CG Health Deapartment

World AIDS Day: Awareness program and street play organized on World AIDS Day at SIMS Bilaspur
Chhattisgarh

World AIDS Day : सिम्स बिलासपुर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

रायपुर, 01 दिसंबर। World AIDS Day : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सिम्स चिकित्सालय  बिलासपुर में एचआईवी/एड्स से बचाव, जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं तथा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने मरीजों और उनके परिजनों को एड्स से संबंधित सही जानकारी उपलब्ध कराई। बीएससी नर्सिंग की छात्राओं और संदीपनि अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा ART सेंटर, मरीज पंजीयन विभाग हॉल, आपातकालीन विभाग के सामने और गायनी ओपीडी के निकट नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रदर्शन किए गए। ART सेंटर की टीम — डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव (मेडिकल ऑफिसर), योगेश जड़िया (काउंसलर), सारिका पटेल (काउंसलर), कल्पना लकड़ा (काउंसलर), अंशुलता (फार्मासिस्ट), ललिता सिंह (एलटी), नंदकिशोर पटेल (एलटी), राधाकृष्णन तिवारी — ने विभिन्न विभागों में जाकर लोगों को विस्तृत जानकारी दी। नर्सिंग विभाग से असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट नमिता वाणी, राजकुमारी, पुष्पलता शर्मा और संजू चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष   डॉ. मधुमिता मूर्ति ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मरीजों एवं परिजनों को एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण चिकित्सा पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि—“एचआईवी संक्रमण को लेकर लोगों में अब भी कई तरह की गलत धारणाएँ हैं। चिकित्सा क्षेत्रों में संक्रमण की रोकथाम, सुरक्षित रक्त संक्रमण, सुइयों का सुरक्षित उपयोग और सार्वभौमिक सावधानियों का पालन अत्यंत आवश्यक है। यदि समाज सही जानकारी से सशक्त होगा, तो संक्रमण के फैलाव को काफी हद तक रोका जा सकता है। सिम्स में हम सभी विभागों के साथ मिलकर सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।” सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा— “विश्व एड्स दिवस समाज को जागरूक बनाने का अवसर है। छात्राओं की प्रस्तुति और विभागों द्वारा दी गई जानकारी लोगों में सही संदेश पहुँचाने में अत्यंत प्रभावी रही। सिम्स भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाता रहेगा।” चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने कहा— “एचआईवी/एड्स का उपचार उपलब्ध है और नियमित जांच तथा परामर्श से मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं। जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। आज छात्रों और टीम द्वारा किया गया प्रयास प्रशंसनीय है और इससे आमजन में सकारात्मक संदेश पहुँचता हैं |

PM Jan Arogya: The state excelled in the implementation of the Prime Minister's Jan Arogya Yojana, receiving the honour of best performance at the National Health Authority Conclave.
Chhattisgarh

PM Jan Arogya : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में अव्वल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण कॉन्क्लेव में मिला श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य का सम्मान

रायपुर, 15 अक्टूबर। PM Jan Arogya : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन उत्कृष्ट कार्य हुआ है। पिछले जनवरी 2025 छत्तीसगढ़ इस योजना के क्रियान्वयन में देश में सबसे पिछले पायदान पर था, लेकिन मुख्यमंत्री साय की सतत मॉनीटरिंग के बाद पिछले नौ माह में छत्तीसगढ़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में देश में पहले पायदान पर आ गया है। भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ को श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य का सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान राज्य के अथक प्रयासों और स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यशैली का प्रमाण है। सम्मान देने के मुख्य कारण पहचान किए गए सभी मुद्दों पर गहन फील्ड ऑडिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आयुष्मान योजना के दावा प्रक्रिया में टर्नअराउंड टाइम को उल्लेखनीय रूप से घटाया गया, जिससे लाभार्थियों को त्वरित सेवाएं मिलीं। सभी संबंधित हितधारकों की विस्तृत संवेदनशीलता और जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर उन्हें जागरूक बनाया गया। एनएचए की पैनल्ड स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ प्रभावी संचार तंत्र स्थापित कर समन्वय को बेहतर किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास राज्य के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित हुआ है। मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है। यह योजना सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में द्वितीयक और तृतीयक देखभाल के लिए है और इसका उद्देश्य परिवारों पर स्वास्थ्य खर्च के बोझ को कम करना है।

BJP National President: JP Nadda is releasing BJP's 'Sankalp Patra'...! WATCH LIVE
National

BJP National President : जेपी नड्डा कर रहे है बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी…! देखें LIVE

बुरहानपुर, 11 नवंबर। BJP National President : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। प्रत्याशी हर हाल में अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए कई तरह की जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी की महिला प्रत्याशी को अब भगवान श्रीराम का सहारा लेना पड़ रहा है। उनकों विश्वास है कि रामजी उनकी चुनावी नैया पार लगाएंगे। उन्होंने घोषणा की है कि जिस भी बूथ में उन्हें 80 फीसदी मत मिलेंगे वहां के कार्यकर्ताओं को वे राम की नगरी अयोध्या यूपी ले जाएंगे। जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले के बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने चुनावी सभा में कहा कि जिस बूथ के प्राप्त मतों में से 80 प्रतिशत मत बीजेपी को मिलेंगे उस बूथ के 10 बीजेपी कार्यकर्ताओ को अयोध्या में ले जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन कराऊंगी। इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, खंडवा और जलगांव के सांसद मौजूद रहे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो (BJP National President) रहा है।