24 August 2024

Murder of Wife: Wife was murdered by giving contract...deal was fixed for two and a half lakh rupees
Uncategorised

Murder of Wife : पत्नी की सुपारी देकर करवा दी हत्या…ढाई लाख रुपए में सौदा किया तय

ग्वालियर, 24 अगस्त। Murder of Wife : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने अपनी ही पत्नी की सुपारी देकर हत्या करवा दी। कत्ल की इस वारदात में युवक के दोस्त ने भी उसका साथ दिया। जानकारी के मुताबिक पत्नी की हत्या करवाने के लिए पति ने ढाई लाख रुपए में सौदा तय किया था और अपनी आंखों के सामने पत्नी का कत्ल दोस्त के हाथों करवा दिया। ज्यादा पैसे खर्च करने से खफा था पति रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वो ज्यादा पैसे करती थी और यही बात उसके पति को नागवार गुजरती थी। हैरान कर देने वाली यह घटना ग्वालियर में 13 अगस्त को हुई थी जिसका खुलासा पुलिस ने 11 दिनों बाद अब किया है। पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त को विक्की फैक्ट्री के पास एक सड़क दुर्घटना हुई थी। लोडिंग वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर जा रही एक महिला दुर्गावती की मौत हो गई थी, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा दुर्गावती का भाई संदेश घायल हो गया था। यही बयान दुर्गावती के पति अजय भार्गव ने पुलिस के सामने दिया था। अजय ने पुलिस को बताया था कि वो सभी लोग मंदिर (Murder of Wife) से दर्शन करके वापस लौट रहे थे, तभी एक लोडिंग वाहन की टक्कर से पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने भी उस वक्त इसे दुर्घटना मानकर केस दर्ज कर लिया था और जांच शुरू की थी। पुलिस ने दुर्घटना वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया जिसके बाद कोई भी लोडिंग वाहन फुटेज में दिखाई नहीं दिया। हालांकि संदेश और दुर्गावती जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, उसके पीछे इको स्पोर्ट कार जरूर दिखाई दे रही थी। इसके बाद पुलिस को कुछ संदेह हुआ। आरोपी ने की थी दूसरी शादी पुलिस ने जब अजय से पूछा कि टक्कर मारने वाला लोडिंग वाहन था या कोई कार थी? इस पर अजय ने कहा कि वह कार भी हो सकती है। यहीं से पुलिस का संदेह अजय पर गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने अजय की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी।  पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली कि मृतक दुर्गावती अजय की दूसरी पत्नी थी। अजय की पहली पत्नी मुरैना के बागचीनी में अजय के पुश्तैनी घर में रहती है, जबकि दुर्गावती उर्फ मुस्कान से अजय ने दूसरी शादी की थी। दुर्गावती से अजय के प्रेम संबंध भी थे। साल 2017 में अजय और दुर्गावती दोनों ही एग्जाम की तैयारी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे। लेकिन साल 2021 में दुर्गावती के पिता ने दुर्गावती की शादी कहीं और कर दी थी। पति ने सड़क हादसे की रची साजिश साल 2022 में अजय ने भी शादी कर ली। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हो गए, लेकिन अजय की शादी के कुछ दिनों बाद दुर्गावती ने अपने पति से तलाक ले लिया और वापस अपने घर आ गई। एक बार फिर से दुर्गावती और अजय एक दूसरे के संपर्क में आ गए। अजय और दुर्गावती ने साल 2023 में कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद दोनों पड़ाव इलाके में साकेत नगर में रहने लगे। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि अजय भार्गव अपनी दूसरी पत्नी दुर्गावती के खर्चों से बहुत परेशान था। दुर्गावती इतने पैसे खर्च करती थी कि अजय की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। दुर्गावती पर उसे गुस्सा भी आने लगा था इसलिए अजय ने दुर्गावती को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। ढाई लाख में दी थी हत्या की सुपारी इसके लिए उसने अपने तीन दोस्तों का भी सहयोग लिया। अजय ने इंदौर से इको स्पोर्ट कार के साथ अपने दोस्त को ग्वालियर बुलवाया। प्लान के मुताबिक ढाई लाख रुपए में अजय ने अपने दोस्त को अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी दी। पूरी प्लानिंग के तहत अजय अपनी पत्नी और साले को लेकर मंदिर के दर्शन के लिए गया था और वापस लौटते समय अजय के दोस्त ने इकोस्पोर्ट कार से बाइक को टक्कर मार दी। प्लानिंग के तहत अजय ने (Murder of Wife) अपनी पत्नी को रास्ते से हटा दिया। सुपारी की ढाई लाख रकम भी अजय ने अपने दोस्त को दे दी, लेकिन पुलिस जांच में उनकी सारी चालाकी धरी रह गई और वो पकड़े गए।

Naxalism will be eradicated from the country by March 2026... Naxalites should give up their weapons, we will take care of their development... Home Minister Amit Shah said in PC
Uncategorised

March 2026 तक देश से नक्सलवाद का हो जाएगा सफाया…नक्सली हथियार छोड़ दें, हम उनके विकास का चिंता करेंगे…PC में बोले गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर, 24 अगस्त। March 2026 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। शनिवार को रायपुर में उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि नक्सल हमलों में कमी आई है। विकास को लेकर लोगों में विश्वास है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और काफी हद तक महाराष्ट्र नक्सल समस्या से मुक्त हो चुके हैं। नक्सल हमलों में 54 प्रतिशत की कमी आई है। गृह मंत्री ने कहा, ‘वामपंथी उग्रवाद को खत्म करेंगे। मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।’ नक्सलवाद की समस्या पर की बैठक गृह मंत्री ने शनिवार को रायपुर में नक्सलवाद की समस्या पर बैठक की। इसमें विकास के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मेरा छत्तीसगढ़ का प्रवास पुरानी नक्सलवाद की समस्या और नक्सलवादी क्षेत्र में, नक्सल प्रभावित जिलों में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वय और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स की प्रगति और प्रगति के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के हितों को लेकर था।’ अमित शाह ने कहा, ‘आज की मीटिंग में छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए सभी राज्यों के डीजी और चीफ सेक्रेटरी भी बुलाए गए थे। क्योंकि जब हम छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या को एड्रेस करते हैं तब पड़ोसी राज्यों का भी इकोसिस्टम मजबूत होना जरूरी है।अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद पर मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए।’ ‘चार दशक में मारे गए 17 हजार लोग’ गृह मंत्री ने कहा कि बैठक में हम इस बात पर सहमत हुए कि वामपंथी उग्रवाद इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पिछले चार दशक में वामपंथी उग्रवाद के कारण करीब-करीब 17000 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा, ‘जब से देश में पीएम मोदी की सरकार बनी है, इस समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार किया गया। आज भारत सरकार बस्तर से बीजापुर, दंतेवाड़ा से लेकर धमतरी तक पूरे क्षेत्र के विकास और वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराने के लिए कटिबद्ध है।’ नक्सल समस्या से मुक्त हुए ये राज्य अमित शाह ने कहा, ‘2022 में एक साल ऐसा आया जब चार दशक (March 2026) में पहली बार मृत्यु की संख्या 100 से नीचे गई। 2014 से 2024 तक सबसे कम वामपंथी उग्रवाद की घटनाएं दर्ज की गईं। टॉप-14 नक्सली लीडर्स को न्यूट्रलाइज किया गया है। इसके अलावा वामपंथी उग्रवाद की जगह हमने लोगों में विकास का विश्वास पैदा किया है। कई राज्य 2019 से 2024 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र के तमगे से मुक्त हुए हैं।’

Taliban Rule: Be thankful that we are in free India…! This country has issued new and strict restrictions for women…read here, you will get goosebumps
Uncategorised

Taliban Rule : शुक्र कीजिए हम आजाद भारत में है…! इस देश ने महिलाओं के लिए जारी किए नए और सख्त प्रतिबंध…रौंगटे खड़े कर देंगे यहां पढ़िए

काबुल, 24 अगस्त। Taliban Rule : अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने एक नए फरमान में महिलाओं पर नए और कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। नए आदेश के मुताबिक महिलाओं को सार्वजनिक रूप से बोलने और चेहरा दिखाने पर रोक लगा दी गई है। इससे अफगानिस्तान में महिलाओं का जीवन और भी सीमित हो गया है। तालिबान के मंत्रालय ने बुधवार को ‘सदाचार के प्रचार और बुराई की रोकथाम’ को लेकर नया कानून लागू किया। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, महिलाओं के लिए बनाए गए नए नियम रोजाना के सार्वजनिक जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करते हैं। सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कानूनों का समर्थन किया गुरुवार को मंत्रालय के प्रवक्ता मौलवी अब्दुल गफर फारूक ने कहा, “इंशाअल्लाह, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह इस्लामी कानून सदाचार के प्रचार और बुराई के उन्मूलन में बहुत मददगार होगा।” इससे पहले सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कानूनों का समर्थन किया था। महिलाएं कैसा व्यवहार करें नए कानून में अनुच्छेद 13 में विस्तार से बताया गया है कि महिलाओं को सार्वजनिक रूप से कैसे कपड़े पहनने चाहिए और कैसे व्यवहार करना चाहिए। महिलाओं को चेहरे सहित पूरे शरीर को ढकना अनिवार्य महिलाओं को अब सार्वजनिक स्थानों पर अपने चेहरे सहित पूरे शरीर को ढकना अनिवार्य है, ताकि वे प्रलोभन से बच सकें और दूसरों को भी प्रलोभन में न डालें। अब से हिजाब, जो चेहरे को ढके बिना केवल बाल और गर्दन को ढकता है, अब स्वीकार्य नहीं होगा। गाने सुनाने या जोर से पढ़ने से मना किया महिलाओं को अब सार्वजनिक रूप से गाने, सुनाने या जोर से पढ़ने से मना किया गया है। इसके पीछे का कारण बताते हुए तालिबान शासन ने कहा है कि महिलाओं की आवाज को “अंतरंग” माना जाता है और उसे नहीं सुना जाना चाहिए। हालांकि, इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि बोलना भी प्रतिबंधित है या नहीं। महिलाओं को पुरुषों को देखने की अनुमति नहीं इसके अलावा, नए कानून में कहा गया है कि महिलाओं को उन पुरुषों को देखने की अनुमति नहीं है जो उनसे खून या शादी से संबंधित नहीं हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी, संपत्ति जब्त या तीन दिनों तक की हिरासत हो सकती है। मंत्रालय पहले से ही इसी तरह के नैतिकता मानकों को लागू कर रहा है और उल्लंघन के लिए हजारों लोगों को हिरासत में लेने की खबर है। स्कूल जाने पर प्रतिबंध बता दें कि इससे पहले साल तालिबान ने सत्ता में आने के बाद 2022 में महिलाओं को छठी कक्षा से आगे स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। महिलाओं पर प्रतिबंधों लगाने के अलावा नए कानून में म्यूजिक बजाने पर भी बैन लगाया गया है। साथ ही पुरुषों को दाढ़ी रखने के लिए कहा गया है और नमाज और रोजे का पालन करना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि साल 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।

Uncategorised

Assam Gang Rape Case : बिग ब्रेकिंग…! ट्यूशन से लौट रही नाबालिग से गैंगरेप…पुलिस सुबह ले जा रही थी क्राइम सीन पर…भागने के प्रयास में आरोपी की तालाब में डूबने से मौत

गुवाहाटी, 24 अगस्त। Assam Gang Rape Case : असम के धींग गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है। पुलिस आज सुबह 4 बजे आरोपी को क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जा रही थी। इस दौरान उसने तालाब में कूदकर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। 2 घंटे तक चले गहन बचाव अभियान के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस्लाम ने आज सुबह 4 बजे जांच के दौरान क्राइम सीन के नजदीक तालाब में कूदकर पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। उसके डूबने की आशंका के चलते पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। दो घंटे बाद बचाव दल ने इस्लाम का शव पानी से बरामद किया। गहन जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को ही इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान गैंगरेप में शामिल तीसरे आरोपी के रूप में हुई थी। सड़क किनारे बेहोशी में मिली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना धींग इलाके में उस समय हुई, जब लड़की गुरुवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी। स्थानीय लोगों को नाबालिग पीड़िता सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़कों पर उतर आए लोग इस बीच, समाज के विभिन्न वर्गों के लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह सड़कों पर उतर आए। दुकानदारों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए और सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की थी। सीएम की पोस्ट मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘धींग में एक नाबालिग के साथ हुई भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और इसने हम सबकी अंतरात्मा को झकझोर दिया है।’ शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘हम किसी को नहीं छोड़ेंगे और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाएंगे। मैंने असम पुलिस के पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर जाकर ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।’

