Balochistan Conflict

Entertainment

Baloch Fighters : बलूच लड़ाकों ने कैसे हाईजैक की जाफर एक्सप्रेस…? Video जारी कर पाकिस्तान की खोली पोल…!

बलूचिस्तान, 20 मई| Baloch Fighters : बलूचिस्तान में 450 यात्रियों वाली एक यात्री ट्रेन जाफ़र एक्सप्रेस के अपहरण के दो महीने बाद, बलूच लिबरेशन आर्मी की मीडिया शाखा हक्कल ने अपने ऑपरेशन का विस्तृत 35 मिनट का वीडियो जारी किया।पाकिस्तान से बलूचिस्तान को अलग करने की मांग करने वाले अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने 11 मार्च को रेलवे ट्रैक को उड़ाकर पेशावर जाने वाली जाफ़र एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया। कोडनेम दर्रा-ए-बोलन 2.0, यह ऑपरेशन दो दिनों तक चला जब बीएलए के लड़ाकों ने ट्रेन का अपहरण कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया, जिससे पूरे पाकिस्तान में दहशत फैल गई। ऑपरेशन के बाद, पाकिस्तान ने दावा किया कि बलूच विद्रोहियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा – एक ऐसा दावा जिसका वीडियो खंडन करता है। वीडियो में ऑपरेशन का पहला विस्तृत दृश्य विवरण दिया गया है और इसमें BLA के लड़ाकों को ट्रेन में समन्वित निकासी अभियान को अंजाम देते हुए दिखाया गया(Baloch Fighters) है। इसमें बलूच विद्रोहियों को ट्रेन पर हमला करने से पहले ऑपरेशन की योजना बनाते, युद्ध संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए दिखाया गया है। देखें वीडियो 30 मिनट के इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बलूच विद्रोहियों ने ट्रैक पर बम फेंके और ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिसमें 200 से ज़्यादा पाकिस्तानी अधिकारी दो दिनों तक बंधक बने रहे।इसमें महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों को हाईजैक वाली जगह से सुरक्षित बाहर निकालने के दृश्य भी शामिल (Baloch Fighters)हैं, जो पाकिस्तान की सेना के बयानों के विपरीत है, जिसने इस घटना को अंधाधुंध और क्रूर बताया था। वीडियो की शुरुआत एक BLA लड़ाके द्वारा हमले के पीछे की मंशा को रेखांकित करने वाले बयान से होती है, “हमारा संघर्ष और युद्ध एक ऐसे बिंदु पर आ गया है जहाँ हमें ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने हैं। हमारे युवा ऐसे कदम उठाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते (Baloch Fighters)हैं कि ऐसे निर्णयों के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। बंदूक को रोकने के लिए बंदूक की ज़रूरत होती है। गोली से निकलने वाली आवाज़ एक बिंदु तक पहुँच सकती है।”

All, Politics

दिल्ली में लूटरों का कहर! अब कश्मीरी गेट में व्यापारी से 4 लाख की लूट

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग के अंदर दिन-दहाड़े चौंकाने वाली लूट के महज 3 दिन बाद, मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में बदमाशों ने एक और लूट को अंजाम दिया. इस बार बाइक सवार दो बदमाश एक बिजनेसमैन से करीब 3 लाख रुपये कैश समेत उसकी स्कूटी लूटकर ले गए. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सूचना मिली कि कल शाम दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक व्यापारी से लगभग 4 लाख रुपये लूट लिए गए हैं. जांच की जा रही है.’ लूट की घटना इलाके में लगे सुरक्षा कैमरों में कैद हो गई, जहां लुटेरों को पीड़ित के स्कूटर पर भागते देखा जा सकता है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में लूट का यह तीसरा मामला है. बावजूद इसके कि दिल्ली पुलिस ने सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी रात्रि गश्त तेज कर दी है और कड़ी निगरानी रखी है. महज तीन दिन पहले 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूट लिए गए थे. दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों ने कार को रोका और बंदूक की नोक पर चांदनी चौक के ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी को लूट लिया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रगति मैदान टनल लूट के सिलसिले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गत 19 जून को एक और लूट की सूचना मिली, जब तीन बदमाशों ने मंडोली इलाके में एक व्यक्ति से कथित तौर पर 1 लाख रुपये लूट लिए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 27 जून को दोपहर 1ः15 बजे थाना कश्मीरी गेट पर 2 लाख रुपये और एक स्कूटी की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस कर्मी मौके युधिष्ठिर सेतु पर पहुंचे और सुनील कुमार जैन 56 वर्ष जो शाहदरा के रहने वाले हैं उनसे मिले, जिन्होंने बताया कि वह खोया मंडी कश्मीरी गेट से अपने आवास पर जाने के लिए आ रहे थे. वह किसी कॉल को सुनने के लिए रुके. इसी बीच एक स्कूटी पर सवार 2 लोगों ने पिस्तौल जैसी चीज दिखाकर पैसे मांगे. तभी एक मोटरसाइकिल आई और एक व्यक्ति उनके पास आया और चाबी देने को कहा. जब उन्होंने चाबी दी तो बदमाश स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. उनका कहना है कि स्कूटी की डिग्गी में उनके करीब साढ़े चार लाख रुपये थे. थाना कश्मीरी गेट में आईपीसी 394/34 की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीगई है. मामले को सुलझाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए स्थानीय सब डिवीजन और जिले के स्टाफ की कई टीमों को लगाया गया है.

Politics

Delhi News: दिल्ली में पत्नी की हत्या के बाद शख्स ने किया सुसाइड, वजह कर देगी हैरान

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थाना नरेला क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर के अंदर दंपति मृत पाए गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यह घटना स्वतंत्र नगर की बताई जा रही है. पुलिस जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली. पिछले तीन दिनों से दंपति में झगड़ा चल रहा था, आगे की जांच जारी है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर में महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था. जबकि उसके पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. ऐसे में पुलिस का मानना है कि पति ने पत्नी की हत्या के बाद सुसाइड किया होगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. लोगों से जानकारी मिली है कि पति-पत्नी में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों का एक 15 साल का बच्चा भी है.

All

राजधानी के लोगों को लगा बिजली का जोरदार झटका

Delhi Electricity Rate: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में बिजली महंगी हो सकती है. दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की इजाजत दी है. कितनी महंगी होगी बिजली?दिल्ली में बिजली 10 फीसदी महंगी हो सकती है. बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने पावर परचेज को लेकर डीईआरसी में अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी. सरकार को फैसला लेना है कि ये बढ़ी हुई दर बिजली के बिलों में शामिल होगी या नही. इससे पहले भी जब पावर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था. लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और दिल्ली के ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाले लोग बिजली बढ़ोतरी से प्रभावित होंगे. साथ ही एनडीएमसी यानी नई दिल्ली क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ेगा. जो लोग बीवाईपीएल के जरिए बिजली ले रहे हैं, उन्हें 9.42% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा. वहीं, जो लोग बीआरपीएल उपभोक्ता हैं उन्होंने 6.39 फीसद ज्यादा बिजली का बिल देना पड़ेगा. इसके अलावा जो लोग एनडीएमसी इलाकों में रह रहे हैं उन्हें 2 फीसदी ही टैक्स चुकाना पड़ेगा. इन कंपनियों ने पिछले साल आयोग को लिखे एक पत्र में पीपीएसी में बढ़ोतरी की मांग की थी. बता दें जिन इलाकों में टीपीडीडीएल यानी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बिजली दे रही है उन्हीं लोगों कोवल राहत है, क्योंकि टाटा ने बिजली में बढ़ोतरी नहीं की. दिल्ली के कुछ इलाकों में टाटा बिजली देती है.