17 July 2024

Uncategorised

Naxalite Killed : गढ़चिरौली-कांकेर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन…! भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

रायपुर, 17 जुलाई। Naxalite Killed : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के वंडोली गांव के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। उनके पास से एके 47 समेत कई आटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से लगे महाराष्ट्र् के गढ़चिरौली में हुई है। बुधवार सुबह 10 बजे गढ़चिरौली से एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया. जिसमें 7 C60 टीमों को छत्तीसगढ़ सीमा के पास वंडोली गांव में तैनात किया गया। सूचना मिली थी कि गांव के पास 12-15 नक्सली डेरा जमाए हुए हैं। दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक 6 घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर जारी रही। इलाके में सर्च ऑपरेशन में अब तक 12 नक्सलियों के शव मिल चुके हैं। अब तक 3 AK47, 2 INSAS, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 स्वचालित हथियार जब्त किए गए हैं। ऑपरेशन में शामिल जवानों को मिलेंगे 51 लाख रुपये मृत नक्सलियों (Naxalite Killed( में से एक की पहचान टीपागढ़ दलम प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम उर्फ ​​विशाल अत्राम के रूप में की गई है। इलाके में नक्सलियों की पहचान और तलाश जारी है। C60 के एक पीएसआई और एक जवान गोली लगने से घायल हो गए। दोनों खतरे से बाहर हैं और उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुठभेड़ के बाद ऑपरेशन में शामिल C60 जवानों के लिए 51 लाख रुपये इनामी राशि की घोषणा की है।

CMO Exposed: Claim of snake bite 7 times within 40 days...! Vikas' lie caught...? CMO exposed... watch the video here
Uncategorised

CMO Exposed : 40 दिन के भीतर 7 बार सांप काटने का दावा…! पकड़ा गया विकास का झूठ…? CMO ने खोली पोल…यहां देखें VIDEO

फतेहपुर, 17 जुलाई। CMO Exposed : 40 दिन के भीतर 7 बार सांप काटने का दावा करने वाले विकास को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। कभी पुलिस जांच में कुछ अलग तथ्य नजर आ रहे हैं तो कभी स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच रिपोर्ट में नई जानकारी आ रही है। इसी कड़ी में जिले के सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरि ने अब नई जानकारी दी है। सीएमओ ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि विकास स्नेक फोबिया से पीड़ित है। पीड़ित को बार-बार सांप काटने का आभास होता है। ऐसी स्थिति में पीड़ित को किसी मनोचिकित्सक से सलाह लेना सही होगा। इसके अलावा उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘एक व्यक्ति को बार-बार इतने कम अंतराल में सांप द्वारा काटना संभव नहीं हैf’ बता दें कि एक बार जब जांच की टीम विकास के घर पहुंची थी तो घर पर ताला लटका हुआ था। फोन कर जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि विकास अपने परिजनों के साथ सालासार बालाजी मंदिर पहुंचा हुआ है, जहां वो दर्शन करने आया है। क्योंकि उसे एक तांत्रिक ने बताया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी अपनी जांच रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें विकास के शरीर पर सांप के काटने के निशान को संदिग्ध बताया गया था। प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विकास (CMO Exposed) नाम के युवक ने दावा किया कि महज एक महीने के अंदर उसे 6 बार सांप काट चुका है और उसके सपने में भी आया था। विकास ने दावा किया कि सपने में सांप ने उसे धमकी दी है कि वह कुल 9 बार उसे काटेगा। सातवीं और आठवीं बार बच जाएगा। लेकिन नौवीं बार जब वह काटेगा तो कोई सुई-दवा और तंत्र-मंत्र काम नहीं आएगा।

PM's Daughter: Dear husband, since you are busy with others, I announce our divorce...! Divorce given on Instagram...see here
Uncategorised

PM’s Daughter : प्रिय पति, चूंकि आप अन्य के साथ व्यस्त हैं इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं…! इंस्टाग्राम पर दिया तलाक…यहां देखें

