VIDEO Deputy CM : सुने नए दायित्व मिलने के बाद डिप्टी CM टीएस सिंहदेव की क्या है प्राथमिकता…?

Spread the love

रायपुर, 29 जून। VIDEO Deputy CM : उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद टीएस सिंहदेव दिल्ली से आज सुबह रायपुर पहुंचे। रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने इस नई जिम्मेदारी के लिए अपने आला नेताओं का शुक्रिया अदा किया। वही, यह बातें भी कहीं कि शीर्ष नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा, उसका वह निर्वहन करेंगे। टीएस सिंहदेव ने कहा कि डिप्टी सीएम की वैसे तो सीधी कोई जिम्मेदारी होती नहीं, लेकिन प्रोटोकॉल जरूर मिलता है।

ऐसे में समन्वय के साथ विभागों में जो उन्हें पहले से जिम्मेदारी मिली हुई है, उन जिम्मेदारियों का वो पालन करेंगे। टीएस ने भाजपा की तरफ से किया जा रहे हैं कटाक्ष का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा की सबको साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता होगी।