CG Higher Education Department

CM Announcement: Another announcement by Chief Minister Vishnudev Sai has been approved; administrative approval of Rs 78 crore 15 lakh has been granted for the construction of nine new nursing colleges.
Chhattisgarh

CG Higher Education Department : मुख्यमंत्री विष्णु देव की पहल पर जशपुर और बस्तर जिले में 4 नवीन महाविद्यालयों के लिए 132 पद स्वीकृत, उच्च शिक्षा विभाग को कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति

रायपुर, 21 अक्टूबर। CG Higher Education Department : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रावधानित 4 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन महाविद्यालयों की स्थापना फरसाबहार (जिला-जशपुर), करडेगा (जिला-जशपुर), नगरनार (जिला-बस्तर) तथा किलेपाल (जिला-बस्तर) में की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस पहल से जशपुर एवं बस्तर जैसे जनजाति बहुल एवं भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अब उनके इलाके में ही उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। दूरस्थ अंचलों की बेटियों और बेटों को अब कॉलेज की पढ़ाई के लिए अब अपने घरों से दूर अन्यत्र नही जाना पड़ेगा। उच्च शिक्षा की पहुंच हर इलाके में हो, इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ बना रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिक्षा ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है और सरकार युवाओं को अवसर, संसाधन तथा बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि इन चारों महाविद्यालयों के लिए कुल 132 पदों (प्रति महाविद्यालय 33 पद) के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति भी राज्य शासन ने दे दी है। स्वीकृत पदों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी, सहायक ग्रेड-1 एवं प्रयोगशाला कर्मी आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री साय की इस पहल से आदिवासी एवं दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय युवाओं की शिक्षा, रोजगार एवं कौशल वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे। प्रदेश में समान और संतुलित शैक्षणिक विकास को गति मिलेगी।

Chemical Fire Breaking: Sad news from the capital...! Big accident during car repairing...6 people died due to fire in chemical...see VIDEO
Uncategorised

Chemical Fire Breaking : राजधानी से आई दुखद खबर…! कार रिपेयरिंग के दौरान बड़ा हादसा..केमिकल में आग लगने से 6 लोगों की मौत…देखें VIDEO

हैदराबाद, 13 नवंबर। Chemical Fire Breaking : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दिवाली के अगले दिन यानी सोमवार (13 नवंबर) को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक गोदाम में आग लगने से छह लोगों की झुलसने से मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा कार रिपेयरिंग के दौरान हुआ। एक गोदाम में कार की रिपेयरिंग का काम चल रहा था, तभी पास में रखे केमिकल में आग लग गई और यह हादसा हो गया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल देखते-देखते आग ने आसपास के एरिया को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग इसकी जद में आ गए। खबर के मुताबिक, 6 मौतों के अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हैदराबाद सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में हुआ, जहां एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने बचाया एक महिला और मासूम को आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी भीषण है कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी है। इसके अलावा फायर कर्मी (Chemical Fire Breaking) पास की बिल्डिंग में फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं।