Bakrid : ईद पहले मुस्लिम समुदाय को सलाह…ICI के अध्यक्ष मौलाना की हिदायत…बिंदुवार एडवाइजरी यहां देखें
नई दिल्ली, 03 जून। Bakrid : ईद-उल-अजहा (बकरीद) 2025 भारत में शनिवार, 7 जून को मनाई जाएगी। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (ICI) के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लिए एक 12-बिंदु की एडवाइजरी जारी की है, जिसमें विशेष रूप से कुर्बानी के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने से बचने की सलाह दी गई है। सड़कों पर न बहाएं जानवरों का खून उन्होंने कहा कि जानवरों के मल-मूत्र को सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंका जाना चाहिए और इसकी जगह नगर निगम के कूड़ेदानों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी किए गए जानवरों का खून नालियों में नहीं बहाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे कुछ लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच सकती है और यह सेहत के लिहाज से भी हानिकारक है। खून को मिट्टी के नीचे दबा देना चाहिए, ताकि वह पौधों के लिए खाद बन सके। उन्होंने आगे कहा कि कुर्बान (Bakrid) किए गए जानवर के मांस को ठीक से पैक किया जाना चाहिए और मांस का एक तिहाई हिस्सा गरीब और जरूरतमंद लोगों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के दौरान कोई फोटो न खींचे, कोई वीडियो न बनाएं और न ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने लोगों से देश में शांति और देश की सीमा की रक्षा कर रहे सेना के जवानों की सुरक्षा के लिए भी प्रार्थना करने की अपील की है। एडवाइजरी के 12 पॉइंट कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर न करें, इसके लिए पहले से तय जगह, स्लॉटर हाउस या अपने घर का आंगन चुनें।कुर्बानी के दौरान साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।जानवरों का खून नालियों में न बहाएं, उसे मिट्टी में दबा दें।कुर्बानी के बाद बचा हुआ अपशिष्ट सड़क या गली में न फेंकें, इसे कूड़ेदान में ही डालें।कुर्बानी करते समय दूसरों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।मांस को खुले में न ले जाएं और ठीक से पैक करके ही जरूरतमंदों को दें।कुर्बानी के मांस का एक तिहाई हिस्सा गरीबों और ज़रूरतमंदों को देना धार्मिक रूप से ज़रूरी है।बकरीद की नमाज़ के दौरान देश की तरक्की और सैनिकों की सलामती के लिए भी दुआ करें।सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीरें या वीडियो शेयर न करें, इससे दूसरों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।शांति और भाईचारे का संदेश दें, किसी भी तरह के उकसावे से बचें।जनवारों की खरीद-बिक्री और कुर्बानी की प्रक्रिया कानून के दायरे में होनी चाहिए।प्रशासन और नगर निगम के निर्देशों का पालन करें। बकरीद की मुख्य बातें कुर्बानी की तारीखें : 7 से 9 जून 2025 तक।कुर्बानी का समय : ईद की नमाज के बाद से लेकर 3 दिन तक।कुर्बानी के लिए जानवर : सिर्फ उन्हीं जानवरों की कुर्बानी करें जिन पर कोई कानूनी पाबंदी न हो।कुर्बानी स्थल : खुली जगहों जैसे गलियों, सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें।साफ-सफाई : कुर्बानी के बाद स्थान की सफाई सुनिश्चित करें।सोशल मीडिया उपयोग : कुर्बानी के वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें।