नई दिल्ली, नवप्रदेश। बिगबॉस फेम राहुल वैद्य और उनकी वाइफ दिशा परमार टीवी जगत के एक बहुत ही लोकप्रिय कपल हैं। इनकी शादी को 16 जुलाई को 1 साल पूरा हो गया (Rahul-Disha) है।
इसलिए ये दोनों अपनी इस खुशी को दोगुना करने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। लेकिन ये क्या ये दोनों कपल सबके सामने ही रोमांटिक (Rahul-Disha) हो गए।
लंदन पहुंचने से पहले ही राहुल और दिशा प्लेन में एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे। दोनों की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जी हां, राहुल वैद्य ने अपनी डार्लिंग दिशा को जरा अलग अंदाज में फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी विश (Rahul-Disha) की।
राहुल ने दिशा संग प्लेन से कुछ सुपर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ राहुल ने अपनी वाइफ के लिए एक लविंग नोट भी लिखा।