Wife of a Trader Suicide : रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना…! सराफा कारोबारी की पत्नी ने की आत्महत्या…5 दिन पहले हुई बेटे की मौत

Spread the love

रायपुर, 19 मई। Wife of a Trader Suicide : शहर के सदर बाजार इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाली सराफा कारोबारी की पत्नी सोना सोनी का शव उनके घर की तीसरी मंज़िल पर स्थित स्टोर रूम में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सोना सोनी, अपने पति प्रवाल सोनी, ससुर और दो बच्चों के साथ सदर बाजार में रहती थीं। प्रवाल सोनी की पुरानी बस्ती इलाके में एक ज्वेलरी शॉप है। सुबह जब परिवार के लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, तो उनका शव स्टोर रूम में फंदे से झूलता मिला।

मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सोना ने हाल ही में हुई अपने छोटे बेटे की मौत का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि वह अब अपने बेटे के पास जाना चाहती हैं।

गौरतलब है कि पांच दिन पहले ही सोना के 12 वर्षीय छोटे बेटे उदय की मौत हो गई थी। इस हादसे से वह गहरे मानसिक आघात में थीं। हालांकि, मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब मृतका के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए तंत्र के चलते घटना को अंजाम देने की बात कही।

परिजन बोले- साजिशन हत्या

मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिशन हत्या है। उन्होंने दावा किया कि सोना की हत्या तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास जैसी गतिविधियों के चलते की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइड नोट की जांच, परिवार से पूछताछ, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दोहरे हादसे, पहले बेटे की मौत और अब मां की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। घर के बाहर मातम पसरा हुआ है और परिवार गहरे शोक में है।

5 दिन पहले एक बच्चे की हो चुकी है मौत

महिला के दो बेटे 12 साल और 14 साल के हैं। महिला के अन्य भाई पारस सोनी का कहना है कि 5 दिन पहले उनके एक भांजे यानी महिला के बेटे उदय सोनी की मौत हुई थी। रात में पेट खराब होने के बाद सुबह बच्चे की घर पर लाश मिली थी। मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई गई, लेकिन बच्चे का चेहरा पूरी तरह नीला पड़ चुका था। परिवार को उसकी मौत पर भी शक है। हालांकि इसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी फिलहाल नहीं आई है।

तंत्र-मंत्र से लेकर जहर देने का शक

इस मामले में महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों का किसी तांत्रिक से परिचय था। उसका अक्सर घर पर आना-जाना रहता था। परिजनों के मुताबिक, महिला की मौत के 2 दिन पहले उसे 50 हजार रुपए भी दिए गए। उन्हें शक है कि बच्चे की मौत और महिला की मौत के पीछे जहर देना या तंत्र-मंत्र भी हो सकता है।

बता दें कि महिला की शादी साल 2007 में हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति शराब पीकर अक्सर विवाद भी करता था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी पुष्टि

इस मामले में जांचकर्ता ASI पांडेय का कहना है कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल महिला के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसकी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी। फिलहाल महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।