Baloch Fighters

Entertainment

Baloch Fighters : बलूच लड़ाकों ने कैसे हाईजैक की जाफर एक्सप्रेस…? Video जारी कर पाकिस्तान की खोली पोल…!

बलूचिस्तान, 20 मई| Baloch Fighters : बलूचिस्तान में 450 यात्रियों वाली एक यात्री ट्रेन जाफ़र एक्सप्रेस के अपहरण के दो महीने बाद, बलूच लिबरेशन आर्मी की मीडिया शाखा हक्कल ने अपने ऑपरेशन का विस्तृत 35 मिनट का वीडियो जारी किया।पाकिस्तान से बलूचिस्तान को अलग करने की मांग करने वाले अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने 11 मार्च को रेलवे ट्रैक को उड़ाकर पेशावर जाने वाली जाफ़र एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया। कोडनेम दर्रा-ए-बोलन 2.0, यह ऑपरेशन दो दिनों तक चला जब बीएलए के लड़ाकों ने ट्रेन का अपहरण कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया, जिससे पूरे पाकिस्तान में दहशत फैल गई। ऑपरेशन के बाद, पाकिस्तान ने दावा किया कि बलूच विद्रोहियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा – एक ऐसा दावा जिसका वीडियो खंडन करता है। वीडियो में ऑपरेशन का पहला विस्तृत दृश्य विवरण दिया गया है और इसमें BLA के लड़ाकों को ट्रेन में समन्वित निकासी अभियान को अंजाम देते हुए दिखाया गया(Baloch Fighters) है। इसमें बलूच विद्रोहियों को ट्रेन पर हमला करने से पहले ऑपरेशन की योजना बनाते, युद्ध संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए दिखाया गया है। देखें वीडियो 30 मिनट के इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बलूच विद्रोहियों ने ट्रैक पर बम फेंके और ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिसमें 200 से ज़्यादा पाकिस्तानी अधिकारी दो दिनों तक बंधक बने रहे।इसमें महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों को हाईजैक वाली जगह से सुरक्षित बाहर निकालने के दृश्य भी शामिल (Baloch Fighters)हैं, जो पाकिस्तान की सेना के बयानों के विपरीत है, जिसने इस घटना को अंधाधुंध और क्रूर बताया था। वीडियो की शुरुआत एक BLA लड़ाके द्वारा हमले के पीछे की मंशा को रेखांकित करने वाले बयान से होती है, “हमारा संघर्ष और युद्ध एक ऐसे बिंदु पर आ गया है जहाँ हमें ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने हैं। हमारे युवा ऐसे कदम उठाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते (Baloch Fighters)हैं कि ऐसे निर्णयों के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। बंदूक को रोकने के लिए बंदूक की ज़रूरत होती है। गोली से निकलने वाली आवाज़ एक बिंदु तक पहुँच सकती है।”

Cabinet Minister: Cabinet Minister Tankram Verma met Union Minister Anurag Thakur in New Delhi.
Raipur

Cabinet Minister : कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

नई दिल्ली/रायपुर, 19 फरवरी। Cabinet Minister : आज छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की । इस दौरान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी मौजुद रहे। इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़ में खेल (Cabinet Minister) को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय मंत्री को प्रस्ताव प्रस्तुत कर स्वीकृति आदेश जारी करने का आग्रह किया है।

Hitesh Baghel will be the OSD of CM Vishnudev Say...see who has been made personal assistant and under secretary
Uncategorised

MLA Resignation : बिग ब्रेकिंग…! भाजपा MLA ने दिया इस्तीफा…देखिये X पर क्या लिखा

भोपाल, 29 दिसंबर। MLA Resignation : मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के मंत्री और इंदौर-1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (महामंत्री) पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। विजयवर्गीय ने एक्स पर Tweet कर लिखा है कि आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुसार मैंने महासचिव पद से उन्हें इस्तीफा सौंपा।  दरअसल, मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। विभागों का आवंटन अभी नहीं हुआ है। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प वर्ष 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में मध्यप्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कार्य करेंगे। मेरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा। 1990 से 2013 तक लगातार चुनाव जीते  कैलाश विजयवर्गीय 1990 से 2013 तक लगातार 6 बार विधायक चुने गए। विधानसभा चुनाव 2023 में जीतकर वे 7वीं बार विधायक बने हैं। 2003 में उमा भारती के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल होने के बाद विजयवर्गीय लगातार 12 साल तक मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री (MLA Resignation) रहे।

Supporters Mahakumbh: There is no corruption or other allegation of even Rs 1 against this MLA...! Supporters gave 'turban' to contest elections...this powerful minister did not agree
Uncategorised

Supporters Mahakumbh : इस MLA पर नहीं है 1 रुपये का भी भ्रष्टाचार या अन्य आरोप…! समर्थकों ने चुनाव लड़ने रखी दी ‘पगड़ी’…नहीं माने ये कद्दावर मंत्री

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। Supporters Mahakumbh : जहां एक और नेता से लेकर विधायक और मंत्री अपनी टिकट के लिए दिल्ली और जयपुर के कई चक्कर काट रहे हैं, तो दूसरी तरफ मारवाड़ के कद्दावर किसान नेता और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। इस बात से मंत्री हेमाराम चौधरी के समर्थक बेहद निराश हैं। सोमवार को हेमाराम चौधरी के हजारों समर्थकों ने महाकुंभ का आयोजन कर मंत्री हेमाराम चौधरी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश की। चुनाव न लड़ने की बताई वजह रैली में लोग रो पड़े और अपनी पगड़ी तक हेमाराम चौधरी के पैरों में रख दी, लेकिन, वे चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं हुए। चौधरी के समर्थकों ने कहा कि आज के समय के अंदर ऐसे नेता बहुत कम बचे हैं जो कि अपनी ईमानदारी से काम करते हैं। 1 रुपए तक का भ्रष्टाचार या कोई आरोप उन पर कभी नहीं लगा है। समर्थकों ने कहा कि हेमाराम चौधरी जनता के लिए आधी रात को भी हाजिर रहते हैं। ऐसा नेता हमारी विधानसभा को फिर कभी नहीं मिलेगा, इसलिए हम चाहते हैं कि हेमाराम चौधरी आखिरी चुनाव हमारे कहने पर लड़ें। वहीं, मंत्री हेमाराम चौधरी का कहना है कि, बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो कि मैं अपनी ही सरकार में पूरा नहीं करवा पाया। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम लिए बैगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने कहा कि, पानी से लेकर कई अन्य योजनाएं मेरे इलाके में अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। ऐसे में फिर से मैं चुनाव लड़कर यहां की जनता के साथ में धोखा नहीं करना चाहता हूं। यहां की जनता ने मुझे पिछले 45 सालों से अटूट प्यार दिया है। उसी की बदौलत मैं विधायक, मंत्री और प्रतिपक्ष का नेता बन पाया। हेमाराम ने कहा कि अब मैं यहां की जनता को यह समझा रहा हूं कि नए लोगों को आगे आने का मौका देना चाहिए। मेरी अब रिटायरमेंट की उम्र भी हो चुकी है, लेकिन, जनता मानने को तैयार नहीं है। मैंने पार्टी में अपनी टिकट को लेकर भी आवेदन नहीं किया है। मैं चाहता हूं कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएं उसके साथ हम तन, मन और धन से जुड़ जाएं। आठ बार विधानसभा है हेमाराम चौधरी हेमाराम चौधरी अपने राजनीतिक जीवन में अब तक आठ बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें हेमाराम चौधरी महज दो चुनाव हारे हैं। बाकी 6 चुनाव बड़ी अंतराल से जीते हैं। पहले गहलोत सरकार में राज्य मंत्री, वसुंधरा सरकार में प्रतिपक्ष के नेता और वर्तमान गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। गुड़ामालानी विधानसभा सीट का इतिहास रहा है कि यहां से ज्यादातर 13 बार जाट प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। महज 2013 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के लाधूराम विश्नोई जीत पाए हैं। परंपरागत रूप से यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। हेमाराम चौधरी कई बार कह चुके हैं कि 2013 में वह विधानसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन, राहुल गांधी के फोन पर आग्रह पर उन्होंने वह चुनाव लड़ा था, हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। 2018 में भी सचिन पायलट के कहने पर हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ा था। अब कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार इस बार हेमाराम चौधरी को मनाने में जुट चुके हैं। सचिन पायलट के कट्टर समर्थक हेमाराम चौधरी सचिन पायलट गुट से आते हैं. जब 2020 में सचिन पायलट ने बगावत की थी तो हेमाराम चौधरी भी उनके साथ थे। सबसे पहले हेमाराम चौधरी का वीडियो जारी हुआ था और उसके बाद से ही लगातार वह सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस के आलाकमान से लेकर मीडिया में कई बार बयान दे चुके हैं। साथ ही गहलोत से नाराज होकर कई बार अपना इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष (Supporters Mahakumbh) को भेज चुके हैं।

Cabinet Minister: Minister's 'special' Vikas Singh arrested by Korba police...see back 2 back criminal case
Raipur

Cabinet Minister : मंत्री के ‘खास’ विकास सिंह को कोरबा पुलिस ने किया Arrested…देखें बैक 2 बैक आपराधिक प्रकरण VIDEO

कोरबा, 07 सितंबर। Cabinet Minister : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खास विकास सिंह को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विकास सिंह के ऊपर एक महिला ने दीपिका थाने में अपराध दर्ज करवाया था। जिसमें 5 सितंबर को अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस ने विकास सिंह को गिरफ्तार किया है और आज एक्ट्रोसोटी अदालत में पेश कर रहीं है। वर्तमान मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। कई सालों में दर्ज एक दर्जन मामले राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के करीबी विकास सिंह के ऊपर कोरबा जिले के दीपका थाने में अपराध क्रमांक 75/2020 धारा 354 क (1)(2), 354 घ, 506,509 भादवि तथा एक्ट्रोसिटी का अपराध दर्ज था। 2020 में दर्ज हुए अपराध के बाद उस वक्त कोरोना का फायदा उठा विकास सिंह ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। पिछले दिनों विकास सिंह के स्टे को हाईकोर्ट ने वेकेंट( हटा) कर दिया। जिसके बाद विकास सिंह ने अग्रिम जमानत के लिए कोरबा की एक्ट्रोसिटी की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की थी जो कि 5 सितंबर को खारिज हो गई। जिसके बाद आज विकास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर रही है। ज्ञात हो कि, विकास सिंह पर कुल एक दर्जन मामले पिछले कई सालों में दर्ज हुए हैं। जिला बदर की भी कार्यवाही जिला प्रशासन ने पूर्व में विकास सिंह के ऊपर की थी। महिला से शादी का झांसा देकर लगतार किया अनाचार कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने अपराध दर्ज करवाते हुए बताया था कि विकास सिंह ने शादी का झांसा देकर उससे लगतार अनाचार किया है। इसके बाद उसे छोड़ दिया। महिला ने इसकी फिर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। बाद में उसकी अन्यत्र जगह शादी हो गई। अदालत में जिस दिन उसकी गवाही पेशी थी। उस दिनांक को विकास सिंह और उसके साथियों ने उसके पति का अपहरण कर लिया और बयान बदलने के लिए मजबूर किया। दबाव में आकर अदालत में उसने अपना बयान बदल दिया। जिसके बाद विकास सिंह दोषमुक्त हो गया। बाद में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने ऊपर हुए अत्याचारों की लिखित शिकायत वर्ष 2020 में पीड़िता ने सौंपी थी। इस शिकायत का पता चलते ही विकास सिंह फिर से पीड़िता को धमकाने लगा था और उसके घर पर आपत्तिजनक फोटोज फेंक कर शिकायत वापस न लेने पर बदनाम करने की धमकी दी थी। पीड़िता (Cabinet Minister) की शिकायत पर पुलिस ने दीपका थाने में अपराध दर्ज किया था। दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 429/95 धारा 323,294,506,341 दर्ज हुआ था। रामपुर चौकी में अपराध क्रमांक 616/98 धारा 186,353 दर्ज हुआ था। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 638/98 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ था। रामपुर चौकी में 486/99 धारा 323,294,506,341,34 दर्ज हुआ था। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 1233/03 धारा 323,294,506,342,34 दर्ज हुआ था। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 297/04 धारा 294,506 दर्ज हुआ था। मानिकपुर चौकी में 377/04 धारा 341,294,506,34 दर्ज हुआ था। दीपका थाने में अपराध क्रमांक 19/06 धारा 376, 506,34 एक्ट्रोसिटी एक्ट का अपराध दर्ज हुआ था। बालको थाने में 341/07 धारा 188,353,332,147,149 दर्ज हुआ था। रामपुर थाने में अपराध क्रमांक 1219/11 धारा 323,294,506,427,34 का अपराध दर्ज हुआ था। दर्री थाने में अपराध क्रमांक 96/14 धारा 325,506,34 दर्ज हुआ था। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 2/04 में 110 जाफौ की कार्यवाही हुई थी। जून 2022 को विकास सिंह के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।

Bastar Report: When the cabinet minister 'Baba' suddenly arrived at the tea stall to take the ground report of Bastar
Raipur

Bastar Report : बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने जब केबिनेट मंत्री ‘बाबा’ अचानक पहुंचे चाय की टपरी पर

जगदलपुर, 26 जून। Bastar Report : चुनाव सम्मेलन, प्रदर्शन, आरोप-प्रत्यारोप के बीच केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने कार्यकर्ताओं के बीच जा पहुंचे। दिलचस्प नजारा ये है कि मंत्री ने गवेषणा के लिए एक चाय की टपरी को चुना। कांग्रेस पार्टी के बूथ चलो अभियान के कार्यक्रम में टीएस बाबा ने जगदलपुर पहुँच कर चाय की चुस्कियों के बीच चुनाव पर चर्चा की। सिंहदेव कांग्रेस पार्टी के सेक्टर प्रभारी एवं संयुक्त सचिव शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी दुर्योधन कश्यप के ठाकुर रोड स्थित चाय दुकान में पहुँचे और चाय दुकान में बैठ कर चाय पी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। आपको बता दें कि कांग्रेस बूथ चलो अभियान की शुरुआत कर रही है। इसकी शुरुआत बस्तर संभाग से की जा रही है। संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बूथ चलो अभियान में जुटेंगे, खास बात यह है कि इस अभियान में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को प्रभारी बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर विधानसभा और चरणदास महंत बस्तर विधानसभा में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कांकेर और जय सिंह अग्रवाल केशकाल में बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वहीं कोंडागांव में प्रेमसाय सिंह टेकाम, अंतागढ़ में अनिला भेड़िया, नारायणपुर में सांसद दीपक बैज ,चित्रकोट विधानसभा में टी.एस सिंह देव, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, कोटा विधानसभा में फूलोदेवी नेताम  और बीजापुर में शिव कुमार डहरिया मौजूद रहेंगे. सभी विधानसभा प्रभारियों (Bastar Report) के द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी।