Bastar Rising

Bastar Rising: 'Bastar Rising' will give national recognition to the cultural, environmental and entrepreneurial spirit of Bastar, visited Garhdhanora, Gobarheen and Honhed waterfalls.
Chhattisgarh

Bastar Rising : ‘बस्तर राइजिंग’ बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशीलता को दिलायेगी राष्ट्रीय पहचान, गढ़धनोरा गोबरहीन और होनहेड़ जलप्रपात का किया भ्रमण

रायपुर, 09 अक्टूबर।  Bastar Rising : छत्तीसगढ़ शासन जनसम्पर्क विभाग और बस्तर संभाग के जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से ‘बस्तर राइजिंग‘ विशेष अभियान की टीम आज केशकाल विकासखंड अंतर्गत टाटामारी पहुँचा। अभियान के प्रथम दिन हिमाचल प्रदेश से आए नवाचारी दल ने पुरातात्विक महत्व के स्थान गोबरहीन के प्राचीन शिवलिंग का अवलोकन किया और 06वीं शताब्दी के गढ़ धनोरा के इतिहास के बारे में जाना। इसके पश्चात उनकी टीम ने होनहेड़ जलप्रपात की सुंदरता को निहारा और उनकी प्रशंसा की।  उल्लेखनीय है कि ”हार्माेनी फेस्ट 2025” अंतर्गत “बस्तर राइजिंग” बहुआयामी अभियान के तहत बस्तर संभाग की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशीलता क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने व पृथक् पहचान दिलाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेषज्ञों, युवाओं, शिल्पकारों और स्थानीय समुदायों के बीच संवाद कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की पहल की गई है। “दिल मेला दिल में ला” थीम पर आधारित इस अभियान के अंतर्गत बस्तर की प्रेरक कहानियाँ, नवाचार एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। सात सदस्यीय टीम में ‘प्लेसेज ऑफ पॉसिबिलिटीज़‘ के संस्थापक प्रतुल जैन सहित परीना सिंघल, पलक चौधरी, आयुषी कपूर, निष्ठा जोशी, सदफ अंजुम, फ्रानो डिसिल्वा शामिल हैं।

Bastar Rising: The "Bastar Rising" campaign will begin on October 8th, providing a national platform to Bastar's talent, culture and potential.
Chhattisgarh

Bastar Rising : बस्तर राइजिंग” अभियान 8 अक्टूबर से होगा प्रारंभ, बस्तर की प्रतिभा, संस्कृति और संभावनाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

रायपुर, 07 अक्टूबर। Bastar Rising : छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग और बस्तर संभाग के सभी जिलों के जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से “बस्तर राइजिंग” नामक विशेष अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। दो सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान बस्तर संभाग के सातों जिलों में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशील क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना है। अभियान के दौरान विशेषज्ञों, युवाओं, शिल्पकारों और स्थानीय समुदायों के बीच संवाद, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। “बस्तर राइजिंग” का कारवां केशकाल, नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, चित्रकोट, बारसूर और जगदलपुर का भ्रमण करेगा। इस दौरान बस्तर की कला, हस्तशिल्प, कृषि, पर्यटन, खेल और शिक्षा से जुड़ी संभावनाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। अभियान का समापन रायपुर में “हार्मोनी फेस्ट 2025” के रूप में होगा, जिसमें बस्तर की प्रेरक कहानियाँ, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित की जाएंगी। यह आयोजन “दिल मेला – दिल में ला” थीम पर आधारित होगा।

Raipur South Assembly: Just now CM Baghel came forward on the allegations of MLA Brijmohan...hear the statement
Raipur

Raipur South Assembly : जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे…! MLA बृजमोहन के आरोप पर सामने आया CM बघेल ने बयान…सुने VIDEO

रायपुर, 9 नवंबर। Raipur South Assembly : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ प्रचार के दौरान झूमा-झटकी किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता इसे प्रायोजित हमला बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है। वहीं बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि ‘बृजमोहन पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे’। नरेंद्र मोदी उस समय पर्यवेक्षक बनकर आए थे। बृजमोहन अग्रवाल से सब डरते हैं। उनपर हमले कि घटना प्रायोजित है। बता दें कि यह झूमा-झटकी तब हुई, जब बृजमोहन बैजनाथपारा इलाके में चुनावी प्रचार के लिए गए हुए थे। इस घटना के बाद बृजमोहन समर्थकों में गुस्सा है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया है।इस घेराव में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि उनपर जानलेवा हमला किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आरोप में कहा कि- मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक पर जाता हूं। इस बार भी जब यहां प्रचार के लिए पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की। इस दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे खींचकर मदरसे के भीतर ले गए। इस वजह से मैं बच गया। महंत को जिताने एजाज और अनवर को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है। बृजमोहन ने कहा, इस घटना (Raipur South Assembly) के बाद अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी।