी दोस्तों ने शंख नदी में नहाने का विचार किया और बदन के सारे कपड़े उतारकर सिर्फ हाफ पैट में नदी में कूद (Badh Ka Asar Viral Video)गए। लेकिन सुगनाथ जींस पैट और टी-शर्ट पहकर नदी में कूद गया। पानी के तेज बहाव के कारण वह तैर नहीं पाया और जादूगोड़ा से काटसाकड़ा तक लगभग तीन किलोमीटर बाढ़ के पानी में बह गया। पेड़ पकड़कर बचाई जान संयोगवश एक पेड़ सामने आ गया, जिसे पकड़कर वह काफी देर तक लटका रहा। बाद में पेड़ से लटका हुआ देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और कड़ी कोशिशों के बाद उसे बाहर (Badh Ka Asar Viral Video)निकाला। युवक की सूझबूझ और ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। स्कूलों में भरा पानी, बच्चों ने छत पर बिताई रात वहीं, आपको बता दें कि जमशेदपुर के पोटका क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण स्कूलों में पानी भर गया है, जिससे बच्चों को छत पर रात बितानी पड़ी। इस स्थिति ने स्थानीय प्रशासन और समुदाय को एकजुट होकर राहत कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। देखें वीडियो-