नई दिल्ली, 17 जुलाई। PM’s Daughter : दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी ने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया है। मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने दो महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया था। मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक का ऐलान करते हुए कहा कि प्यारे पति, जैसा कि आप अन्य लोगों के साथ व्यस्त होंगे। इस बीच मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं। ध्यान रखना। आपकी पूर्व पत्नी। बता दें कि 1994 में पैदा हुईं माहरा ने बीते साल 27 मई को शेख मना बिन से निकाह किया था। उन्होंने निकाह के पांच महीने बाद उन्होंने अपने गर्भवती होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड स्कैन की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कहा थाै कि केवल हम तीन। लेकिन अब तलाक का ऐलान करने के बाद उन्होेने बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि सिर्फ हम दो। उन्होंने अपनी बेटी का नाम हिंद रखा है। बता दें कि यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने हाल ही में अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया था। उन्होंन अपने बेटे अमीरात के युवराज को यूएई का रक्षा मंत्री नियुक्त किया था। इसके अलावा उन्होंने कई और मंत्रालय में फेरबदल की घोषणा की थी।

Uncategorised

Killer Husband : दुर्ग जिले से बड़ी खबर…! पत्नि की हत्या कर पति रात भर बैठा रहा लाश के साथ…यहां देखें विभत्स मंजर VIDEO

पाटन, 17 जुलाई। Killer Husband : पाटन ब्लॉक के ग्राम मर्रा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मर्रा के गोपी यादव ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है।उतई पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और जानकारी जुटा रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Uncategorised

Murder of Lover & Girlfriend : प्रेमी युगल के शव बरामद…! युवक पेड़ पर लटका…तो विवाहिता का क्षत-विक्षत शव जमीन पर पड़ा था

कानपुर, 17 जुलाई। Murder of Lover & Girlfriend : कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में मंगलवार को के कडरी चम्पतपुर गांव के बाहर शमशान घर के पास प्रेमी युगल के शव बरामद हुए। अविवाहित युवक का शव अंगौछे के सहारे पेड़ पर लटका था, जबकि विवाहित महिला का शव 50 मीटर दूर खेत में पड़ा हुआ था। उसके शव को कुत्तों व जानवरों ने नोच डाला था।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, युगल के परिजनों ने एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। कडरी गांव निवासी अविवाहित सोनू यादव (32) ट्रक चालक था। उसका गांव की रहने वाली सीमा दिवाकर (30) से उसकी शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सीमा की 2012 में कानपुर देहात के नसरतपुर में शादी हो गई थी और दो बेटियां व एक बेटा है। हालांकि, शादी के बाद भी सोनू और सीमा के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। इसका दोनों के परिजन विरोध भी करते थे। अचानक लापता हुई सीमा जानकारी के अनुसार सीमा करीब एक माह पहले मायके कडरी गांव आई थी और तब से वहीं रह रही थी। 14 जुलाई की शाम करीब सात बजे सीमा अचानक लापता हो गई। उसके पिता मिहीलाल सोनू के घर जानकारी करने गए तो पता चला कि सोनू एक महीने पहले ट्रक चलाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। सोनू के पिता प्रेम सिंह यादव के सोनू के बारे में जानकारी होने से इन्कार करने पर सोमवार को मिहीलाल ने थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। जानवरों ने नोच खाया मंगलवार सुबह बकरी चराने गई राजदुलारी ने दोनों शवों देख ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शमशान घाट के पास रामकरन मिश्रा के खेत में लगे शीशम के पेड़ से चुनरी के सहारे सोनू का शव लटकता मिला। वहीं सीमा का शव पेड़ से करीब 50 मीटर दूर एक खेत में औंधे मुंह क्षत विक्षत हालात में पड़ा हुआ था। उसके चेहरे और हाथ व कंधे को जानवरों ने नोच खाया था। शवों को देखकर दोनों पक्षों के परिजन एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाकर आपस में झगड़ने लगे। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराने के बाद पुलिस को सूचना दी। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला का शव ज्यादा डिकंपोज फोरेंसिक टीम के जांच में सामने आया कि महिला का शव ज्यादा और युवक का शव कम डिकंपोज हो गया था। ऐसे में दोनों की मौत करीब 24 घंटे पहले होने की आशंका है। शरीर पर जाहिरा चोट नहीं मिली है। हालांकि महिला का शव जानवरों ने नोच डाला था। साथ ही वह नीला पड़ गया था, ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि जहरीला पदार्थ का सेवन करने से महिला की मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर दोनों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। कॉल हिस्ट्री डिलीट करने के बाद फोन दे दिया घर से लापता होने से पहले सीमा ने रविवार शाम सोनू से काफी देर तक बात करने के बाद फोन की डायल कॉल हिस्ट्री डिलीट करने के बाद फोन पिता को दे दिया था। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात पता चली है। पुलिस के अनुसार सीमा पिता को फोन थमाने के बाद शौच के बहाने घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इंस्टाग्राम अकाउंट से हिस्ट्री डिलीट खबर न मिलने पर उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसके डायल कॉल हिस्ट्री डिलीट मिली। उसके बाद सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक नंबर मिला। उसे चेक किया गया तो वह सोनू का निकला। उधर, मृतक के भतीजे पप्पू यादव ने बताया कि तीन दिन पहले सोनू ने ट्रक चलाते हुए स्टोरी डाली थी। इसके बाद से कोई अपडेट नहीं था। घटना के तीन दिन पहले उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी स्टोरी और हिस्ट्री डिलीट हो गई थी। 12 साल से चल रहा था मुकदमा भतीजे पप्पू के मुताबिक सोनू का शव को पेड़ से उतारने के बाद तलाशी ली गई। पैंट की जेब से मोबाइल, पर्स और उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। उसके चप्पल और शर्ट मौके पर नही मिले है। वहीं थाना प्रभारी ने मोबाइल मिलने से इन्कार किया है। सोनू का बीते 15 वर्षो से सीमा से प्रेम प्रसंग चल (Murder of Lover & Girlfriend) रहा था। साल 2011 में सोनू सीमा को साथ ले गया था। उस समय सीमा नाबालिग थी। सीमा के पिता ने सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके चलते सोनू करीब नौ महीने जेल में रहा था। इसके बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। एक साल बाद 2012 में परिजनों ने सीमा की शादी कर दी। सोनू के बड़े भाई नाहर सिंह ने बताया कि आपसी समझौता हुआ था, लेकिन मुकदमा अभी चल रहा था। 18 जुलाई को मुकदमे की तारीख पड़ी है।

