30 May 2024

Fire in Washing Machine: This is the scary form of the blazing sun...! The washing machine kept in the balcony of the flat caught fire... watch the video here
Uncategorised

Fire in Washing Machine : धधकते सूरज का ये डरावना रूप…! फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में लगी आग…यहां देखें Video

गाजियाबाद, 30 मई। Fire in Washing Machine : पूरे देश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। धधकते सूरज का ये रूप डराने वाला है। कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री पार जा चुका है। आज नोएडा में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। गाजियाबाद में एक फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में अचानक आग लग गई। जब लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सोसायटी के लोग इकट्ठे हो गए और जैसे तैसे आग को काबू किया। यहां देखें Video जानकारी के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन ऑफिसर सिटी 2 सोसाइटी की है। यहां एक फ्लैट की  बालकनी में वॉशिंग मशीन रखी हुई थी। लोगों का कहना है कि तेज गर्मी के बीच किसी तरह वॉशिंग मशीन में आग लग गई।देखते ही देखते धुआं उठने लगा और मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह फ्लैट में धुआं उठ रहा है और जलकर मशीन की हालत क्या हो गई। बालकनी में जैसे ही धुआं उठा तो लोग तुरंत बिल्डिंग के पास पहुंचे। आनन-फानन में लोगों ने पास के फ्लैट में रहने वालों को सचेत किया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। सोसायटी के लोगों ने देखा बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में आग लगी है। लोगों ने मशीन में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक मशीन खाक हो चुकी थी। हालांकि आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया। वॉशिंग मशीन में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि आज नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में AC फटने (Fire in Washing Machine) से भीषण आग लग गई। कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए। यह मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी का है। AC में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

Ayushman Yojana: Be careful...! These 30 hospitals of Chhattisgarh collected so much money from patients under Ayushman Yojana... Now strict action on fake hospitals... See the list here
Uncategorised

MP Assembly Session 2024 : बिग ब्रेकिंग…! विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू…अधिसूचना जारी

भोपाल, 30 मई। MP Assembly Session 2024 : मप्र विधानसभा का बजट सत्र आगामी 01 जुलाई से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र 19 जुलाई तक चलेगा। इसी सत्र में मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव के चलते मोहन सरकार ने विधानसभा के पिछले सत्र में लेखानुदान पेश किया था। इस सत्र में मोहन सरकार बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा करने के साथ आधा दर्जन विधेयक भी विधानसभा में मंजूरी के लिए पेश कर सकती है।

Uncategorised

AC Blast : हाईराइज सोसाइटी में AC फटा…कई फ्लैट आग की चपेट में…देखिए Video

नोएडा, 30 मई। AC Blast : नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में AC फटने से भीषण आग लग गई है जिससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं। मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी का है। AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आ गए। कई और फ्लैट भी आग की चपेट मे आने की संभावना है। लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को ही नोएडा से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी एक फ्लैट में एसी फट गया था। एसी फटते ही घर में आग लग गई। गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Uncategorised

Custom Dept Alert : बड़ी खबर…! गोल्ड स्मलिंग में पकड़े गए शख्स ने खुद को बताया शशि थरूर का PA…मंत्री ने X पर दी ये सफाई…देखें यहां

नई दिल्ली, 30 मई। Custom Dept Alert : दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो लोगों को गोल्ड स्मलिंग के मामले में पकड़ा है। इसमें से एक ने खुद को कांग्रेस सांसद शशि थरूर का निजी सहायक यानि PA बताया है। दोनों शख्स के पास से कस्टम अधिकारियों ने करीब 500 ग्राम सोना बरामद किया है। हालांकि, इस मामले में शशि थरूर की सफाई भी आ गई है। उन्होंने बताया है कि स्मलिंग में पकड़ाने वाला शख्स फिलहाल उनके यहां काम नहीं करता है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिल्ली कस्टम विभाग ने 29 मई को शक होने पर दो लोगों की दिल्ली एयरपोर्ट पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों के पास से करीब 500 ग्राम सोना मिला। पकड़े गए शख्स में से एक की पहचान शिव कुमार के तौर पर हुई। शिव कुमार ने दावा किया है कि वह कांग्रेस नेता शशि थरूर का PA है। कस्टम अधिकारी आरोपी से आगे की पूछताछ कर रहे हैं। पार्ट टाइम काम करता था आरोपी: थरूर इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई जारी की है। शशि थरूर ने कहा है कि वह चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में हैं। इस दौरान उन्हें उनके स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर झटका लगा है। पकड़ा गया शख्स उनके पास एयरपोर्ट सुविधा सहायक के तौर पर पार्ट टाइम काम करता था।दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए शख्स के बारे में आगे बताते हुए शशि थरूर ने कहा,’वह 72 साल का सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जो लगातार डायलिसिस करवाता है। आरोपी को अनुकंपा पर अंशकालिक आधार पर रखा गया था। मैं किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करता हूं। मैं मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।’

Uncategorised

Death From Heat Stroke : इस जिले से आई बड़ी दुखद खबर…! हीट स्ट्रोक से भाई-बहन की मौत…देखिए VIDEO

ग्वालियर, 30 मई। Death From Heat Stroke : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दुखद खबर आ रही है। यहां गर्मी कहर बरपा रही है। लू की वजह से यहां भाई-बहन की मौत हो गई। 12 साल की मोनिका और 10 साल का अभिषेक 28 मई को मां के साथ ऑटो से ग्वालियर लौट रहे थे। उन्हें मुरैना जिले के कैलारस से ग्वालियर आना था। लेकिन, बीच रास्ते उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बच्चों के पिता रामबाबू कारीगरी की काम करते हैं। दोनों बच्चे दादी के लिए दवा लेने मां के साथ ऑटो से गए थे। जिस वक्त उनकी मौत हुई वक्त ग्वालियर का तापमान 47.6 था। ग्वालियर में घंटे में हीट स्ट्रोक से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। घर में मचा हाहाकार बता दें, बच्चों की मौत के बाद घर में हाहाकार मचा हुआ है। बच्चों की मां करीब-करीब बेसुध हैं। उन्होंने बताया हम सब मेरी सास यानी बच्चों की दादी की दवा लेने गए थे। धूप बहुत थी तो हमने ऑटो का इस्तेमाल किया। हम दवा लेकर लौट रहे थे। इतने में बीच सड़क बेटी की तबीयत खराब हो गई। बेटी की हालत देख बेटा सन्न हो गया। वह फिर नहीं उठा। बेटी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने कहा कि हमें इस बात यकीन ही नहीं हो रहा कि बच्चे अब हमारे बीच नहीं हैं। शहर में धारा 144 लागू कोचिंग सेंटर को लेकर प्रशासन सख्तइधर, जिला प्रशासन ने ग्वालियर में गर्मी के चलते धारा 144 लगा दी है। प्रशासन ने दोपहर की कोचिंग को लेकर ये धारा लगाई है। कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। अब ग्वालियर में सुबह 11 बजे के बाद कोचिंग सेंटर संचालित नहीं होंगे। कलेक्टर का यह आदेश भीषण गर्मी के चलते 15 जून तक प्रभावी रहेगा। अगर इस दौरान कोई कोचिंग खुली मिली तो उसे प्रशासन उसे सील कर देगा।

Uncategorised

Jabalpur Double Murder : चॉपर से पिता को 10 वार जबकि मासूम पर किए 6 वार…भाई की लाश फ्रिज में ठूंसा तो पिता को शव रखा…? 75 दिनों बाद ऐसे पकड़ी गई कातिल बेटी

हरिद्वार/जबलपुर, 30 मई। Jabalpur Double Murder Case : मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने पिता और मासूम भाई का कत्ल करके फरार होने वाली नाबालिग लड़की को आखिरकार पुलिस ने 75 दिनों बाद उत्तराखंड की पावन नगरी हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जिला हॉस्पिटल के करीब से उसे हिरासत में लिया। लेकिन डबल मर्डर में उसका पार्टनर इन क्राइम मुकुल कुमार सिंह वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बेटी ने किया था पिता और भाई का कत्ल दरअसल, इसी साल 14-15 मार्च की रात मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की मिलेनियम कॉलोनी में एक रेलवे अधिकारी और उनके बेटे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को रेलवे अफसर की नाबालिग बेटी ने अपने साथी मुकुल कुमार सिंह के साथ मिलकर अंजाम दिया था। वे दोनों वारदात के दिन से ही फरार चल रहे थे। नाबालिग लड़की ने पूछताछ में हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। अब वो पुलिस की हिरासत में है। अस्पताल के पास कपल की होने की मिली थी सूचना नाबालिग कातिल के पकड़े जाने से पहले पुलिस लगातार इन दोनों का पीछा कर रही थी। दोनों आरोपी आगे थे और पुलिस पीछे। ये दोनों मिलकर किसी शातिर अपराधी की तरह पुलिस को पिछले 75 दिनों से चकमा दे रहे थे। इससे पहले कई ऐसे मौके आए, जब पुलिस को इन दोनों की लोकेशन तो मिली, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो ये दोनों कातिल वहां से निकल चुके थे। इसी तरह से कई बार इन दोनों ने पुलिस को चकमा दिया। लेकिन इस बार हरिद्वार पुलिस को इन दोनों के बारे में जानकारी मिली, तो पुलिस हरकत में आ गई। जिले के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि पुलिस ने जब चेकिंग अभियान चलाया तो, पुलिस को पता चला कि जिला अस्पताल के पास में एक जोड़ा है। जिसमें लड़के का नाम मुकुल कुमार सिंह है और उसके साथ एक लड़की है। दोनों को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो इसी दौरान बीच-बीच बचाव करते हुए मुकुल कुमार सिंह वहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बेटी ने कबूली अपराध लड़की से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह जबलपुर से आईपीसी की धारा 302, 201 में अपने पिता और अपने भाई की हत्या के आरोप में वांछित चल रही है। जब पुलिस ने जबलपुर पुलिस से संपर्क किया तो जबलपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी। जबलपुर पुलिस अब पूछताछ के लिए हरिद्वार पहुंच रही है और पूछताछ के बाद ही लड़की को उनके सुपुर्द किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। कातिल के साथ शातिर भी है बेटी असल में मध्य प्रदेश के जबलपुर में 15 मार्च को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस पिछले 75 दिन से आरोपियों की तलाश कर रही है। जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी में रेलवे अफसर राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क की तेजधार हथियार से वार कर के हत्या कर दी गई थी। कत्ल के बाद कातिलों ने बच्चे की लाश को फ्रिज में ठूंस कर बंद कर दिया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब खुद राजकुमार की बेटी ने अपने रिश्तेदारों को अपने मोबाइल फोन से एक वॉयस मैसेज भेजा था, लेकिन वो उस दिन से ही गायब है। वो अपने बॉयफ्रेंड मुकुल के साथ शहर-शहर घूम रही थी। पुलिस को चकमा दे रही थी। लोकेशन नंबर-1 19 मार्च सुबह 8.30 बजे कलबुर्गी, कर्नाटक कर्नाटक के कलबुर्गी के बस स्टैंड पर रोज की तरह मुसाफिरों की आवाजाही लगी है। इन्हीं मुसाफिरों के बीच लड़का-लड़की की एक जोड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही है, लेकिन ये वो जोड़ी है जो पुलिस के निगाहों में मोस्ट वॉन्टेड है। उन्हें मध्य प्रदेश के जबलपुर की पुलिस पिछले 47 दिनों से बेसाख्ता ढूंढ रही है। नीले रंग के एक सूटकेस और काले रंग का बैग लिए ये बस स्टैंड के वेटिंग लाउंज में कुछ देर के लिए नजर आती है. फिर आगे की सफर पर निकल जाती है। लोकेशन नंबर-2 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे मथुरा, उत्तर प्रदेश कलबुर्गी से 1494 किलोमीटर दूर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा। वक्त है दोपहर के 12 बजे। कलबुर्गी की तस्वीरों के ठीक 23 दिन बाद वही मोस्ट वॉन्टेड जोड़ी यहां भी नजर आती है। यहां दोनों की तस्वीरें तीन अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हुई हैं। एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक दुकान के बाहर नजर आते हैं। लड़का कुछ देर के लिए दुकान के अंदर दाखिल होता है, जबकि लड़की उसका इंतजार करती रहती है। दूसरे फुटेज में लड़का एक एटीएम बूथ के अंदर रुपए निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करता हुआ दिखता है। तीसरी और आखिरी फुटेज में दोनों कृष्ण जन्मभूमि के गेट के पास नजर आते हैं। लोकेशन नंबर-3 11 अप्रैल दोपहर 2 बजे आईएसबीटी, चंडीगढ़ मथुरा के ठीक अगले ही दिन कातिल जोड़ी की तस्वीरें चंडीगढ़ के आईएसबीटी में कैद हुई थी। दोपहर का वक्त मोस्ट वॉन्टेड जोड़ी आईएसबीटी से अपने किसी नए सफर की शुरुआत करने जा रही है, लेकिन अब दोनों के पास लगेज पहले से ज्यादा हो चुका था। यहां दोनों के साथ पांच अलग-अलग बैग थे। एक ब्लू सूटकेस, काले रंग का एक पिट्ठू बैग, लाल रंग का एक बैग, एक स्लिपिंग बैग और एक पाउच। यहां भी पुलिस को दोनों के चार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे। लेकिन ये जोड़ी अब भी पुलिस और कानून के शिकंजे से बाहर थी। यानी कदम-कदम पर पुलिस बेशक इस मोस्ट वॉन्टेड कपल का पीछा कर रही हो, लेकिन हक़ीकत यही है कि हर जगह पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों फरार हो चुके हो जाते थे। ये और बात थी कि अब पुलिस को उम्मीद थी कि दोनों के पास पैसों की कमी होने लगी हैं और ऐसे में दोनों जरूर ऐसी कोई ना कोई गलती करेंगे, जिससे पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब हो जाएगी। कातिलों ने पुलिस को खूब छकाया तीन अलग-अलग शहरों की अलग-अलग लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई कालित जोड़ी पिछले 75 दिनों से पुलिस को पानी पिला रही थी। मध्य