14 July 2024

Couple Jumped From Bridge: Life at stake to make a reel...! They were doing a photoshoot on the railway track... When the train came, the husband and wife jumped into a 90 feet deep ditch... Watch the hair-raising video here
Uncategorised

Couple Jumped From Bridge : रील बनाने के लिए जिंदगी दांव पर…! रेलवे ट्रेक पर करा रहे थे फोटोशूट…ट्रेन आई तो 90 फीट गहरी खाई में लगाई छलांग पति-पत्नी…रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO यहां देखें

पाली,14 जुलाई। Couple Jumped From Bridge : राजस्थान के पाली से एक दिल दहला देने वाली VIDEO सामने आई है। यहां के गोरमघाट रेलवे पुल पर पति-पत्नी फोटोशूट कर रहे थे तभी अचानक से पुल पर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से बचने के लिए दोनों पुल से छलांग लगा दी। पुल की ऊंचाई करीब 90 फीट बताई जा रही है। इस हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति को जोधपुर रेफर किया गया है, वहीं घायल पत्नी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहन-बहनोई की निकल गईं चीखें घायल पति-पत्नी का नाम राहुल मेवाड़ा (22) और जाह्नवी (20) बताया जा रहा है जो कि बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) के रहने वाले थे और शनिवार को बाइक से गोरमघाट घूमने गए थे। इस दौरान जाह्नवी की बहन और बहनोई भी उनके साथ थे। जैसे ही जाह्नवी-राहुल ने पुल से छलांग लगाई बहन-बहनोई की चीखें निकल गईं। बहन-बहनोई ने भागकर बचाई जान हादसे से पहले जाह्नवी के बहन-बहनोई भी पुल पर खड़े थे और राहुल और जाह्नवी के फोटो क्लिक कर रहे थे, लेकिन ट्रेन को देखकर वह समय रहते पटरी से उतरने में कामयाब रहे। जाह्नवी की चचेरी बहन गायत्री ने बताया कि जाह्नवी की करीब डेढ़ साल पहले राहुल से शादी हुई थी। दो महीने पहले ही जाह्नवी को ससुराल भेजा था। इस हादसे के बाद परिवार के सभी लोग परेशान हो गए। लोको पायलट ने लगाए ब्रेक अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि पुल पर युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने ब्रेक लगाए थे। ट्रेन पुल पर रुकी भी लेकिन ट्रेन को करीब आता  देख दोनों घबरा गए और पुल से कूद गए।

Uncategorised

Kharif Crop Insurance : किसानों के लिए काम की खबर…! उड़द-कोदो-कुटकी सहित इन फसलों के बीमा की अंतिम तारीख आई सामने…लिंक पर जाकर भरे आवेदन…क्या दस्तावेज जरूरी…? यहां दिया है Link

रायपुर,14 जुलाई। Kharif Crop Insurance : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2024 के क्रियान्वयन हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई हैं। योजना में धान सिंचित, धान असिंचित फसलों, उड़द, मूंग, मूंगफली, कोदो, कुटकी, मक्का, अरहर /तुअर, रागी एवं सोयाबीन को शामिल किया गया है। इस योजना से किसानों को प्रतिकूल मौसम सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2024 अंतर्गत जिले में अधिकाधिक कृषकों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने हेतु फसल बीमा प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। ये दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य कृषि विभाग ने किसानों से अनुरोध किया है कि अपना आधार कार्ड खरीफ वर्ष के लिए दिनांक 31 जुलाई 2024 से पूर्व बैंक में अपडेट करा लें। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणिकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। फसल लगाने वाले सभी अऋणी किसानों को प्रस्ताव पत्र के साथ नवीनतम आधार कार्ड की छायाप्रति, नवीनतम भूमि प्रमाण-पत्र (बी-1, खसरा) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर एकाउंट , आईएफएससी कोड, बैंक का पता साफ-साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने का आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नंबर एवं बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानों के लिये फसल साझा, कास्तकार का घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । धान सिंचित के लिए बीमा राशि 60 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 1200 रुपए तथा असिंचित फसल के लिए बीमा राशि 43 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 860, उड़द व मूंग के लिए बीमा राशि 22 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 460 रुपए निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार मूंगफली की बीमा राशि 42 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 840 रुपए, कोदो की बीमा राशि 16 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 320 रुपए, कुटकी की बीमा राशि 17 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 340 रु. ,मक्का की बीमा राशि 36 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 720 रुपए,अरहर की बीमा राशि 35 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 700 रुपए, रागी की बीमा राशि 15 हजार प्रति हेक्टेयर और प्रीमियम 300 रुपए तथा सोयाबीन की बीमा राशि 41 हजार और प्रीमियम 820 रुपए निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/farmer से प्राप्त कर सकते हैं।

