Badminton Playing Death

Badminton Playing Death: Heartbreaking scene from Raipur…! Young man dies while playing badminton… entire incident captured in CCTV, watch video here
BREAKING NEWS, Raipur

Badminton Playing Death : रायपुर से हृदय विदारक दृश्य…! बैडमिंटन खेलते समय युवक की मौत…CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा यहां देखें Video

रायपुर, 24 मई। Badminton Playing Death : शुक्रवार को रायपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने सभी को हैरान और स्तब्ध कर दिया। बैडमिंटन खेलते समय एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो भिलाई सेक्टर-4 के निवासी थे और वर्तमान में रायपुर के खुशी इंक्लेव, अमलीडीह में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमांशु रोज की तरह बैडमिंटन खेलने गए थे। खेल के बाद जब वे आराम करने के लिए कोर्ट से बाहर निकले और ज़मीन पर बैठे, तभी अचानक वे मुंह के बल गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदमे में परिजन हिमांशु एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हिमांशु शुक्रवार सुबह करीब 6-7 बजे बैडमिंटन एकेडमी पहुंचा। वहां खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे। उसने भी खेलने की इच्छा जताई और खिलाड़ियों के साथ कुछ देर तक खेला। फिर रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर निकलकर जमीन पर बैठा। थोड़ी देर बाद वह अचानक जमीन पर मुंह के बल गिर गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु (Badminton Playing Death) के सही कारणों का पता चल पाएगा। यह हादसा न केवल हिमांशु के परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लिए बेहद शोकदायक है। खेलते-खेलते इस तरह जीवन का अंत हो जाना सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

Rule Change in July: From footwear to banking, these rules will be applicable from today… will affect the pocket
Uncategorised

Rule Change in July : जूते-चप्पलों से लेकर बैंकिंग तक आज से लागू ये नियम…जेब पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली, 1 जुलाई। Rule Change in July : हर महीने की शुरुआत में कुछ नए सरकारी नियम लागू होते हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ता है। इसमें एचडीएफसी बैंक का मर्जर, खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों से लेकर जैसे नए नियम शामिल हैं। एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में मर्जर एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में मर्जर एक जुलाई से लागू हो जाएगा। इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की हो जाएगी, जो कि रिलायंस इंडस्ट्री के बाद इसे देश की सबसे बड़ी कंपनी बनाता है। QCO फुटवियर कंपनियों के लिए अनिवार्य एक जुलाई से खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों पर बैन लग जाएगा। इसके पीछे की वजह देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को लागू करना है। ये सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य है। इसके बाद सभी कंपनियों को अच्छी क्वालिटी के जूते-चप्पल बनाने होंगे। मौजूदा समय में 27 फुटवियर उत्पादों को QCO के तहत लाया गया है। पैन-आधार लिंक अगर आपने 30 जून तक अपना पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो एक जुलाई से आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। इससे आपका पैन निक्रिय हो जाएगा। एलपीजी की कीमतें तेल वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस बार एक जुलाई को कमर्शियल के साथ घरेलू गैंस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जून में कमर्शियल गैंस सिलेंडर के दाम 83 रुपये कम किए गए थे। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत (Rule Change in July) में कोई बदलाव नहीं हुआ था। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये पर बनी हुई है।