Badminton Playing Death : रायपुर से हृदय विदारक दृश्य…! बैडमिंटन खेलते समय युवक की मौत…CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा यहां देखें Video
रायपुर, 24 मई। Badminton Playing Death : शुक्रवार को रायपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने सभी को हैरान और स्तब्ध कर दिया। बैडमिंटन खेलते समय एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो भिलाई सेक्टर-4 के निवासी थे और वर्तमान में रायपुर के खुशी इंक्लेव, अमलीडीह में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमांशु रोज की तरह बैडमिंटन खेलने गए थे। खेल के बाद जब वे आराम करने के लिए कोर्ट से बाहर निकले और ज़मीन पर बैठे, तभी अचानक वे मुंह के बल गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदमे में परिजन हिमांशु एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हिमांशु शुक्रवार सुबह करीब 6-7 बजे बैडमिंटन एकेडमी पहुंचा। वहां खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे। उसने भी खेलने की इच्छा जताई और खिलाड़ियों के साथ कुछ देर तक खेला। फिर रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर निकलकर जमीन पर बैठा। थोड़ी देर बाद वह अचानक जमीन पर मुंह के बल गिर गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु (Badminton Playing Death) के सही कारणों का पता चल पाएगा। यह हादसा न केवल हिमांशु के परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लिए बेहद शोकदायक है। खेलते-खेलते इस तरह जीवन का अंत हो जाना सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।