Uncategorised

Anant-Radhika Wedding : अनंत-राधिका की शादी में ‘अनंत लोग’…शाहरुख-रणवीर-मीजान-वीर सहित 25 VIP को मिलीं ये खास घड़ियां…दिखाते नजर आए सभी…कीमत ₹2 करोड़

नई दिल्ली, 14 जुलाई। Anant-Radhika Wedding : एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को दोनों ने सात फेरे लिए. ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन में जहां मुकेश अंबानी के देश-विदेश के मेहमान शामिल हुए, तो वहीं शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं और इंटरनेशनल हस्तियों ने अनंत और राधिका मर्चेंट को आर्शीवाद दिया। इस बीच अंबानी के वीआईपी मेहमानों और अनंत अंबानी के खास दोस्तों को शादी का खास तोहफा भी मिला, जो करीब 2 करोड़ रुपये कीमत का है। ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन VIP मेहमानों और करीबियों को मिला ये गिफ्टअंबानी फैमिली में हुए इस ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन में देश-दुनिया की बड़ी हस्तियां तो जुटी हीं। अनंत अंबानी के दोस्तों ने भी जमकर धमाल मचाया। नाचते गाते इस जश्न में चार चांद लगाने वाले Anant Ambani Friends की लिस्ट में कई नाम शामिल रहे। इसमें मिजान जाफरी, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या से लेकर वीर पाहाड़िया तक शामिल थे। अपने करीबी दोस्तों को अनंत अंबानी ने खास तोहफे में लग्जरी ब्रांड Audemard Piguet की घड़ियां दी हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है। लग्जरी घड़ियां गिफ्ट बताया गया है कि अंबानी वेडिंग में शामिल सभी वीआईपी मेहमानों को ये लग्जरी घड़ियां गिफ्ट में दी गई हैं। इनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये तक है और इन्हें अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए खास तौर पर मंगाया था। 18K रोज गोल्ड से बनी इस घड़ी में सफायर क्रिस्टल लगे डार्क ब्लू डायल हैं। इन लिमिटेड एडिशन घड़ियों के 25 पीस अनंत अंबानी ने अपने करीबियों और दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए मंगाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत 250,000 डॉलर या करीब 2,08,79,000 रुपये है। शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक मिजान जाफरी से लेकर वीर पहाड़िया तक इन गिफ्ट में मिली घड़ियों को दिखाते हुए नजर आए। PM Modi ने दिया आर्शीवाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न की धून देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिली है। 12 जुलाई को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शादी समारोह संपन्न होने के बाद 13 जुलाई को Anant-Radhika की शुभ आर्शीवाद सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर दोनों को आर्शीवाद दिया। पीएम मोदी के अलावा इस सेरेमनी में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इसमें चंद्रबाबू नायडू से लेकर आदिगुरु शंकराचार्य तक शामिल हुए। पिता बोले- सनातन धर्म में विवाह सबसे महत्वपूर्ण संस्कार आर्शीवाद सेरेमनी ने एशिया के सबसे अमीर इंसान और अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी ने बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म में विवाह को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार मानते हैं। उन्होंने अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने आए सभी साधु संत समेत अन्य मेहमानों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारे कुल देवता, ग्राम देवता, ईष्ट देवता और ईश्वर का आशीर्वाद वर-वधु पर बना रहे, जय श्री कृष्णा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जिस तरह भगवान विष्णु के दिन में मां लक्ष्मी का वास है, अनंत भी राधिका को इसी तरह दिल में बसाकर रखेंगे।

Uncategorised

CG Coal Trader : कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने…दौड़ते-भागते बचाई जान…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 14 जुलाई। CG Coal Trader : राजधानी में कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर शनिवार को दिनदहाड़े फायरिंग हुई। बाइक पर सवार होकर शूटर्स आए और फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं इस गोलीबारी का पहला CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तेलीबांधा थाने के पास स्थित कंट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर करीब 11 बजे आते हैं। इस दौरान दफ्तर के बाहर पार्किंग एरिया में फायरिंग करने लगते है। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर कार में बैठे कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी घबरा गए और जान बचाकर ऑफिस के अंदर भागे। फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग में 2 से 3 राउंड गोली चलाई। घटना के बाद नकाबपोश शूटर्स मौके से फरार हो गए। शूटर्स की तलाश में पुलिस कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की। वहीं गोली चलाने वाले युवकों की बाइक को तेलबांधा क्षेत्र से बरामद कर ली गई है। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने झारखंड की बाइक इस्तेमाल किया है। आशंका जताई जा रही है कि इस गोलीकांड के पीछे अमन साहू गैंग का हाथ है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में आर्म्स एक्ट और हत्या (CG Coal Trader) का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

