CG Liquor Scam

Chaitanya Baghel: Big news from Raipur...! Chaitanya Baghel sent to jail on 14-day judicial remand till September 6
Chhattisgarh, Politics

CG Liquor Scam : चैतन्य बघेल को लगा बड़ा झटका…! तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड…1 सितंबर को अगली सुनवाई…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 18 अगस्त। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आज उन्हें विशेष न्यायालय में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान विशेष अदालत ने उन्हें तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड (हिरासत में पूछताछ) की मांग की है, जिस पर 19 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। चैतन्य को उनके जन्मदिन पर किया था गिरफ्तार गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को 18 जुलाई, उनके जन्मदिन के दिन, भिलाई स्थित उनके निवास से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी की जानकारी 21 जुलाई को ईडी रायपुर जोनल कार्यालय द्वारा प्रेस नोट जारी कर सार्वजनिक की गई थी। ईडी ने यह जांच एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस शराब घोटाले से राज्य के खजाने को लगभग 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। यह रकम कथित तौर पर अवैध रूप से घोटाले से जुड़े लाभार्थियों की जेब में गई है। आगे की कार्रवाई अब 19 अगस्त को यह देखा जाएगा कि कोर्ट ईडी को चैतन्य बघेल (CG Liquor Scam) की कस्टडी में लेकर और पूछताछ की इजाजत देता है या नहीं। फिलहाल, चैतन्य बघेल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। यह मामला राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाए हुए है और आने वाले दिनों में इसमें और भी अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Supreme Court gives a shock to Bhupesh Baghel...! Anticipatory bail plea rejected... See here what the court said...?
Politics

CG Liquor Scam : बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ED दफ्तर पहुंचे भूपेश बघेल…! यहां देखें VIDEO

रायपुर, 20 जुलाई। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल रविवार को रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंचे। वे अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने गए, जिन्हें 18 जुलाई को शराब घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। चैतन्य इस समय 22 जुलाई तक ईडी रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है। इस दौरान भूपेश बघेल के साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद रहीं। परिवार को ईडी दफ्तर में कुछ समय के लिए मिलने की अनुमति दी गई, जहां चैतन्य को एक अलग कमरे में रखा गया है। नई दिल्ली रवाना होंगे भूपेश बघेल ईडी दफ्तर में बेटे से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल आज रात नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस पूरे घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस मामले को राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में देख रही है और रणनीतिक प्रतिक्रिया की तैयारी में है। कांग्रेस का आरोप इस मामले को लेकर शनिवार, 19 जुलाई को कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “यह गिरफ्तारी कोई कानूनन प्रक्रिया नहीं, बल्कि राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।” कांग्रेस नेताओं ने यह भी दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद केंद्र सरकार अब विपक्षी नेताओं के परिवारों को निशाना बना रही है। क्या है शराब घोटाला मामला? छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार (CG Liquor Scam) में बड़े स्तर पर कथित भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) सक्रिय है। इसी कड़ी में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है। ईडी का आरोप है कि चैतन्य का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस घोटाले से संबंध है, हालांकि कांग्रेस इस दावे को राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है।

PM Visit in CG: PM Modi will reach Jagdalpur Airport tomorrow at 10.55 am, see minute by minute program here
Raipur

PM Visit in CG : कल 10 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

नई दिल्ली/रायपुर, 02 अक्टूबर। PM Visit in CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। प्रधानमंत्री के प्रस्‍तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मोदी का विशेष विमान 3 अक्‍टूबर को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर दिल्‍ली से उड़ान भरेगा। सेना का यह विशेष विमान सुबह लगभग 10 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। जगदलपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी लाल बाग पहुंचेंगे। वहां सरकारी कार्यक्रम होगा, जो लगभग 35 मिनट तक चलेगा। 11 बजकर 35 मिनट पर प्रधानमंत्री लाल बाग से रवाना होंगे और पौने 12 बजे सभा स्‍थल पर पहुंचेंगे। मोदी की सभा दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर समाप्‍त होगी और इसके बाद वे कर्नाटक के लिए उड़ जाएंगे।