12 August 2024

Double Dead Body: Wife's body on the bed and husband's body hanging in the grave... watch the video here
Uncategorised

Double Dead Body : पत्नी की खाट पर तो पति की म्यार में टंगी लाश…यहां देखें VIDEO

जगदलपुर, 12 अगस्त। Double Dead Body : रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को पत्नी का शव खाट से और पति का शव म्‍यार से लटकता मिला। आसपास के लोगों ने जब दोनों को नहीं देखा तो घर के अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कुडुमकेला नवाडीह निवासी मृतक पंचराम माझी का शव कमरे की छत में फंदे से लटका मिला, जबकि उसकी पत्नी धरमकुमारी माझी का शव खाट पर पड़ा मिला। दोनों के शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मोहल्ले के लोग वहां जमा हो गए हैं। एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। मोहल्लेवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की होने का संदेह है।

Again Double Murder: Sensation spread due to double murder in Jagdalpur...! Mother and cousin brother brutally murdered... watch the video here
Uncategorised

Again Double Murder : जगदलपुर में डबल मर्डर से फैली सनसनी…! मां और मौसेरे भाई की निर्मम हत्या…यहां देखें VIDEO

जगदलपुर, 12 अगस्त। Again Double Murder : शहर से लगे अड़ावाल में युवक ने अपनी मां और मौसेरे भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि परिजन युवक के नशे की लत से परेशान थे। सोमवार को मां और मौसेरा भाई युवक को अड़ावाल में खाना देने पहुंचे थे, जहां वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा कि युवक को परिजनों ने नशे की लत से छुड़ाने के लिए रखा था, लेकिन युवक अचानक उग्र हो गया और मां और मौसेरे भाई पर हमला कर दिया। जिसमें मौसेरे भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मां को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची बोधघाट पुलिस ने आरोपी युवक रिक्की दास को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि घटना के बाद आरोपी युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर रखा था। काफी मसक्कत के बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि एक महीने के अंदर जगदलपुर में ये दूसरा मर्डर का मामला सामने आया है। बीते 11 जुलाई को अनुपमा चौक में बेटे ने अपने बड़े भाई व मां को मौत के घाट उतारा था। वहीं 12 अगस्त को आड़ावाल में दूसरा मामला आया है, जहां बेटे ने मौसेरे भाई व अपनी मां पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Clean the Weapon : By putting Surf Excel in the utensil, she was cleaning the 'desi katta' like a household utensil... there was a ruckus, watch the video here
Uncategorised

Clean the Weapon : बर्तन में Surf Excel डालकर ‘देसी कट्टा’ को घरेलू बर्तन की तरह कर रही थी साफ…मचा बवाल यहां देखें VIDEO

मुरैना, 12 अगस्त। Clean the Weapon : मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला बर्तन में सर्फ डालकर अवैध हथियारों को साफ कर रही है। इस दौरान पास में बैठा एक युवक वीडियो बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामला महुआ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है। यहां रहने वाली एक महिला चार अवैध हथियारों को बर्तन में डालकर सर्फ से साफ कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिता बिहारी लाल सखबार और बेटे शक्ति कपूर सखबार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।  साथ ही पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ हथियार बनाने की सामग्री भी जब्त कर ली है। पुलिस का कहना है कि ये लोग काफी समय से हथियार बनाने का काम कर रहे थे। बाप-बेटा गिरफ्तार  वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शक्ति कपूर की पत्नी अपने घर में पिस्टल (देसी बंदूक) को साफ करने का काम कर रही है। मुरैना जिले के महुआ थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस शक्तिकपूर से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार निर्माण कर कहां-कहां इसकी बिक्री करता है। इस कारोबार में उसके साथ (Clean the Weapon) और कौन-कौन जुड़ा है।

Graham Thorpe Dies Suicide : Sad news...! This legendary cricketer who played 100 Tests and scored 16 centuries committed suicide
Uncategorised

Graham Thorpe Dies Suicide : दुखद खबर…! 100 टेस्ट और 16 शतक मारने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया सुसाइड

लंदन, 12 अगस्त। Graham Thorpe Dies Suicide : इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का इसी महीने 5 अगस्त को निधन हुआ था। वह 55 साल के थे। तब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी थी। ईसीबी ने इसका कारण नहीं बताया था। मगर अब इस मामले में थोर्प की पत्नी अमांडा ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि थोर्प ने आत्महत्या की थी। अमांडा ने बताया कि ग्राहम थोर्प पिछले दो सालों से अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे। यही कारण रहा कि आखिर में उनकी जान चली गई। अमांडा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। पत्नी का खुलासा उन्होंने कहा कि निधन से पहले थोर्प ने खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी। ‘द टाइम्स’ ने थोर्प की पत्नी के हवाले से कहा, ‘पत्नी और दो बेटियां होने के बावजूद, जिनसे वह बहुत प्यार करते थे और जो उन्हें दिलो जान से चाहते थे, वह स्वस्थ नहीं हो पाए।’ अमांडा ने कहा, ‘वह हाल के दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वास्तव में उन्हें लगता था कि उनके बिना हम बेहतर जिंदगी व्यतीत करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए।’ थोर्प की याद में पिछले शनिवार को फर्नहैम क्रिकेट क्लब और चिपस्टेड क्रिकेट क्लब के बीच मैच शुरू होने से पहले एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी पत्नी और बेटियों किटी (22) और एम्मा (19) ने भाग लिया था। अमांडा ने कहा, ‘ग्राहम पिछले कुछ सालों से अवसाद और चिंता से पीड़ित थे। इस कारण उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की कोशिश की, जिस वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में कई दिन बिताने पड़े। वह अवसाद और चिंता से ग्रस्त थे जो कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाते थे।’ बल्लेबाज ने टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए ग्राहम थोर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे। थोर्प ने इंग्लैंड के 82 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले। इस दौरान 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए। थोर्प ने वनडे इंटरनेशनल में 21 अर्धशतक जड़े। इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए।

CG IPS Transfer 2024: Government released the transfer-posting list of IPS officers… see here
Uncategorised

CG IPS Transfer 2024 : सरकार ने आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग List जारी…यहां देखिए

रायपुर, 12 अगस्त। CG IPS Transfer 2024 : राज्य सरकार ने दो आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। सूची में आईपीएस अरूण देव गौतम और नेहा चंपावत का नाम शामिल है। देखें लिस्ट

Independence Day: Before 15th August, Mayor and Municipal Chairman are in for a treat...! 20% hike in honorarium... Listen to CM's big announcement here VIDEO
Uncategorised

Independence Day : 15 अगस्त से पहले महापौर-नपाध्यक्ष की बल्ले-बल्ले…! मानदेय में 20% की बढ़ोत्तरी…यहां सुनिए CM का बड़ा ऐलान VIDEO

इंदौर, 12 अगस्त। Independence Day : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 अगस्त से पहले प्रदेश इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर नगरीय महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन’ में बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20%  प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। सीएम मोहन के इस ऐलान का फायदा महापौर, अध्यक्ष, पार्षदों को होगा। अब इतना होगा मानदेय जानकारी के मुताबिक अब तक मध्य प्रदेश में महापौरों की सैलरी 22 हुआ करती थी, जिसमें सीएम के ऐलान के बाद 4400 रूपये का इजाफा होगा। सीएम ने कहा कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम को 5 करोड़ और नगर पालिका को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। सीएम के ऐलान के बाद ‘नगरपालिका अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार से बढ़कर 7 हजार 200 हो जाएगा। उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 800 से बढ़ाकर 5 हजार 760 रुपये प्रति माह होगा। इसी प्रकार नगरपालिका में पार्षद का मानदेय 3 हजार 600 से बढ़कर 4 हजार 320 रुपया हो जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय 4800 से 5 हजार 760 रूपये हो जाएगा। वहीं उपाध्यक्ष का 4200 से 5040 रूपये हो जाएगा। इसके साथ ही नगर परिषद के पार्षद का मानदेय 2800 से 3360 रूपये (Independence Day) कर दिया गया है।

Murder of Son: Society ashamed of mother's act...! She killed her one and half year old son by slitting his throat and then...?
Uncategorised

Murder of Son : मां की करतूत से समाज शर्मसार…! डेढ़ साल के बेटे की गला रेतकर हत्या फिर…? यहां देखें दर्दनाक VIDEO

जौनपुर, 12 अगस्त। Murder of Son : उत्तर प्रदेश के जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में एक सनकी मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े की  चाकू से गला काटकर मौत के नींद सुला दिया, फिर खुद को चाकू से हमला कर घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में बनारस के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस दो साल के मासूम बच्चे का शव को कब्जे में लेकर मामले की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पति से हुआ झगड़ा तो उतारा मौत के घाट जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में मां की करतूत से समाज को एक बार फिर से शर्मसार होना पड़ा। मड़ियाहूं सीओ ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि पति से झगड़ा होने पर पत्नी वंदना देवी ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की चाकू से गला रेतकर खुद उसी चाकू से अपना भी गला काट लिया। गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया।  पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक जेठपुरा (भंजूपट्टी) गांव की वंदना देवी का उसके पति प्रदूम गौतम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर वंदना ने गुस्से में आकर पहले चाकू से अपने डेढ़ वर्षीय बेटे का गला रेत दिया, फिर उसी चाकू से अपना गला रेत लिया। परिजन मां-बेटे को उपचार के लिए मड़ियाहूं ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले की बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण घटना हुई है। बेटे की मौत हो चुकी है. मां की हालत गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है। VIDEO

Murder of Nephew: Father lost control after seeing his daughter having sex with his nephew...then chopped him with an axe
Uncategorised

Murder of Nephew : बेटी को भतीजे के साथ संबंध बनाते देख पिता बेकाबू…फिर कुल्हाड़ी से काट दिया

खरगोन, 12 अगस्त। Murder of Nephew : मध्य प्रदेश के खरगोन में पुलिस ने अंधे और सनसनीखेज कत्ल का पर्दाफाश किया है। चाचा ने ही 19 वर्षीय भतीजे को अपनी 18 साल की बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने में इस वारदात को अंजाम दिया। पहले बेटी को मारते-मारते घर ले गया और फिर रात में छत पर सो रहे भतीजे की कुल्हाड़ी काटकर हत्या कर दी। खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 90 किमी दूर बलवाड़ा थाना इलाके का यह मामला है। तीन माह पहले 29 मई को अपने ही घर की छत पर सो रहे 18 वर्षीय युवक प्रीतम सिंह सोलंकी की कुल्हाड़ी से कई वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। जबकि पास ही में प्रीतम का छोटा भाई और मौसी का लड़का सो रहे थे। प्रीतम पर कुल्हाड़ी से एक नहीं, आठ बार गर्दन, पीठ, जबड़े पर गंभीर वार कर वीभत्स हत्या की गई थी। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना इंचार्ज अनिल बामनिया टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और सनसनीखेज हत्या के साक्ष्य जुटाए।  पहले भी घर से भागे थे चचेरे भाई-बहन मृतक के घर आसपास के लोगों से जब थाना इंचार्ज अनिल बामनिया ने बात की तो पता चला प्रीतम के चाचा 38 वर्षीय कुंवरसिंह पिता गुलाबसिंह ने घटना से पहले प्रीतम और उसकी 18 साल लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। घटना के बाद से मृतक का चाचा कुंवर सिंह पूरे परिवार के साथ मजदूरी करने महाराष्ट्र चला गया था। पुलिस थाना इंचार्ज अनिल बामनिया ने बताया, आरोपी कुंवरसिंह ने जब बेटी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में घर देखा था तो गुस्से पर काबू नहीं रख सका, क्योंकि पहले भी चचेरी बहन और भाई घर से भाग गए थे और शादी कर ली थी।कुंवरसिंह को डर था कहीं मेरी भी भतीजे के साथ भाग गई तो काफी बदनामी होगी। इसलिए साथ में सोए भाई को नहीं चला पता  प्रीतम की जब कुल्हाड़ी से कई बार निर्मम हत्या की गई तो सवाल ये उठाकर पास में सो रहा छोटा भाई अरुण और उसका मौसी का लड़का नींद से क्यों नहीं जागे? इस पर थाना इंचार्ज का कहना है कि प्रीतम के भाई के दूसरी जगह संबंध थे, इसलिए वो मौसी के लड़के के साथ रात में घर के पीछे लगी सीढ़ियों से उतरकर चला गया। चांदनी रात होने से दोनों को जाते हुए कुंवरसिंह ने देख लिया। उसे समझ में आ गया प्रीतम अकेला है। यह देख चाचा कुंवरसिंह ने तत्काल कुल्हाड़ी उठाई और सो रहे प्रीतम की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर खत्म कर दिया।  मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में खुलासा पुलिस ने जब आरोपी की बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया घटना वाली रात पिता कुंवरसिंह 10 मिनट के लिए कुल्हाड़ी लेकर कहीं पर गए थे। पुलिस को कुल्हाड़ी कुंवर सिंह के घर से बरामद हुई जिससे प्रीतम की हत्या की गई थी। मृतक के चाचा कुंवरसिंह को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया और उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। पुलिस टीम की पूछताछ में कुंवरसिंह पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, मगर अंत में टूट कर उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी कुंवर सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन प्रीतम के घर पर कुंवर सिंह पानी पीने के लिए गया था। कुछ आवाज आने पर कुंवर ने कमरे में झांककर देखा तो भतीजा प्रीतम और खुद की बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में थे। यह देख कुंवर का खून खौल उठा और उसने प्लानिंग बनाकर प्रीतम को खत्म करने की ठान ली थी।  आरोपी कुंवर सिंह ने घटना के वक्त पहने हुए खून लगे कपड़ों को 4 दिन बाद नदी पर जाकर जलाने के स्थान का भी पुलिस को बताया। पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। प्रकरण में साक्ष्य को नष्ट करने के कारण प्रकारण में धारा 201 भादवि का इजाफा किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कुवरसिंह सोलंकी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Extramarital Affair: Big news from Durg district...! Husband out of job...wife has physical relationship with another man...numerous abortions...husband's divorce petition accepted on this basis
Uncategorised

Extramarital Affair : दुर्ग जिले से बड़ी खबर…! पति की नौकरी बहार…पत्नी की अन्य पुरुष से शारीरिक संबंध…अनगिनत बार गर्भपात…इस बेस पर पति की तलाक अर्जी मंजूर

बिलासपुर, 12 अगस्त। Extramarital Affair : पति नौकरी के कारण राज्य से बाहर रहता था। इसके बावजूद पत्नी ने करीब 8 से 12 बार गर्भपात करवाया। जानकारी जुटाने और तलाक के लिए आवेदन करने के बाद फैमिली कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद हाईकोर्ट ने पति की अपील स्वीकार करते हुए तलाक मंजूर कर लिया। फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में आवेदन देने वाले युवक की शादी दुर्ग जिले में रहने वाली युवती से हिंदू रीति– रिवाजों के अनुसार 1996 में हुई थी। पति– पत्नी 2005 तक एक साथ रहे। फिर पति अपनी नौकरी के सिलसिले में महाराष्ट्र चला गया। महाराष्ट्र से उसका तबादला केरल हो गया। 2006 में दंपत्ति की बेटी हुई। पति की अनुपस्थिति में पत्नी आई अन्य पुरुष के संपर्क पति की अनुपस्थिति में पत्नी अन्य पुरुष के संपर्क में आ गई। इस दौरान अन्य पुरुष से प्रेम संबंध स्थापित कर शारीरिक संबंध भी बनाने लगी। पति के प्रदेश से बाहर रहने के बावजूद भी 8 से 12 बार गर्भपात करवाया। पति ने अपनी याचिका में बताया है कि हर बार उसकी पत्नी के साथ गर्भपात के समय अस्पताल में पति के बजाय उसका प्रेमी पति की तरह रहा। पति ने याचिका में बताया है कि सब कुछ जानने के बाद भी परिवार टूटने से बचने के लिए वह पत्नी को सब कुछ भुला समझौता कर अपने साथ रखने के लिए तैयार था। पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी का साथ नहीं छोड़ा और लगातार उससे संपर्क बना संबंध भी बनाती रही। तब पति ने तलाक लेना ही मुनासिब समझ दुर्ग परिवार न्यायालय में तलाक हेतु आवेदन दिया। पर फैमिली कोर्ट ने आवेदन खारिज कर दिया। दर्ज़न भर हुआ अबार्शन इसके बाद हाईकोर्ट में पति ने याचिका दाखिल कर फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी। याचिका की सुनवाई जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच में हुई। जिसमें पति के अधिवक्ता ने पत्नी के द्वारा 8 से 12 बार गर्भपात करवाने की मेडिकल रिपोर्ट अदालत को सौंपी। इसके साथ ही पति का सर्विस रिकॉर्ड दिखाकर यह भी बताया गया कि इस दौरान पति छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य प्रदेश में नौकरी कर रहा था। अपीलकर्ता पति के भाई व घर में काम करने वाली लड़की ने भी इस तथ्य के समर्थन में अपने बयान दिए। घरेलू सहायिका ने की विवाहेतर संबंध की पुष्टि घर में काम करने वाली लड़की ने अपने बयान में बताया कि रात में एक चाचा आए। मैडम व चाचा ने उसे बरामदे में सोने भेज दिया और खुद दोनों कमरे के अंदर सोने चले गए और दरवाजा बंद कर दिया। याचिकाकर्ता के भाई ने भी अपने बयान में बताया कि उसकी भाभी उसके भाई के पास केरल गई थी। ट्रेन से जब वह वापस आई तो रात होने की वजह से वह अपने भाभी को लेने स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पहुंचकर उसने देखा कि उसकी भाभी किसी अन्य पुरुष के साथ जा रही है। उसने उन दोनों का पीछा किया। घर में पहुंचने के बाद दोनों कमरे के अंदर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया। प्रति परीक्षण के दौरान पक्षकार पत्नी ने भी पर–पुरुष के संपर्क में रहने की बात स्वीकार कर ली। इस आधार पर हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए पति की याचिका मंजूर करते हुए तलाक की मंजूरी दे दी।