Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: 7 members of a family who returned from Baba Dhirendra Shastri's Katha committed suicide...all their bodies were found in the car
National

Bageshwar Dham : बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा से लौटे एक परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या…कार में मिला सभी की Body

बालोद, 27 मई। Bageshwar Dham :हरियाणा के पंचकूला में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि ये सभी सोमवार को पंचकूला के सेक्टर-28 में हो रही बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने आए थे। बागेश्वर धाम के बाबा की कथा से लौटते समय सेक्टर-27 में खड़ी कार में एक परिवार के सात सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक कार में कई लोग बेहोश पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक की हालत गंभीर थी और जिसकी बाद में मौत हो गई। कार में बैठे माता-पिता और बच्चों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सात शव बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सभी सातों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार में ही खाया जहर वहीं पंचकुला की एसीपी हिमाद्री कौशिक के अनुसार, “हमें सूचना मिली थी कि ओजस अस्पताल में छह लोगों को लाया गया है। जब हम यहां पहुंचे तो पाया कि सभी की मौत हो चुकी है। एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 सिविल अस्पताल लाया गया। उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना के सामने आने के बाद से ही सभी जांच अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।” गाड़ी में से मिला सुसाइड नोट बताया जा रहा है कि प्रवीण मित्तल के साथ पिता देशराज मित्तल माता, उनकी पत्नी तीन बच्चे शामिल थे। बताया जा रहा है कि जब यह सेक्टर 27 के पास होटल ढूंढने के लिए पहुंचे तो उसे वक्त परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल ने अपने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया। हालांकि, अब तक यह भी पता नहीं चला है कि जहर किसी खाने की चीज में मिलाया गया था या कैसे इसे बच्चों को दिया गया। गाड़ी में से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच पुलिस जांच कर रही है। कर्ज से परेशान था परिवार पंचकूला पुलिस के अनुसार सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए मौके से नमूने लिए हैं। पुलिस ने बताया कि प्रवीण ने हाल ही में देहरादून में (Bageshwar Dham) टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था। कारोबार में प्रवीण ने काफी पैसा लगाया, लेकिन सफल नहीं हुआ। इस तरह घाटे के कारण प्रवीण का परिवार कर्ज में डूब गया। परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल हो गया था।

Landslide: Heart-wrenching landslide… Huge rock fell from the mountain… Took the cars parked on the road… 2 died on the spot… VIDEO
Uncategorised

Landslide : दिल दहलाने वाला भूस्खलन…पहाड़ से गिरी विशाल चट्टान…सड़क पर खड़ी कारों को लिया अपनी चपेट..मौके पर 2 की मौत… VIDEO

दीमापुर, 05 जुलाई। Landslide : नगालैंड से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दीमापुर जिले के चुमुकेदिमा में मंगलवार को भूस्खलन के कारण पहाड़ से गिरी विशाल चट्टान ने सड़क पर खड़ी कई कारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सड़क पर खड़ी कार पर गिरी चट्टान नगालैंड भूस्खलन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि पहाड़ से विशाल चट्टान सीधे सड़क पर खड़ी एक कार पर गिर जाती है. कार को कुचलते हुए विशाल चट्टान दूसरी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लेती है. पलक झपकते ही आगे खड़ी एक और कार को एक बड़े से पत्थर ने रौंद दिया. जिस कार में चट्टान गिरी उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दरअसल सड़क पर पीछे खड़ी एक अन्य गाड़ी के डैशबोर्ड कैमरे में यह भयानक हादसा कैद हो गया. नगालैंड के मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने हादसे पर शोक जताया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज शाम करीब 5 बजे दीमापुर और कोहिमा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से गंभीर क्षति हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस स्थान को हमेशा पकाला पहाड़ के नाम से जाना जाता है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मुआवजे की घोषणा करते हुए लिखा, राज्य सरकार आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने, मृतकों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.