Uncategorised

Bijli Vibhag ki Kartut : साइकिल पंचर की दूकान…! 1 पंखा 2 बल्ब और बिजली का बिल आया 1 लाख 22 हजार 383 रुपए…अटैक आते-आते बचा….यहां देखें VIDEO

खजुराहो, 14 जुलाई। Bijli Vibhag ki Kartut : खजुराहो में विद्युत कंपनी ने साइकिल का पंचर बनाने वाले दुकानदार को 1 लाख 22 हजार से अधिक का बिजली बिल थमा दिया है। जिससे उसका परिवार सदमे में हैं। दुकान में लगे एक पंखा दो बल्ब खजुराहो डिवीजन अंतर्गत आने वाले बमीठा केंद्र के इमलहा गांव में साइकिल पंचर की दुकान चलाने वाले संतोष साहू को बुधवार को बिजली कंपनी ने 1 लाख 22 हजार 383 रुपए का बिजली का बिल थमा दिया है। जब कि संतोष की दुकान में एक पंखा और दो बल्ब लगे हैं। दुकानदार और बिल की राशि सुनने वाले लोगों के होश उड़ गए। पिछले महीने था दो हजार का बिल मीडिया को जानकारी देते हुए संतोष ने बताया कि मेरा पिछला बिल 2000 रुपए करीब आया था जो मैंने यहां वहां से कर्ज लेकर के जमा कर दिया था। लेकिन जून माह का बिल 1 लाख 22 हजार 383 रुपया आ गया। बिल देखकर मुझे अटैक सा आने लगा था और इसके बाद मैंने अपने घर वालों को जानकारी दी। इसके बाद मैंने बिजली कंपनी में जाकर शिकायत की जिस पर वह बोले की ठीक हो जाएगा। वहीं, कनिष्ठ अभियंता बमीठा बीके तिवारी से जब इस संबंध में बात की, तो उनका कहना था कि आपके द्वारा हमें सूचना मिली है। मैं मामले को विशेष रूप से संज्ञान (Bijli Vibhag ki Kartut) में लेकर सुधार कराता हूं।

Uncategorised

Donald Trump : बिग ब्रेकिंग…! डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में चली गोलियां…दाहिने कान और चेहरे पर खून के छींटे…यहां देखिए VIDEO

नई दिल्ली, 14 जुलाई। Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में गोलियां चली हैं। ट्रम्प घायल हो गए हैं. वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, जब एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी। वीडियो में ट्रम्प के कान पर खून दिखाई दे रहा है और मंच के पास छत पर स्नाइपर्स खड़े नजर आ रहे हैं, जहां ट्रम्प खड़े थे। सामने आई रैली की वीडियो में देखा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रम्प गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुक जाते हैं। इसके बाद सीक्रेट सर्विस (उनके सिक्योरिटी गार्ड) उन्हें घेर लेते हैं। इस दौरान ट्रम्प को देखा जा सकता है कि वह भीड़ की तरफ अपना हाथ उठाकर उन्हें संबोधित कर रहे हैं। सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि ट्रम्प सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा के लिए उपाय लागू किए गए हैं। ट्रम्प के मंच से उतरने के तुरंत बाद पुलिस ने रैली ग्राउंड को खाली करा दिया है। सीक्रेट सर्विस इस गोलीबारी की हत्या की कोशिश के रूप में जांच कर रही है। यह रैली पेन्सिलवेनिया के ग्रेटर पिट्सबर्ग क्षेत्र के बटलर काउंटी में आयोजित की जा रही थी। बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा कि संदिग्ध बंदूकधारी को मार गिराया गया है और रैली में शामिल कम से कम एक शख्स की भी मौत हुई है। एक अन्य के बारे में बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में है। डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में क्या हुआ? पूर्व राष्ट्रपति की रैली में जैसे ही गोलियां चलीं, ट्रम्प ने अपने दाहिने हाथ से अपना दाहिना कान पकड़ा, फिर उसे देखने के लिए अपना हाथ नीचे लाया और फिर पोडियम के पीछे घुटनों के बल बैठ गए। सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने तुरंत उन्हें घेर लिया। वे करीब एक मिनट बाद बाहर निकले, उनकी लाल “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” वाली टोपी उतर गई और वह “रुक-रुको” कहते सुने गए। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट उन्हें गाड़ी में ले जाते हैं। इस घटना के बाद ट्रम्प के दाहिने कान और चेहरे पर खून के निशान थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रम्प के कान के पास खून कैसे आया और उन्हें चोट कैसे लगी। वीडियो में ट्रम्प के दाहिने कान और चेहरे के दाहिने हिस्से पर खून लगा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रम्प जिस मंच पर खड़े थे, उसके पास एक छत पर हथियारबंद अधिकारी भी तैनात थे।