Uncategorised

Murder of Wife : पत्नी की मौत से गमजदा था पति…! बेटे ने कहा- पापा ने अम्मी के मुंह पर तकिया रखकर उसके ऊपर बैठ गया…फिर कब्र से निकला शव

हापुड़, 24 अगस्त। Murder of Wife : यूपी के हापुड़ के पिलखुवा निवासी 27 वर्षीय रुखसार की गाजियाबाद के डासना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक महिला के पति शाहनवाज ने इसकी सूचना अपने ससुराल वालों को दी। परिजनों ने मृतक रुखसार के शव को हापुड़ के ही एक कब्रिस्तान में दफना दिया, लेकिन, मृतक के 5 वर्षीय बच्चे ने अपनी नानी के सामने मां की हत्या का राज खोल दिया। कब्र से निकालकर PM के लिए भेजा इसके बाद परिजनों के शिकायत पर शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मजिस्ट्रेट लवी त्रिपाठी की मौजूदगी में मृतक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक रुखसार की शादी करीब 8 साल पहले गांव सलाई निवासी शाहनवाज नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद महिला को दो बच्चे हुए, जिनमें एक बड़ी बेटी 7 साल की अलीसा और 5 साल का बेटा उजैर है. मौत के 3 दिन बाद बेटे ने खोला राज वहीं, महिला की मौत के 3 दिन बाद उसके 5 साल के बेटे उजैर ने बताया कि रात में पापा ने उसकी अम्मी (रुखसार) की पिटाई की थी। उसने अम्मी के मुंह पर तकिया रख दिया और उसके ऊपर बैठ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतका के भाई ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि शाहनवाज शादी के बाद से ही उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। वह 8 महीने तक अपने मायके में रही और आपसी सहमति के बाद वह अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी। मगर, 19 अगस्त की रात को पति ने रुखसार की हत्या कर दी। मगर, शाहनवाज ने उन्हें बताया कि बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई, जिसके बाद रुखसार को कब्रिस्तान में दफना दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने मसूरी थाने में हत्या (Murder of Wife) का मामला दर्ज कर आरोपी पति शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है।

Uncategorised

Golden Guys : 25 किलो सोना पहनकर तिरुमाला दर्शन को पहुंचा परिवार…! यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 24 अगस्त। Golden Guys : तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने वाले एक परिवार का एक वीडियो एक वायरल हो गया है। क्लिप में एक परिवार सोने के भारी आभूषण पहने नजर आ रहा है। कथित तौर पर, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उन्होंने 25 किलो सोना पहनकर भगवान के दर्शन किए। बता दें कि इतने सोने के साथ दर्शन करने वाले महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले गोल्डन गाइज के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर हैं। परिवार के साथ किए दर्शन एएनआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आंध्र प्रदेश में पुणे के भक्तों ने 25 किलो सोना पहनकर तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए। वीडियो में सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर अपने परिवार को साथ हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर ने सफेद बनियान और धोती के साथ गले में मोटी जंजीरें डाल रखी हैं और और सुनहरी साड़ी में एक महिला आभूषणों से लदी हुई दिखाई दे रही है। बड़ों के सामने एक बच्चा भी खड़ा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं वहीं, उनकी वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक एक्स यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इनकम टैक्स अब आप लोगों पर नजर रख रहा है। एक ने लिखा कि भगवान के सामने यह दिखावा क्यों। तिरूपति के दर्शन करने आती हैं हस्तियांआंध्र प्रदेश के तिरूपति जिले में स्थित यह मंदिर घने जंगल के बीच बसा हुआ है। इसे हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार, यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। सिर्फ धार्मिक ही नहीं, मंदिर का स्थापत्य महत्व भी है। यहां अक्सर प्रमुख हस्तियों का आना-जाना लगा रहता है। यहां देखिए Video