Uncategorised

Murder of Disabled Hubby : दिव्यांग पत्नी ने विकलांग पति को दी दर्दनाक मौत…साइन लैंग्वेज पूछताछ में स्वीकारोक्ति- हथौड़ा से वार कर चाकू से रेता गला

जांजगीर-चांपा, 17 जुलाई। Murder of Disabled Hubby : जांजगीर-चांपा जिले में दिव्यांग मनोज नट की उसकी पत्नी अंजू नट ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति रोज शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर अंजू नट ने हथौड़े से वार कर और चाकू से गला रेत कर हत्या की है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मनोज कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तालाब किनारे झुग्गी बनाकर रहता था। मनोज और उसका परिवार भीख मांग कर गुजारा करते थे। शनिवार सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर मिला। आसपास खून के निशान भी थे। मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक मनोज कुमार की पत्नी शक के दायरे में थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। महिला बोल-सुन नहीं सकती इसलिए श्रवण बाधित विशेषज्ञ को बुलाया गया था। श्रवण बाधित विशेषज्ञ रामायण कुर्रे ने महिला से साइन लैंग्वेज में पूछताछ की। ​​​​​​​ पत्नी से मारपीट करने पर हत्या इस दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि 12 जुलाई की शाम को मनोज नट शराब लेकर आया था। शराब पीने के बाद सो गया था, लेकिन रात में उठने के बाद पत्नी से मारपीट करने लगा। इस दौरान पत्नी उसको बाहर लेकर गई। तालाब के पास धक्का देकर नीचे गिराने के बाद हथौड़े से सिर पर 3 बार हमला किया।चाकू लेकर आई और गला रेत दिया इससे वह बेहोश हो गया। महिला घर में दोबारा आई और चाकू लेकर तालाब के पास गई, जहां गले को रेत दिया। इसके बाद पत्नी ने लाश को घसीटकर तालाब किनारे फेंक दिया। घटना में उपयोग किए गए हथियार चाकू और हथौड़ा को बरामद किया गया है। श्रवण बाधित विशेषज्ञ रामायण कुर्रे ने बताया कि महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद सौंप दिया गया पुलिस ने बताया कि दिव्यांग मनोज नट की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार लिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के बाद सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।